Vivo S15e की फुल स्पेसिफिकेशन्स लॉन्च से पहले ही हुई लीक! 25 अप्रैल को होगी इस नए वीवो मोबाइल की एंट्री

Join Us icon
66W fast charging Vivo S15e launch date 25 april price specs leaked

Vivo ने हाल ही में खुलासा किया था कि कंपनी आने वाली 25 अप्रैल को टेक मंच पर अपना नया स्मार्टफोन Vivo S15e लॉन्च करने वाली है। इस दिन यह फोन चीनी बाजार में एंट्री लेगा जो बाद में अन्य बाजारों में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। वीवो की ओर से हालांकि अभी तक इस मोबाइल फोन की स्पेसिफिकेशन्स पर्दे में ही रखी गई है लेकिन एक नए लीक में 25 अप्रैल को Vivo S15e लॉन्च होने से पहले ही इसकी सभी स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी सामने आ गई है।

Vivo S15e की स्पेसिफिकेशन्स

वीवो मोबाइल फोन को लेकर बताया गया है कि इसे 1080 x 2400 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.4 इंच की फुलएचडी+ वॉटरड्रॉप नॉच डिसप्ले पर लॉन्च किया जाएगा। लीक के अनुसार फोन की स्क्रीन एमोलेड पैनल पन बनी होगी तथा 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करेगी। वहीं साथ ही वीवो एस15ई स्मार्टफोन की स्क्रीन को 409पीपीआई से लैस भी बताया गया है। लीक की मानें तो यह स्मार्टफोन इन-डिसप्ले फिंगर​प्रिंट सेंसर तकनीक से लैस होगा

66W fast charging Vivo S15e launch date 25 april price specs leaked

Vivo S15e को लेकर बताया गया है कि यह मोबाइल फोन लेटेस्ट एंडरॉयड 12 पर लॉन्च होगा तथा ओरिजन ओएस के साथ मिलकर काम करेगा। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इस वीवो मोबाइल में सैमसंग का एक्सनॉस 1080 चिपसेट दिए जाने की बात सामने आई है। लीक के मुताबिक वीवो एस15ई स्मार्टफोन LPDDR4x RAM और UFS 3.1 storage तकनीक पर काम करेगा जिसमें 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी तथा 256 जीबी स्टोरेज दी जाएगी।

यह भी पढ़ें : Vivo T सीरीज के दो स्मार्टफोन भारत में जल्द होंगे लॉन्च, 25,000 रुपये से कम होगी कीमत

फोटोग्राफी के लिए वीवो एस15ई स्मार्टफोन ​में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। लीक के अनुसार फोन के बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर मौजूद रहेगा जिसके साथ 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस तथा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस भी शामिल रहेगा। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Vivo S15e को 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा से लैस कर लॉन्च किया जा सकता है।

66W fast charging Vivo S15e launch date 25 april price specs leaked

Vivo S15e को लेकर बताया जा रहा है कि यह मोबाइल फोन इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट करेगा तथा साथ में फेस अनलॉक फीचर भी दिया जाएगा। इसी तरह पावर बैकअप के लिए इस स्मार्टफोन में 4,700एमएएच बैटरी दिए जाने की बात सामने आई है जो 66वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक सपोर्ट करेगी। लीक की मानें तो यह फोन Peach, Blue और Black कलर में लॉन्च होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here