6,000mAh battery और 24GB RAM की ताकत के साथ iQOO Z9x हुआ चीन में लॉन्च

Join Us icon

आइकू ने चीन में तीन नए मोबाइल फोन लॉन्च किए हैं। कंपनी की ओर से iQOO Z9, iQOO Z9x और iQOO Z9 Turbo लाए गए हैं। ज़ेड9 और ज़ेड9 टर्बो की फुल डिटेल (यहां क्लिक कर) पढ़ सकते हैं। वहीं 24GB RAM (12GB+12GB) की ताकत वाले आईकू ज़ेड 9एक्स के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स और प्राइस की जानकारी आगे दी गई है।

iQOO Z9x की स्पेसिफिकेशन्स

  • 6.72″ फुलएचडी+ 120हर्ट्ज़ डिस्प्ले
  • क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6 जेन 1
  • 12जीबी रैम + 256जीबी स्टोरेज
  • 50एमपी डुअल रियर कैमरा
  • 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा
  • 44वॉट फास्ट चार्जिंग
  • 6,000एमएएच बैटरी

स्क्रीन : आइकू ज़ेड9एक्स 5जी फोन 2408 × 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.72 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले पर लॉन्च हुआ है। पंच-होल स्टाइल वाली यह स्क्रीन एलसीडी पैनल पर बनी है जिसपर 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट तथा 1000निट्स हाई ब्राइटनेस मिलती है।

प्रोसेसिंग : iQOO Z9x एंड्रॉयड 14 आधारित फनटच ओएस 14 पर लॉन्च हुआ है। प्रोसेसिंग के लिए इसमें 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जो 2.2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर रन करता है। वहीं ग्राफिक्स के ​लिए एड्रेनो 710 जीपीयू मौजूद है।

मैमोरी : चीन में यह फोन 8जीबी रैम और 12जीबी रैम पर लॉन्च हुआ है। फोन में 12जीबी वचुर्अल रैम टेक्नोलॉजी भी मौजूद है जो फिजिकल रैम के साथ मिलकर इसे 24जीबी तक बढ़ा देती है। वहीं मोबाइल में 256जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है।

कैमरा : फोटोग्राफी के लिए आइकू ज़ेड9एक्स डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल मेन सेंसर दिया गया है जो एफ/2.4 अपर्चर वाले 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर के साथ मिलकर काम करता है। वहीं सेल्फी खींचने तथा रील्स बनाने के लिए इस फोन में एफ/2.05 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मौजूद है

बैटरी : iQOO Z9x 5G फोन पावर बैकपअ के लिए 6,000एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है। वहीं इस तगड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए फोन में 44वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक दी गई है।

Best Competitors

vivo T3x Rs. 13,499
77%
Moto G64 Rs. 14,788
84%
realme P1 Rs. 16,018
84%
iQOO Z9 Rs. 19,999
85%
See All Competitors

iQOO Z9x का प्राइस

आइकू ज़ेड9एक्स तीन वेरिएंट्स में पेश हुआ है। इसके बेस मॉडल में 8जीबी रैम के साथ 128जीबी स्टोरेज दी गई है जिसका प्राइस 1149 युआन यानी 13,199 रुपये के करीब है। वहीं 8जीबी रैम + 256जीबी स्टोरेज वाला दूसरा वेरिएंट 1249 युआन यानी तकनीक 14,399 रुपये में तथा सबसे बड़ा 12जीबी रैम + 256जीबी स्टोरेज वेरिएंट 1449 युआन यानी तकरीबन 16,999 रुपये में लॉन्च हुआ है।

iQOO Z9x Price
Rs. 12,999
Go To Store
See All Prices

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here