7,000mAh battery वाला फोन! देखें कौन लाया यह चलता फिरता पावरहाउस और क्या है फोन का नाम

Join Us icon
7000 mah battery phone Huawei Nova Y91 features and specifications
Highlights

  • फुल चार्ज में लगातार 29 घंटे वीडियो चल सकती है।
  • फोन का नाम Huawei Nova Y91 है।
  • यह इंटरनेशनल मार्केट में बिकेगा।

Huawei ब्रांड अब भारतीय मोबाइल बाजार में एक्टिव नहीं है लेकिन ग्लोबल मार्केट में इसके प्रीमियम फोन काफी पसंद किए जाते है। इस कंपनी ने एक नया स्मार्टफोन इंटरनेशनल मार्केट में लॉन्च किया है जो 7,000mAh battery के साथ आया है। इसका नाम Huawei Nova Y91 है और अपनी बड़ी बैटरी की बदौलत है टेक जगत की सुर्खियां बटोर रहा है। आगे आप हुवावे नोवा वाई91 की डिटेल्स पढ़ सकते हैं।

7,000एमएएच बैटरी

Huawei Nova Y91 स्मार्टफोन की प्रमुख यूएसपी की इसकी पावरफुल बैटरी है। कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज करने के लिए इस मोबाइल फोन पर लगातार 29 घंटे तक वीडियो देखी जा सकती है, यानी एक दिन से भी ज्यादा। कंपनी से इसे सेफ और सिक्योर भी बताया है। वहीं बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए इस फोन को 22.5W HUAWEI SuperCharge तकनीक से भी लैस किया गया है।

फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स

  • डिस्प्ले – Huawei Nova Y91 में 2376 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.95 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले दी गई है। यह स्क्रीन एलसीडी पैनल पर बनी है जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट तथा 270हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट पर काम करती है।
  • प्रोसेसर – हुवावे नोवा वाई91 को क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट पर लॉन्च किया गया है। इस फोन में 8जीबी रैम मैमोरी दी गई है जिसके साथ 128जीबी स्टोरेज व 256जीबी स्टोरेज मिलती है।
  • कैमरा – फोन के बैक पैनल पर दो कैमरा सेंसर मौजूद हैं जिनमें 50 मेगापिक्सल प्राइमरी लेंस तथा 2 मेगापिक्सल डेफ्थ सेंसर दिया गया है। हुवावे फोन के फ्रंट पैनल पर 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है।
  • कनेक्टिविटी – यह एक 4जी फोन है जिसमें डुअल सिम, वाईफाई, ब्लूटूथ 5.0 और जीपीएस सहित यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है।
  • सिक्योरिटी – Huawei Nova Y91 के साईड पैनल पर लगे पावर बटन में ही फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। इसके साथ ही यह मोबाइल फेस अनलॉक फीचर भी सपोर्ट करता है।

7000 mah battery phone Huawei Nova Y91 features and specifications

फोन प्राइस

Huawei Nova Y91 कंपनी की ओर से ऑफिशियल कर दिया गया है लेकिन फिलहाल इसकी कीमत पर से पर्दा नहीं उठाया गया है। कीमत को छोड़कर अन्य सभी डिटेल्स ब्रांड वेबसाइट पर सार्वजनिक की जा चुकी है। यह मोबाइल अलग अलग देशों में अलग-अलग प्राइस पर उपलब्ध होगा। जैसा कि हमने पहले ही बताया है हुवावे फोन इंडिया में नहीं बिकेगा। इंडियन करंसी अनुसार इसकी कीमत 20 हजार से 25 हजार के बीच हो सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here