700 रुपये में बटन वाला फोन चाहिए? यहां देखें मार्केट में मौजूद 5 बेस्ट ऑप्शन्स

Join Us icon
700 rupee me button wala phone
Highlights

  • बटन वाले फोन बुजुर्गों और मेहनत मजदूरी करने वालों के काम आते हैं।
  • आगे बताए गए सभी मोबाइल फोंस की कीमत 700 रुपये से कम हैं।
  • ये फोन जरूरी फीचर्स, मजबूत बाॅडी और लंबी बैटरी लाइफ देते हैं।

बटन वाला फोन आज भी लोगों की डिमांड में है। बेशक इंडिया में 5G नेटवर्क अपने पैर पसार रहा है लेकिन फिर भी देश की बड़ी आबादी ऐसी है जो बटन वाले बेसिक मोबाइल फोन चलाना पसंद करती है। घर के बड़े-बुजुर्ग सिर्फ काॅलिंग के लिए फोन यूज़ करते हैं तथा मेहनत मजदूरी करने वाले भाई भी टच स्क्रीन वाला मोबाइल चलाने से परहेज करते हैं। ऐसे लोगों के लिए कीपैड वाला फोन बेस्ट ऑप्शन होता है। ये फोन जरूरी फीचर्स, साॅलिड बिल्ड क्वॉलिटी और लंबा बैटरी बैकअप देने की क्षमता रखते हैं जिन्हें बार-बार चार्ज भी नहीं करना पड़ता है। अगर आप या आपकी जानकारी में कोई व्यक्ति नया बटन वाला फोन खरीदना चाह रहा है तो आगे हमनें मार्केट में मौजूद 5 ऐसे मोबाइल्स की डिटेल दी है जो 700 रुपये से भी कम प्राइस पर परचेज किए जा सकते हैं।

700 रुपये में बटन वाले फोन:

  • IKALL K100
  • Snexian Rock 310
  • Vox V12 Multimedia Mobile
  • MTR PEAR P310
  • Snexian GURU 310
  • IKALL K100

    प्राइस : 699/-

    700 रुपये से कम कीमत वाले बेसिक मोबाइल फोन की लिस्ट में यह पहला नाम भारतीय टेक ब्रांड आईकाॅल का आता है। यह कंपनी कई फीचर फोन बाजार में उतार चुकी हैं और इन्हीं में से एक मेड इन इंडिया मोबाइल IKALL K100 भी है। यह बटन वाला फोन सिर्फ 699 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है। इसके फीचर्स की बात करें तो IKALL K100 में 128 x 160 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 1.8 इंच स्क्रीन दी गई है। डिस्प्ले के नीचे टी9 कीपैड मौजूद है।

    700 rupee me button wala phone

    IKALL K100 एक डुअल सिम फोन है जिसमें 32एमबी रैम और 64एमबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसमें 8जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड भी लगाया जा सकता है। आईकाॅल के100 में एफएम रेडियो और म्यूजिक प्लेयर भी दिया गया है जिसे स्पीकर के साथ ही 3.5एमएम जैक में भी सुना जा सकता है। यह फोन 1,000एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है जो लंबा बैकअप देने में सक्षम है। इस फोन में ब्यूटूथ भी मिल जाती है।

    Snexian Rock 310

    प्राइस : 699/-

    यह बटन वाला फोन भी मार्केट में 699 रुपये की कीमत पर बिक रहा है जो 2जी नेटवर्क पर काम करता है। इस फोन की खासियत है कि इसमें 0.3 मेगापिक्सल का रियर कैमरा भी मिल जाता है। इस फोन का कैमरा सेटअप भी यूनिक है जो एक लार्ज रिंग के बीच में मौजूद है तथा लेंस के चारों ओर स्पीकर दिया गया है। फोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें 1.77 इंच की डिस्प्ले दी गई है जिसके नीचे बटन वाली कीपैड मौजूद है।

    700 rupee me button wala phone

    Snexian Rock 310 में 16एमबी रैम मैमोरी दी गई है जो सिंबियन 9.1 ओएस के साथ मिलकर काम करती है। पावर बैकअप के लिए यह फीचर फोन 1,000एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है जो एक बार फुल चार्ज होने के बाद कई दिनों तक साथ निभाती है। Snexian Rock 310 में वायरलेस एफएम रेडियो भी मिलता है। इसके साथ ही यह बटन वाला फोन 3.5एमएम जैक, एमपी3 प्लेयर जैसे फीचर्स से भी लैस है। फोन में अलग से चार्ज लाईट भी दी गई है।

    Vox V12 Multimedia Mobile

    प्राइस : 699/-

    कंपनी ने फोन के नाम से ही दर्शा दिया है कि यह बटन वाला फोन मल्टीमीडिया फंक्शन भी हैंडल कर सकता है। इन्हीं फीचर्स की बात पहले करें तो फोन में 0.3 मेगापिक्सल डिजीटल ए कैमरा दिया गया है जो बैक पैनल पर मौजूद है। इस फोन में एमपी3 प्लेयर और एफएम रेडियो जैसे विकल्प भी मिलते हैं जिनमें एफएम रेडियो वायरलेस तरीके से भी चलाया जा सकता है। कंपनी ने अपने मोबाइल को 3.5एमएम जैक से भी लैस किया है।

    700 rupee me button wala phone

    Vox V12 Multimedia Mobile की कीमत भी 699 रुपये है। यह डुअल सिम सपोर्ट करता है तथा दोनों में ही 2जी नेटवर्क पकड़ता है। फोन में 64एमबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ ही 8जीबी का माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट भी मौजूद है। यह बटन वाला फोन 800एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है जो तगड़ा बैकअप दे सकती है। Vox V12 Multimedia Mobile में टाॅर्च लाईट भी दी गई है। यह फीचर फोन 1.8 इंच की डिस्प्ले के साथ मार्केट में लाया गया है।

    MTR PEAR P310

    प्राइस : 699/-

    यह बटन वाला फोन भी इंडियन मार्केट में 699 रुपये की कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध है। इस मोबाइल की मुख्य यूएसपी इसकी बड़ी 1,100एमएएच बैटरी है जो एक बार फुल चार्ज करने के बाद कई दिनों तक अपना काम करती रहती है। यह कीपैड वाला फोन एंडराॅयड 8.1 ओएस पर काम करता है। इसमें 32एमपी की रैम मैमोरी और 32एमबी की ही इंटरनल स्टोरेज दी गई है। यह बेसिक फोन 2जी नेटवर्क पर काम करता है।

    700 rupee me button wala phone

    MTR PEAR P310 डुअल सिम सपोर्ट करता है। इस फोन में 1.8 इंच की स्क्रीन दी गई है जिसके नीचे टी9 कीपैड मौजूद है। यह बटन वाला फोन कई भारतीय भाषाएं सपोर्ट करता है तथा यूजर अपने हिसाब से फोन लैंग्वेज को अपनी क्षेत्रिय भाषा में बदल सकते हैं। MTR PEAR P310 में रियर कैमरा सेंसर, एमपी3 प्लेयर, 3.5एमएम जैक और टार्च लाईट भी मिलती है।

    Snexian GURU 310

    प्राइस : 699/-

    नाम से यह फोन सैमसंग गुरु मोबाइल की याद दिलाता है और फीचर्स देखें तो सिर्फ 699 रुपये में यह कुछ कम भी नहीं है। Snexian GURU 310 में 240 x 320 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 1.8 इंच की डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन के नीचे अल्फान्यूमैरिकल कीपैड मौजूद है। इस फोन में 32एमबी रैम और 32एमबी रोम दी गई है जो सिंबियन ओएस के साथ मिलकर काम करती है। इस बटन वाले फोन में एक साथ दो सिम कार्ड का इस्तेमाल किया जा सकता है।

    700 rupee me button wala phone

    Snexian GURU 310 फोटोग्राफी के मामले में उपर वाले ऑप्शन्स से थोड़ा आगे निकलता है। इसमें 1.3 मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेंसर दिया गया है जो बाकियों से बेहतर है। वहीं यह बेसिक मोबाइल फोन 1,000एमएएच बैटरी भी सपोर्ट करता है जो लंबा बैकअप देने में सक्षम है। इस फोन में 3.5एमएम जैक, टाॅर्च लाईट व लाउड स्पीकर जैसे फीचर्स भी मिल जाते हैं।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here