6,000mAh battery के साथ लॉन्च हुआ Infinix Hot 30 Play, इस देश में सबसे पहले शुरू होगी सेल

Join Us icon
6000mAh battery phone Infinix Hot 30 Play launched know price features and specifications
Highlights

  • यह फोन नाइ​जीरिया में लॉन्च हुआ है।
  • इसमें 6,000एमएएच बैटरी मौजूद है।
  • इस इनफिनिक्स फोन का प्राइस तकरीबन 14 हजार रुपये है।

इनफिनिक्स ने ग्लोबल मंच पर अपनी ‘हॉट 30’ सीरीज़ को बढ़ाते हुए नया स्मार्टफोन Infinix Hot 30 Play पेश किया है। यह मोबाइल फोन फिलहाल नाइ​जीरिया में लॉन्च किया गया है जो आने वाले दिनों में अन्य मार्केट्स में एंट्री लेगा। हॉट 30 प्ले एक लो बजट 4जी फोन है जिसका प्राइस, फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स आप आगे पढ़ सकते हैं।

इनफिनिक्स हॉट 30 प्ले की स्पेसिफिकेशन्स

  • 6.82″ HD+ Display
  • 90Hz REFRESH RATE
  • 6000mAh battery phone Infinix Hot 30 Play launched know price features and specifications

    Infinix Hot 30 Play स्मार्टफोन 720 x 1640 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.82 इंच की एचडी+ डिस्प्ले पर लॉन्च हुआ है। पंच-होल स्टाईल वाली यह स्क्रीन आईपीएस एलसीडी पैनल पर बनी है जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट तथा 180हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट पर काम करती है। इस स्क्रीन पर 500निट्स ब्राइटनेस और 85% कलर गामुट जैैसे फीचर्स भी मिलते हैं।

  • 16MP Rear Camera
  • 8MP Front Camera
  • 6000mAh battery phone Infinix Hot 30 Play launched know price features and specifications

    फोटोग्राफी के लिए इनफिनिक्स हॉट 30 प्ले डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश से लैस एफ/1.8 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जो एआई लेंस के साथ मिलकर काम करता है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में फ्लैश लाईट से लैस एफ/2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।

  • 4GB RAM expansion
  • MediaTek Helio G37
  • 6000mAh battery phone Infinix Hot 30 Play launched know price features and specifications

    Infinix Hot 30 Play एंडरॉयड 13 आधारित एक्सओएस 12 पर लॉन्च हुआ है जिसमें प्रोसेसिंग के लिए 12नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मीडियाटेक हीलियो जी37 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जो 2.3गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर रन करता है। यह मोबाइल फोन 4जीबी वर्चुअल रैम सपोर्ट करता है जो इंटरनल 4जीबी रैम के साथ मिलकर इसे 8जीबी रैम की पावर प्रदान करता है।

  • 6,000mAh battery
  • 18W fast charging
  • 6000mAh battery phone Infinix Hot 30 Play launched know price features and specifications

    पावर बैकअप के लिए इनफिनिक्स हॉट 30 प्ले में 6,000एमएएच की तगड़ी बैटरी दी गई है। बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए इसे 18वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस किया गया है। कंपनी के दावेनुसार सिंगल चार्ज में यह फोन 47 दिन का स्टेंडबॉय टाईम देने में सक्षम है। इस फोन के साईड पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर इम्बेडेड पावर बटन मौजूद है।

    इनफिनिक्स हॉट 30 प्ले का प्राइस

    Infinix Hot 30 Play की कीमत नाइजीरिया में NGN 80,000 से शुरू होती है। यह प्राइस भारतीय करंसी अनुसार 14,000 रुपये के करीब है। इनफिनिक्स ने अपने नए फोन को Bora Purple, Mirage White और Blade Black कलर में लॉन्च किया है।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here