सस्ता 5जी वीवो मोबाइल हुआ लॉन्च, 8GB RAM के साथ आया Vivo Y35 5G Phone

Highlights

 

 

 

Vivo Y35 5G Launch: वीवो कंपनी ने आज टेक मंच पर अपना प्रोडक्ट पोर्टफोलियो बढ़ाते हुए एक और नया स्मार्टफोन पेश कर दिया है। कंपनी ने लो बजट 5जी सेगमेंट में Vivo Y35 5G को लॉन्च किया है जो एक मिडियोकर फोन कहा जा सकता है। हालांकि फिलहाल फोन को कंपनी ने चीन में उतारा गया है लेकिन आने वाले दिनों में भारत सहित अन्य देशों में भी एंट्री ले सकता है। वीवो वाई35 5जी में आपको 8GB RAM, MediaTek Dimensity 700 चिपसेट और 5,000mAh Battery जैसी स्पेसिफिकेशन्स देखने को मिलेंगे। फोन के बारे में फुल डिटेल्स आगे दी गई है।

Vivo Y35 5G का प्राइस

Vivo Y35 5G फोन तीन वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है। ये तीनों वेरिएंट 4GB RAM + 128GB Storage, 6GB RAM + 128GB Storage और 8GB RAM + 128GB Storage सपोर्ट करते हैं जिनका प्राइस क्रमश: 1199 युआन, 1399 युआन और 1499 युआन है। भारतीय करंसी अनुसार यह 14,000 रुपये, 16,500 रुपये और 17,500 रुपये के करीब है। चीन में Vivo Y35 5G को Black, Gold और Blue कलर में खरीदा जा सकता है।

Vivo Y35 5G की स्पेसिफिकेशन्स

वीवो वाई35 5जी फोन 1600 × 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.51 इंच की एचडी+ वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले सपोर्ट करता है। फोन की स्क्रीन एलसीडी पैनल पर बनी है जो 60हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट तथा 120हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट पर काम करती है। इस मोबाइल फोन की स्क्रीन में 269पीपीआई, 1500:1 कॉन्ट्रास्ट रेशियो और 70% एनटीएससी कलर गामुट जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। यह भी पढ़ें: iQOO 11 और iQOO 11 Pro हुआ लॉन्च, फीचर्स देख आप भी हो जाएंगे खुश

Vivo Y35 5G लेटेस्ट ओएस एंड्रॉयड 13 पर लॉन्च हुआ है जो ओरिजनओएस ओशियन के साथ मिलकर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इस मोबाइल फोन में आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ मीडियाटेक डिमेनसिटी 700 चिपसेट दिया गया है। वहीं ग्राफिक्स के लिए यह स्मार्टफोन माली जी57 जीपीयू सपोर्ट करता है। यह 5जी वीवो फोन 8GB LPDDR4X RAM और 128GB UFS 2.2 storage तकनीक पर काम करता है।

फोटोग्राफी के लिए वीवो वाई35 5जी फोन में डुअल रियर कैमरा दिया गया है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश से लैस एफ/2.2 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जो 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर के साथ मिलकर काम करता है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह स्मार्टफोन एफ/1.8 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। यह भी पढ़ें: आ रहे हैं Xiaomi 13 5G और Xiaomi 13 Pro, इस दिन लॉन्च होंगे ये शानदार स्मार्टफोन

Vivo Y35 5G डुअल सिम फोन है जो 4जी एलटीई पर भी काम करता है। सिक्योरिटी के लिए जहां मोबाइल फोन के साईड पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर इम्बेडेड पावर बटन दिया गया है वहीं पावर बैकअप के लिए यह वीवो मोबाइल 15वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 5,000एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है। इस वीवो स्मार्टफोन का डायमेंशन 164.05 × 75.60 × 8.15एमएम और वजन 186ग्राम है।