6,000mAh battery के साथ लॉन्च हुआ नया Samsung Galaxy M14 5G फोन, देखें स्पेसिफिकेशन्स

Join Us icon
Samsung Galaxy M14 5G
Highlights

  • Samsung Galaxy M14 5G सबसे पहले यूक्रेन में लॉन्च हुआ है।
  • सैमसंग इंडिया वेबसाइट पर भी इस 5जी फोन का सपोर्ट पेज लाईव हो गया है।
  • सैमसंग गैलेक्सी एम14 5जी फोन में 6,000एमएएच बैटरी और 50एमपी कैमरा दिया गया है।

सैमसंग कंपनी भारत में बेहद जल्द अपना नया 5जी मोबाइल Samsung Galaxy M14 5G लॉन्च करने वाली है। इस फोन का सपोर्ट पेज कंपनी की इंडिया साइट पर लाइव कर दिया गया है और अब बस लॉन्च डेट का इंतजार किया जा रहा है। लेकिन इंडियन मार्केट में आने से पहले यह स्मार्टफोन ग्लोबली ऑफिशियल हो गया है। सैमसंग गैलेक्सी एम14 5जी सबसे पहले यूक्रेन में लॉन्च हुआ है जिसकी बड़ी खूबी 6,000mAh battery है। नए 5जी सैमसंग फोन के प्राइस, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी आप आगे पढ़ सकते हैं।

6000mAh battery phone Samsung Galaxy M14 5G launched check price features and specifications

Samsung Galaxy M14 5G Specification

  • 6.6″ FHD+ 90Hz Display
  • Samsung Exynos 1330
  • 4GB RAM + 128GB Storage
  • 50MP Triple Rear Camera
  • 15W 6,000mAh Battery
  • Samsung Galaxy M14 5G फोन 1080 x 2408 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.6 इंच की फुलएचडी+ वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले पर लॉन्च हुआ है। यह स्क्रीन पीएलएस एलसीडी पैनल पर बनी है जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। इस फोन का डायमेंशन 166.8 x 77.2 x 9.4एमएम और वजन 206 ग्राम है।

    6000mAh battery phone Samsung Galaxy M14 5G launched check price features and specifications

    सैमसंग गैलेक्सी एम14 5जी एंड्रॉयड 13 पर लॉन्च हुआ है जो वनयूआई 5 के साथ मिलकर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इस स्मार्टफोन में सैमसंग का ही एक्सनॉस 1330 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जो 2.2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर काम करता है। यूक्रेन में यह फोन 4 जीबी रैम पर लॉन्च हुआ है जो 64जीबी मैमोरी और 128जीबी स्टोरेज ऑप्शन पर सेल के लिए उपलब्ध हुआ है। गौरतलब है कि इंडिया साइट पर भी 4GB RAM वेरिएंट ही सपोर्ट पेज पर दिखा है।

    यह भी पढ़ें: [Exclusive] AMOLED डिसप्ले और 64MP OIS कैमरे के साथ लॉन्च होगा iQoo z7 5G, देखें फुल डिटेल

    फोटोग्राफी के लिए इस सैमसंग फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके बैक पैनल पर एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर मौजूद है जो एफ/2.4 अपर्चर 2 मेगापिक्सल डेफ्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर के साथ मिलकर काम करता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में एफ/2.0 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।

    6000mAh battery phone Samsung Galaxy M14 5G launched check price features and specifications

    Samsung Galaxy M14 5G की बैटरी इस फोन की मुख्य यूएसपी में से एक है। यह स्मार्टफोन 6,000एमएएच की तगड़ी बैटरी सपोर्ट करता है जो 15वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ मिलकर काम करती है। फुल चार्ज के बाद यह फोन 155 घंटे तक लगातार गाने चला सकता है। सिक्योरिटी के लिए इस फोन में साईड पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर इम्बेडेड पावर बटन दिया गया है। वहीं लोवर पैनल पर 3.5एमएम जैक भी मिलता है।

    Samsung Galaxy M14 5G Price

    सैमसंग गैलेक्सी एम14 5जी फोन के प्राइस पर नजर डालें तो यूक्रेन में इसका 4जीबी रैम + 64जीबी स्टोरेज वेरिएंट UAH 8,299 में लॉन्च हुआ है तथा 4जीबी रैम + 128जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत UAH 8,999 है। यह प्राइस भारतीय करंसी अनुसार क्रमश: 18,000 रुपये और 19,900 रुपये के करीब है। यूक्रेन में यह सैमसंग फोन Navy Blue, Light Blue और Silver कलर में सेल के लिए उपलब्ध होगा।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here