Samsung Galaxy M34 5G फोन 7 जुलाई को होगा इंडिया में लॉन्च, मिलेगा 50MP कैमरा और 6,000mAh बैटरी

Join Us icon
Highlights

  • इस 5जी फोन की सेल अमेजन इंडिया पर होगी।
  • प्राइस व ऑफर्स की घोषणा 7 जुलाई को होगी।
  • फोन कैमरा OIS और No Shake मोड से लैस होगा।

सैमसंग भारतीय बाजार में अपना प्रोडक्ट पोर्टफोलियो बढ़ाने जा रही है। कंपनी ने घोषणा कर दी है कि वह आने वाली 7 जुलाई को अपना नया स्मार्टफोन Samsung Galaxy M34 5G इंडिया में लॉन्च कर देगी। इस फोन में मिलने वाले फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी आप आगे पढ़ सकते हैं।

Samsung Galaxy M34 5G लॉन्च डिटेल

सैमसंग गैलेक्सी एम34 5जी फोन 7 जुलाई को इंडिया में लॉन्च होगा। इस फोन का प्रोडक्ट पेज ई-कॉमर्स साइट अमेज़न पर लाईव कर दिया गया है जहां फोन की फोटोज़ सहित इसके कई अहम फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी दे दी गई है। यह एक सॉफ्ट लॉन्च होगा तथा फोन प्राइस, सेल व ऑफर्स की जानकारी इसी दिन दोपहर 12 बजे दी जाएगी। ऑनलाईन मार्केट में गैलेक्सी एम34 5जी की सेल इस शॉपिंग साइट पर होगी।

Samsung Galaxy M34 5G स्पेसिफिकेशन्स

  • 6.46″ 120Hz display
  • 50MP Rear Camera
  • 6,000mAh Battery
  • स्क्रीन: सैमसंग गैलेक्सी एम34 5जी फोन 6.46 इंच की बड़ी वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले पर लॉन्च किया जाएगा। यह स्क्रीन सुपर एमोलेड पैनल पर बनी होगी जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करेगी।

    कैमरा: फोटोग्राफी के लिए इस सैमसंग फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। कंपनी ने साफ कर दिया है कि इनमें प्राइमरी सेंसर 50 मेगापिक्सल का होगा जो ओआईएस फीचर से लैस होगा तथा नो शेक कैमरा जैसे मोड भी मिलेंगे।

    बैटरी: Samsung Galaxy M34 5G में पावर बैकअप के लिए तगड़ी बैटरी देखने को मिलेगी। कंपनी ने बताया है कि यह फोन 6,000एमएएच बैटरी सपोर्ट करेगा जो 2 दिन का बैकअप देने में सक्षम होगी। फिलहाल फास्ट चार्जिंग तकनीक की जानकारी सामने नहीं आई है।

    Samsung Galaxy M34 5G लीक्ड डिटेल्स

    फोन की उपरोक्त स्पेसिफिकेशन्स तो कंपनी द्वारा कंफर्म की जा चुकी है लेकिन फोन के प्रोसेसर को लेकर अभी भी गहमागहमी का माहौल है। कुछ लीक्स में दावा किया जा रहा है कि सैमसंग अपने इस नए 5जी फोन को मीडियाटेक ​डाइमेंसिटी 1080 आक्टाकोर प्रोसेसर से लैस कर बाजार में उतारेगी। वहीं फोन के फ्रंट कैमरा को लेकर चर्चा कि गैलेक्सी एम34 5जी में 13 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here