6GB RAM के साथ सामने आया Samsung Galaxy A34​ 5G, जल्द होगा मार्केट में लॉन्च

Join Us icon
Samsung Galaxy A34​ listed on geekbench with 6gb ram and dimensity 1080
Highlights

  • Samsung Galaxy A34 5G बेंचमार्किंग साइट गीकबेंच पर लिस्ट हुआ है।
  • यह मोबाइल फोन जनवरी 2023 में लॉन्च किया जा सकता है।
  • गैलेक्सी ए34 में डिमेनसिटी 1080 5जी चिपसेट देखने को मिल सकता है।

Samsung Galaxy A34​ 5G पिछले दो महीने से टेक जगत की सुर्खियों में छाया हुआ है। कुछ समय पहले इस स्मार्टफोन की रेंडर ईमेज इंटरनेट पर वायरल हुई थी, जिनमें मोबाइल की लुक और डिजाईन का खुलासा हुआ था। वहीं अब यह सैमसंग फोन बेंचमार्किंग साइट गीकबेंच पर भी लिस्ट हो गया है। इस सर्टिफिकेशन से बाजार मे आने से पहले ही सैमसंग गैलेक्सी ए34 स्मार्टफोन की कई अहम स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स का खुलासा हो गया है।

Samsung Galaxy A34​ listed on geekbench with 6gb ram and dimensity 1080

सैमसंग गैलेक्सी ए34 स्मार्टफोन चीनी बेंचमार्किंग साइट गीकबेंच पर SM-A346N मॉडल नंबर के साथ स्पॉट हुआ है। इस सर्टिफिकेशन में एक ओर जहां फोन की कई स्पेसिफिकेशन्स सामने आ गई है वहीं साथ ही यह भी साफ हो गया है कि यह गैलेक्सी मोबाइल बेहद जल्द मार्केट में लॉन्च हो सकता है। गीकबेंच पर Galaxy A34 को सिंगल-कोर में 778 स्कोर और मल्टी-कोर में 2332 स्कोर प्राप्त हुआ है। यह भी पढ़ें: Jio 5G को लेकर Mukesh Ambani का बड़ा ऐलान! साल 2023 होगा मोबाइल यूजर्स के लिए बेहद खास, जानें कैसे

Samsung Galaxy A34​ 5G की स्पेसिफिकेशन्स

सैमसंग गैलेक्सी ए34 5जी स्मार्टफोन को गीकबेंच पर लेटेस्ट एंडरॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम एंडरॉयड 13 से लैस बताया गया है। वहीं लिस्टिंग के मुताबिक यह मोबाइल फोन मार्केट में मीडियाटेक डिमेनसिटी 1080 चिपसेट पर लॉन्च होगा। गीकबेंच पर फोन का 6जीबी रैम वेरिएंट सामने आ गया है। लेकिन कंपनी अपने मोबाइल को मार्केट में एक से अधिक मैमोरी वेरिएंट्स में लॉन्च करेगी। इनमें 8जीबी रैम भी देखने को मिल सकती है।

Samsung Galaxy A34​ listed on geekbench with 6gb ram and dimensity 1080

फोन से जुड़े अन्य लीक्स की बात करें तो यह स्मार्टफोन 6.5 इंच​ ​की वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले पर लॉन्च किया जा सकता है। इस फोन का आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 हो सकता है। फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा देखने को मिलेगा जिसमें प्राइमरी सेंसर के साथ एक अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और एक मैक्रो सेंसर शामिल हो सकता है। वहीं पावर बैकअप के लिए Samsung Galaxy A34​ में 5,000एमएएच बैटरी दी जा सकती है जो 25वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here