64MP कैमरा, 5000mAh बैटरी और शानदार डिजाइन के साथ चीन में लॉन्च हुआ Realme 11, यहां जानें सभी खूबियां

Join Us icon
Highlights

  • Realme 11 सीरीज के तीन मॉडल चीन में लॉन्च हुए।
  • Realme 11 को मीडियाटेक Dimensity 6020 के साथ लॉन्च किया गया है।
  • रियलमी का यह फोन 12GB तक रैम सपोर्ट के साथ पेश किया गया है।

रियलमी 11 सीरीज को आखिरकार आधिकारिक तौर पर चीन में लॉन्च कर दिया गया है। इस लाइनअप में तीन मॉडल हैं रियलमी 11, रियलमी 11 प्रो और रियलमी 11 प्रो+ को लाया गया है। इस आर्टिकल में हम आपको वैनिला वेरिएंट Realme 11 के बारे में पूरी जानकारी देंगे। यह फोन 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ कर्व्ड एमोलेड डिसप्ले और मीडियाटेक डाइमेंसिटी प्रोसेसर से लैस है।

Realme 11 की कीमत

  • 19000 रुपये की शुरुआती कीमत में चीन में लॉन्च
  • 256GB स्टोरेज के साथ मिलता है 8GB और 12GB रैम का ऑप्शन

Realme 11 स्मार्टफोन को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। रियलमी के इस फोन का पहला वेरिएंट 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ RMB 1,599 (करीब 19,000 रुपये) की कीमत में पेश किया गया है। वहीं दूसरा वेरिएंट 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ RMB 1,799 (करीब 21,400 रुपये) की कीमत में पेश किया गया है।

Realme 11 स्पेसिफिकेशन्स

डिसप्ले : Realme 11 स्मार्टफोन में 6.43-इंच का FHD+ Samsung sAMOLED डिसप्ले पैनल मिलता है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz, टच सैंपलिंग रेट 180Hz है। इसके साथ ही इस फोन की डिस्प्ले का कलर गौमट DCI-P3 और मैक्सिमम ब्राइटनेस 1000 निट्स तक है। यह फोन पंच होल कटआउट, स्लिम बैजल डिजाइन के साथ आता है।

प्रोसेसर : रिलयमी के लेटेस्ट स्मार्टफोन के प्रोसेसर की बात करें तो इसमें MediaTek Dimensity 6020 चिपसेट दिया है। इसके साथ ही फोन में ग्राफिक्स के लिए Mali-G57 GPU का सपोर्ट दिया गया है।

रैम और स्टोरेज : रियलमी का यह फोन 256 GB स्टोरेज वाले दो वेरिएंट में आता है। फोन में 8GB रैम और 12GB रैम का सपोर्ट मिलता है। इसके साथ ही माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए यूजर्स फोन की स्टोरेज को बढ़ा सकते हैं।

ऑपरेटिंग सिस्टम : Realme 11 स्मार्टफोन के ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो फोन Android 13 पर आधारित Realme UI 4.0 कस्टम स्किन पर रन करता है।

कैमरा : Realme 11 स्मार्टफोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है। फोन के बैक पैनल में सर्कूलर कैमरा मॉड्यूल दिया गया है। फोन का प्राइमरी कैमरा 64MP का है, जिसके साथ 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।

बैटरी : रियलमी के लेटेस्ट स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है। िसके साथ ही फोन में 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

कनेक्टिविटी : इस फोन में कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने 5G, 4G LTE, Bluetooth, GPS, और USB Type-C पोर्ट दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here