ICC T20 World Cup 2022 : पाकिस्तान पहुंचा फाइनल में, भारत और इंग्लैंड आज खेलेंगे सेमी-फाइनल, इन 8 ऐप्स में लाइव देखें मैच

ICC T20 World Cup 2022 में भारत के सभी मुकाबलों को देश में Disney+ Hotstar पर देखें जा सकते हैं।

Join Us icon
ICC T20 WC

ICC T20 World Cup 2022 में भारत आज दूसरे सेमी-फाइनल इंग्लैंड के साथ मैच खेलेगा। यह मैच आज दोपहर 1.30 मिनट पर शुरू होगा। इससे पहले बुधवार को पाकिस्तान ने पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हरा कर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। आज भारत और इंग्लैंड मैच में जो टीम जीतेगी वो पाकिस्तान के साथ फाइनल में भिड़ेगी। इससे पहले भारत और पाकिस्तान टी-20 के सुपर 12 राउंड में एक दूसरे के साथ भिंड़ चुके हैं। इस रोमांचक मुकाबले में विराट कोहली की शानदार बल्लेबाजी करते हुए भारत में शानदार जीत दिलवाई थी। आज हम आपको उन ऐप्स के बारे में जानकारी देंगे जहां आप ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सभी मुकाबले ऑनलाइन देख सकते हैं।

ICC T20 World Cup 2022 में भारत के सभी मुकाबलों को देश में Disney+ Hotstar पर देखें जा सकते हैं। वहीं अगर आप भारत से दूर हैं तो आपको भारत के मुकाबले देखने के लिए अलग प्लेटफॉर्म पर मैच लाइव देख सकते हैं। यहां हम आपको कुछ बेस्ट ऐप्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं, जिनमें आपको भारत के मुकाबले लाइव देख सकते हैं।

8 Best Apps to Watch ICC T20 World Cup 2022 India’s Matches

  • Disney Plus Hotstar
  • YuppTV
  • StarHub
  • ESPN+
  • Sky Sports
  • SuperSports
  • Willow TV
  • Kayo

इन ऐप्स में देखें इंडिया के मैच

Disney Plus Hotstar

disney-plus-hotstar

Disney Plus Hotstar भारत में काफी पॉपुलर ऐप है। टी 20 वर्ल्ड कप में भारत के सभी मुकाबले इसी ऐप में देखें जा सकते हैं। क्रिकेट मैच देखने के लिए Disney Plus Hotstar का सब्सक्रिप्शन होना ज़रूरी है। डिज़्नी प्लस हॉटस्टार के सब्सक्रिप्शन 299 रुपये से शुरू होते हैं। इसके साथ ही भारत में कई सारे टेलीकॉल प्लान के साथ डिज्नी प्लस हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलते हैं। Disney Plus Hotstar पर मैच को एंड्रॉयड, आईफोन, लैपटॉप और स्मार्ट टीवी में आसानी से एक्सेस किया जा सकता है।

Disney Plus Hotstar को एंड्रॉयड और iOS डिवाइस पर यहां से डाउनलोड करें।

Yupp TV

yupp-tv

Yupp TV पर भी T20 World Cup 2022 में भारत के मुकाबले देखें जा सकते हैं। हालांकि इस ऐप पर भारत के मुकाबले यूरोप, साउथ एशिया, साउथ अमेरिका, हॉन्गकॉन्क और मलेशिया में देखे जा सकते हैं। हालांकि आप दूसरे देश में रहते हैं तो भी लैपटॉप या टीवी में मैच लाइव देख सकते हैं। Yupp TV का मंथली सब्सक्रिप्शन 49 रुपये से शुरू होता है। यह ऐप Android और iOS दोनों प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है।

Yupp TV को एंड्रॉयड और iOS डिवाइस पर यहां से डाउनलोड करें।

StarHub

starhub

StarHub पर T20 World Cup 2022 के मैच सिंगापुर के यूजर्स लाइव देख सकते हैं। अगर आप भारत से दूर हैं तो आप इस टूर्नामेंट को लाइव देख सकते हैं। StarHub के पास डिजिटल के साथ-साथ टीवी पर लाइव प्रसारण के अधिकार भी हैं। StarHub पर मैच देखने के लिए आपके पास इस प्लेटफॉर्म का Sports+ सब्सक्रिप्शन 24.99 डॉलर (करीब 2,000 रुपये) प्रति माह है। StarHub ऐप पर मैच स्मार्टफोन, लैपटॉप औ टीवी पर देखा जा सकता है।

StarHub को एंड्रॉयड और iOS डिवाइस पर यहां से डाउनलोड करें।

Sky Sports

skysports

United Kingdom (UK) में रहने वाले इंडियन क्रिकेट फैन Sky Sports ऐप पर मैच लाइव देख सकते हैं। Sky Sports पर मैच लाइव देखने के लिए यूजर्स के पास Sky Sports Cricket का सब्सक्रिप्शन होना चाहिए। इस सब्सक्रिप्शन की कीमत 14 यूरो (करीब 1,287 रुपये) प्रतिमाह है। Sky Sports Cricket को वेबसाइट पर भी देखा जा सकता है।

Sky Sports को एंड्रॉयड और iOS डिवाइस पर यहां से डाउनलोड करें।

Willow TV

willow

Willow TV ऐप पर अमेरिका और कनाडा में रहने वाले यूजर्स T20 World Cup के मैच लाइव देख सकते हैं। Willow के पास आईसीसी टी 20 वर्ल्ड कप के मैच के डिजिटल और टीवी प्रसारण के अधिकार हैं। Willow पर मैच देखने के लिए सब्सक्रिप्शन की जरूरत होगी। इस सब्सक्रिप्शन की कीमत 9.99 डॉलर (करीब 762 रुपये) प्रतिमाह है।

Willow TV को एंड्रॉयड और iOS डिवाइस पर यहां से डाउनलोड करें।

ESPN+

espn-plus

ESPN+ ऐप पर भी USA में ICC T20 World Cup 2022 के मुकाबले लाइव देखें जा सकते हैं। ESPN+ का सब्सक्रिप्शन 6.99 डॉलर (करीब 575 रुपये) से शुरू होते हैं। T20 World Cup के मैच फोन, लैपटॉप और टीवी पर लाइव देखने के लिए ESPN+ ऐप देख सकते हैं।

ESPN+ को एंड्रॉयड और iOS डिवाइस पर यहां से डाउनलोड करें।

Kayo

kayo

ICC T20 World Cup 2022 के टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे हैं। अगर आप ऑस्ट्रेलिया में हैं तो Kayo पर मैच लाइव देख सकते हैं। कायो ऐप का सब्सक्रिप्शन 25 डॉलर (करीब 1,227 रुपये) प्रतिमाह से शुरू होता है। कायो ऐप पर लाइव मैच के साथ-साथ हाइलाइट भी देखे जा सकते हैं।

Kayo को एंड्रॉयड और iOS डिवाइस पर यहां से डाउनलोड करें।

SuperSports

supersports

SuperSports ऐप पर T20 World Cup 2022 के मैच Africa के यूजर्स देख सकते हैं। इस ऐप को अब तक 10 मिलियन यूजर्स डाउनलोड कर सकते हैं। ऐप पर टी20 वर्ल्ड कप के सभी मैच लाइव देख सकते हैं। SuperSports ऐप की सबसे अच्छी बात यह है कि इसके लिए आपको किसी तरह के सब्सक्रिप्शन की जरूरत नहीं है।

SuperSports को एंड्रॉयड और iOS डिवाइस पर यहां से डाउनलोड करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here