6,000mAh Battery वाला फोन सिर्फ 7,999 रुपये में हुआ लॉन्च, इसमें मिलेगी 128GB Storage

Join Us icon

इनफिनिक्स ने इस साल भारतीय बाजार में अपना बड़ी बैटरी वाला मोबाइल फोन Infinix Smart 7 पेश किया था जो सिर्फ 7,299 रुपये की कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध हुआ था। इस फोन में 4जीबी रैम + 64जीबी स्टोरेज दी गई थी। वहीं अब कंपनी ने इनफिनिक्स स्मार्ट 7 का 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट भी इंडिया में लॉन्च कर दिया है जिसके प्राइस और स्पेसिफिकेशन्स की डिटेल्स आप आगे पढ़ सकते हैं।

Infinix Smart 7 प्राइस

मैमोरी वेरिएंट प्राइस
4GB RAM + 64GB Storage ₹7,299
4GB RAM + 128GB Storage ₹7,999

स्मार्टफोन के नए वेरिएंट में 4जीबी रैम के साथ 128जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है तथा इस फोन की कीमत 7,999 रुपये है। वहीं फोन के पहले से मौजूद मैमोरी वेरिएंट की बात करें तो इसमें 4जीबी रैम के साथ 64जीबी स्टोरेज दी गई थी और यह मॉडल अभी भी 7,299 रुपये में सेल के लिए उपलब्ध है। इस फोन को Emerald Green, Azure Blue और Night Black कलर में शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है।

Infinix Smart 7 स्पेसिफिकेशन्स

  • 6.6″ HD+ display
  • 3GB Extended RAM
  • 6,000mAh battery
  • 13MP Dual Rear Camera
  • Unisoc Spreadtrum SC9863A1

स्क्रीन : यह फोन 1612 x 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.6 इंच एचडी+ डिस्प्ले पर लॉन्च हुआ है। यह स्क्रीन आईपीएस पैनल पर बनी है जो 60हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट तथा 120हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट सपोर्ट करती है। फोन में 500निट्स ब्राइटनेस, 4096 ब्राइटनेस कंट्रोल तथा 1500:1 कॉन्ट्रास्ट रेशियो जैसे फीचर्स मिल जाते हैं।

प्रोसेसर : इनफिनिक्स स्मार्ट 7 स्मार्टफोन को एंड्रॉयड 12 पर पेश किया गया है जो एक्सओस 12 के साथ मिलकर काम करता है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में 1.6गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाला Unisoc Spreadtrum SC9863A1 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है।

मैमोरी : Infinix Smart 7 में 3जीबी वर्चुअल रैम टेक्नोलॉजी दी गई है। इस तकनीक के चलते फोन की इंटरनल रैम को 7जीबी रैम तक बढ़ाया जा सकता है। फोन के 64जीबी और 128जीबी दोनों वेरिएंट्स में 1टीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड का इस्तेमाल किया जा सकता है।

कैमरा : फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश से लैस 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जो सेकेंडरी एआई लेंस के साथ मिलकर काम करता है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस मोबाइल में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जो फ्रंट फ्लैश सपोर्ट करता है।

बैटरी : पावर बैकअप के लिए यह मोबाइल फोन 6,000एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है जो कंपनी के दावेनुसार फुल चार्ज होने के बाद बिना रूके लगातार 10 फिल्में प्ले कर सकती है।

अन्य फीचर्स : Infinix Smart 7 4जी फोन है जो डुअल सिम सपोर्ट करता है। सिक्योरिटी के लिए इसके बैक पैनल पर रियर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here