6,000mAh Battery और 50MP Camera के साथ Redmi 10 Power हुआ लॉन्च, मिलेगी 11GB RAM की ताकत

Join Us icon
6000mah battery phone Redmi 10 Power launch in india at rs 14999 price know specs sale offer

Xiaomi सब-ब्रांड Redmi ने आज भारतीय बाजार में अपना प्रोडक्ट पोर्टफोलियो बढ़ाते हुए दो नए स्मार्टफोन पेश किए हैं। एक मोबाइल फोन ने जहां Redmi 10A नाम के साथ मार्केट में एंट्री ली है वहीं दूसरा स्मार्टफोन Redmi 10 Power नाम के साथ इंडिया में लॉन्च हुआ है। रेडमी 10ए की फुल डिटेल्स (यहां क्लिक कर) जान सकते हैं। वहीं 50MP camera, Snapdragon 680 चिपसेट और 6,000mAh battery से लैस रेडमी 10 पावर के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स, प्राइस और सेल की जानकारी आगे दी गई है।

Redmi 10 Power की स्पेसिफिकेशन्स

रेडमी 10 पावर स्मार्टफोन को कंपनी की ओर से 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है जो 1500 x 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.71 इंच की लार्ज एचडी+ डिसप्ले सपोर्ट करता है। फोन की स्क्रीन वॉटरड्रॉप नॉच स्टाईल वाली है जो एलसीडी पैनल पर बनी है। फोन स्क्रीन के तीन किनारे जहां बेजल लेस हैं वहीं नीचे की ओर हल्का चौड़ा चिन पार्ट दिया गया है।

6000mah battery phone Redmi 10 Power launch in india at rs 14999 price know specs sale offer

Redmi 10 Power को एंडरॉयड 11 ओएस पर लॉन्च किया गया है जो मीयूआई 13 के साथ मिलकर काम करता है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए यह मोबाइल फोन एड्रेनो 610 जीपीयू सपोर्ट करता है। यह रेडमी फोन 3जीबी एक्सपेंडेबल रैम टेक्नोलॉजी के साथ आता है जिसके साथ रेडमी 10 पावर 11जीबी रैम पर परफॉर्म करने की ताकत रखता है।

यह भी पढ़ें : 6GB RAM और 64MP Camera के साथ लॉन्च हुआ वनप्लस का सस्ता मोबाइल फोन OnePlus Nord N20 5G

फोटोग्राफी के लिए रेडमी 10 पावर स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा दिया गया है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जो 2 मेगापिक्सल पोर्टरेट लेंस के साथ मिलकर काम करता है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह रेडमी फोन 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है जो एआई तकनीक से लैस है।

6000mah battery phone Redmi 10 Power launch in india at rs 14999 price know specs sale offer

Redmi 10 Power एक डुअल सिम फोन है जो 4जी एलटीई सपोर्ट करता है। सिक्योरिटी के लिए जहां फोन के बैक पैनल कैमरा सेटअप के पास में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं साथ ही यह फोन फेस अनलॉक फीचर भी सपोर्ट करता है। इसी तरह अपने नाम को सिद्ध करने के लिए रेडमी 10 पावर स्मार्टफोन में 6,000एमएएच की बड़ी पावरफुल बैटरी दी गई है।

Redmi 10 Power का प्राइस

रेडमी 10 पावर स्मार्टफोन इंडियन मार्केट में एक ही वेरिएंट में लॉन्च हुआ है। यह मोबाइल फोन 8 जीबी की रैम मैमोरी सपोर्ट करता है जिसके साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। कंपनी ने अपने इस नए मोबाइल फोन को भारतीय बाजार में 14,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया है। रेडमी ने अभी Redmi 10 Power की सेल की जानकारी नहीं दी है, लेकिन उम्मीद है कि अगले महीने मई की शुरूआत में ही यह देश में बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगा।

Xiaomi Redmi 10 Power Video

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here