15 हजार से कम में 14 जुलाई को लॉन्च होगा 6,000mAh बैटरी और 16GB RAM की ताकत वाला Infinix Hot 30 5G

Join Us icon
Infinix Hot 30 5G

इनफिनिक्स भारत में अपना नया स्मार्टफोन लेकर आ रहा है। ब्रांड ने घोषणा कर दी है कि वह इसी महीने 14 जुलाई को Infinix Hot 30 5G फोन इंडिया में लॉन्च कर देगी। यह मोबाइल फोन लो बजट सेग्मेंट में ही लाया जाएगा जिसमें 14 5G Bands दिए जाएंगे। फोन की लॉन्च डेट और खास स्पेसिफिकेशन्स की डिटेल्स आप आगे पढ़ सकते हैं।

Infinix Hot 30 5G इंडिया लॉन्च

कंपनी की ओर से जानकारी दी गई है कि इनफिनिक्स भारत में अपनी ‘हॉट सीरीज़’ का विस्तार करने वाली है और इसी के तहत ब्रांड का लेटेस्ट 5जी मोबाइल फोन हॉट 30 14 जुलाई को इंडिया में लॉन्च कर दिया जाएगा। यह फोन वचुर्अल ईवेंट के जरिये भारतीय बाजार में उतारा जाएगा जिसकी सेल शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर होगी। फोन लॉन्च को कंपनी के सोशल मीडिया चैनल्स के साथ ही ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर भी देखा जा सकेगा।

Infinix Hot 30 5G इंडिया प्राइस

फोन लॉन्च डेट की जानकारी देने के साथ ही कंपनी ने यह भी साफ कर दिया है कि हॉट 30 5जी फोन 15 हजार से कम प्राइस पर ही लॉन्च किया जाएगा। इस फोन की कीमत तकरीबन 10,000 रुपये से शुरू होगी तथा 15,000 रुपये तक जाएगी। इस प्राइस रेंज में Infinix Hot 30 5G के दो या दो से अधिक मैमोरी वेरिएंट्स लाए जाएंगे। यह फोन Aurora Blue और Knight Black कलर में सेल के लिए उपलब्ध होगा।

Infinix Hot 30 5G फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स

  • MediaTek Dimensity 6020
  • 18W 6,000mAh battery
  • 50MP Camera
  • 16GB RAM
  • 14 5G Bands

बैटरी : इनफिनिक्स हॉट 30 5जी फोन की सबसे बड़ी यूएसपी इसकी 6,000एमएएच बैटरी ही होगी। इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए फोन 18वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस किया जाएगा। फुल चार्ज होने के बाद यह फोन 53घंटे का कॉलिंग टाईम तथा 13घंटे का गेमिंग टाईम दे सकता है।

कैमरा : फोटोग्राफी के लिए Infinix Hot 30 5G फोन डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करेगा। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश से लैस 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया जाएगा जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी से लैस होगा।

रैम : इनफिनिक्स हॉट 30 5जी 8जीबी रैम मैमोरी के साथ लॉन्च किया जाएगा। इस फोन को 8जीबी वचुर्अल रैम तकनीक से भी लैस किया जाएगा जिसके चलते मोबाइल फोन को 8जीबी+8जीबी यानी कुल 16जीबी रैम की ताकत मिल पाएगी।

प्रोसेसर : Infinix Hot 30 5G फोन एंडरॉयड 13 ओएस पर लॉन्च किया जाएगा जिसमें प्रोसेसिंग के लिए मीडियाटेक ​डाइमेंसिटी 6020 आक्टाकोर प्रोसेसर देखने को मिलेगा।

5जी बैंड : कंपनी ने लॉन्च से पहले ही अनाउंस कर दिया है कि इस इनफिनिक्स हॉट सीरीज़ स्मार्टफोन में 14 5जी बैंड्स दिए जाएंगे। ये बैंड Jio और Airtel द्वारा दी जा रही 5जी सर्विस पर बखूबी काम कर पाएंगे।

स्क्रीन : इनफिनिक्स हॉट 30 5जी फोन को पंच होल स्टाईल वाली स्क्रीन पर लॉन्च किया जाएगा। फिलहाल डिस्प्ले साईज़ तो सामने नहीं आया है लेकिन यह जरूर साफ हो गया है कि इसपर 580निट्स ब्राइटनेस देखने को मिलेगी। गौरतलब है कि यह मोबाइल IP53 सर्टिफाइड होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here