64MP Selfie Camera के साथ लॉन्च हुआ यह धाकड़ फोन, फोटोग्राफी के मामले में करेगा सबकी छुट्टी

Join Us icon
64MP Vlog Camera phone Honor 60 SE 5G launched with 8GB RAM MediaTek Dimensity 9000 SoC

HONOR ने कुछ समय पहले अपनी होम मार्केट चीन में ऑनर 60 सीरीज़ को पेश किया था। इस सीरीज़ के तहत Honor 60 और Honor 60 Pro स्मार्टफोन लॉन्च किए गए थे जो फिलहाल चीन में सेल के लिए उपलब्ध हैं। वहीं आज कंपनी ने इस सीरीज़ में एक और मोबाइल फोन जोड़ते हुए नया Honor 60 SE 5G Phone भी लॉन्च कर दिया है। ऑनर 60 एसई 5जी फोन भी अभी चीनी बाजार में ही उतारा गया है जो 8GB RAM, MediaTek Dimensity 9000 SoC और 64MP Selfie Camera की पावर से लैस है।

Honor 60 SE 5G का कैमरा

ऑनर 60 एसई 5जी फोन की सबसे बड़ी खासियत इस फोन का कैमरा सेग्मेंट है। रिपोर्ट के अनुसार ऑनर ने अपने इस फोन को 64 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरा से लैस कर बाजार में उतारा है। कंपनी ने इसे 64MP Vlog Camera का नाम दिया है जो फ्रंट पैनल पर स्क्रीन के उपरी ओर ठीक बीच में बनी पंच-होल में फिट किया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के साथ ही इसमें हाई क्वॉलिटी में वीडियोज़ भी बनाई जा सकती है। यह भी पढ़ें : Samsung ला रही है एक और सस्ता स्मार्टफोन Galaxy A13 4G, सर्टिफिकेशन्स साइट पर हुआ लिस्ट

रियर कैमरा सेटअप की बात करें तो Honor 60 SE 5G के बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इस सेटअप में एलईडी फ्लैश के साथ 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही ऑनर 60 एसई 5जी फोन 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का थर्ड रियर सेंसर सपोर्ट करता है। फोटो देखकर आप भी समझ सकते हैं कि इस फोन में ऑनर ने अपने रियर कैमरा सेटअप का डिजाईन Apple iPhone 13 Pro Max के रियर कैमरा सेटअप जैसा रखा है।

64MP Vlog Camera phone Honor 60 SE 5G launched with 8GB RAM MediaTek Dimensity 9000 SoC

Honor 60 SE 5G की स्पेसिफिकेशन्स

Honor 60 SE 5G फोन में 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करने वाली फुलएचडी+ डिसप्ले दी गई है। इस स्क्रीन का साईज़ अभी सामने नहीं आया है। वहीं एंडरॉयड आधारित मैजिक यूआई 5.0 पर काम करने वाले इस स्मार्टफोन में आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ मीडियाटेक डिमेनसिटी 9000 चिपसेट दिया गया है। यह मोबाइल फोन 66वॉट फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी से लैस है। यह भी पढ़ें : OnePlus Nord CE 2 स्मार्टफोन में 64MP ट्रिपल रियर कैमरा और 16MP फ्रंट कैमरा मिलेगा, लॉन्च से पहले जाने खूबियां

ऑनर 60 एसई 5जी फोन ने चीन में दो वेरिएंट्स में एंट्री ली है। फोन का बेस वेरिएंट 8 जीबी रैम मैमोरी के साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है तथा दूसरे वेरिएंट में 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है। कीमत की बात करें तो Honor 60 SE 5G के 8GB RAM + 128GB storage का प्राइस 2,199 yuan (तकरीबन 25,700 रुपये) 8GB RAM + 256GB storage की कीमत 2,499 yuan यानी 29,000 रुपये के करीब है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here