6,000mAh बैटरी और 16GB RAM की पावर वाला Samsung Galaxy M33 5G फोन, 2 अप्रैल को होगा इंडिया में लॉन्च

Join Us icon
Samsung Galaxy M33 5G India Price rs 21999 Revealed before 2 April launch

Samsung की गैलेक्सी एम सीरीज़ का एक स्मार्टफोन लंबे समय से टेक जगत की सुर्खियां बटोर रहा है जो Samsung Galaxy M33 5G नाम के साथ बाजार में लाया जाएगा। बीते कुछ दिनों में इस मोबाइल फोन के कई लीक्स सामने आए हैं जिनमें गैलेक्सी एम33 5जी फोन के कई फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा हुआ है। वहीं अब कंपनी की ओर से ऑफिशियली बता दिया गया है कि Samsung Galaxy M33 5G Phone आने वाली 2 अप्रैल को इंडिया में लॉन्च कर दिया जाएगा।

Samsung Galaxy M33 5G के इंडिया लॉन्च की जानकारी ई-कॉमर्स साइट अमेज़न के जरिये सामने आई है। इस शॉपिंग साइट पर सैमसंग गैलेक्सी एम33 5जी का प्रोडक्ट पेज बनाया गया है जहां फोन को पिछले कुछ दिनों से टीज़ किया जा रहा है। नई अपडेट में अब इस पेज पर गैलेक्सी स्मार्टफोन की लॉन्च डेट व टाईम का खुलासा भी कर दिया गया है। Samsung Galaxy M33 5G 2 अप्रैल की दोपहर 12 बजे भारतीय बाजार में अनविल कर दिया जाएगा।

Samsung Galaxy M33 5G

अमेज़न इंडिया में एक ओर जहां सैमसंग गैलेक्सी एम33 5जी फोन की लॉन्च डेट बता दी गई है वहीं साथ ही इस प्रोडक्ट पेज पर फोन की कई अहम स्पेसिफिकेशन्स का भी खुलासा हो गया है। फोन में 16.72सीएम वाली फुलएचडी+ डिसप्ले दी जाएगी जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करेगा तथा कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास से प्रोटेक्टेड रहेगी। यह सैमसंग स्मार्टफोन 6,000एमएएच की बड़ी और पावरफुल बैटरी पर लॉन्च किया जाएगा।

6000mah battery phone Samsung Galaxy M33 5G 2 April India Launch

Samsung Galaxy M33 5G स्मार्टफोन इंडिया में 6 जीबी रैम और 8 जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च होगा जिसके साथ ही इस स्मार्टफोन को 8जीबी रैम प्लस फीचर से भी लैस किया जाएगा। प्रोडक्ट पेज के जरिये खुलासा हुआ है कि यह मोबाइल फोन 16जीबी रैम की परफॉर्मेंग देने में सक्षम होगा। इसके साथ ही गैलेक्सी एम33 5जी फोन में 128 जीबी तक की इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये बढ़ाया भी जा सकेगा।

6000mah battery phone Samsung Galaxy M33 5G 2 April India Launch

सैमसंग गैलेक्सी एम33 5जी फोन में 5नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स तकनीक पर बना चिपसेट दिया जाएगा। हालांकि यह चिपसेट कौन सा होगा इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। लीक्स की मानें तो यह सैमसंग फोन एक्सनॉस 1280 चिपसेट पर ही इंडिया में लॉन्च होगा। वहीं प्रोसेसिंग के लिए यह स्मार्टफोन 2.4गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर पर रन करेगा। इसके साथ ही इस गैलेक्सी मोबाइल को पावर कूल टेक्नोलॉजी से भी लैस किया जाएगा।

यह हो सकती है कैमरे की पावर

फोन के कैमरा डिपार्टमेंट की जानकारी अभी फिलहाल लीक के जरिये ही सामने आई है। फोटो में जहां यह साफ हो गया है कि गैलेक्सी एम33 5जी फोन क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करेगा। वहीं लीक्स के मुता​बिक इस कैमरा सेटअप में प्राइमरी सेंसर 50 मेगापिक्सल का दिया जाएगा। इसके साथ ही Samsung Galaxy M33 5G के रियर पैनल पर 5 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल डेफ्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस मौजूद रहेगा। फोन के फ्रंट पैनल पर 8 मेगापिक्सल सेल्फी देखने को मिल सकता है।

Samsung Galaxy M33 5G Video

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here