Samsung Galaxy M15 5G फोन आ रहा है इंडिया! मिलेगी 6,000mAh Battery और 50MP Camera

कोरियन टेक ब्रांड सैमसंग भारतीय बाजार में अपनी गैलेक्सी ‘एम’ सीरीज को बढ़ाने की तैयारी कर रहा है। कंपनी की ओर से हालांकि अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है लेकिन लीक में डिटेल सामने आ रही है कि सस्ता मोबाइल फोन Samsung Galaxy M15 5G जल्द इंडिया में लॉन्च किया जा सकता है। इस फोन की फोटो और स्पेसिफिकेशन्स आप आगे चेक कर सकते हैं।

Samsung Galaxy M15 5G लॉन्च इन इंडिया (लीक)

सैमसंग गैलेक्सी एम15 5जी फोन के लॉन्च की जानकारी टिपस्टर मुकुल शर्मा के जरिये सामने आई है। लीक में दावा किया गया है कि सैमसंग बेहद जल्द अपना नया स्मार्टफोन Galaxy M15 5G भारतीय बाजार में उतारेगी। इसके साथ Samsung Galaxy M55 5G फोन भी रिलीज किया जा सकता है। फोंस की लॉन्च डेट सामने आते ही यहां अपडेट कर दिया जाएगा। गौरतलब है कि गैलेक्सी एम15 5जी ग्लोबल मार्केट में पहले ही पेश हो चुका है तथा इसकी स्पेसिफिकेशन सार्वजनिक है।

Samsung Galaxy M15 5G प्राइस इन इंडिया अनुमानित

सैमसंग अपने इस स्मार्टफोन को मिड बजट में उतारेगी। फोन की ग्लोबल स्पेसिफिकेशन्स देखते हुए हमारा अनुमान है कि गैलेक्सी एम15 5जी इंडिया प्राइस 15 हजार रुपये के करीब हो सकता है। फोन की शुरुआती कीमत 14,999 रुपये के करीब हो सकती है। इस बजट में यह मोबाइल Redmi Note 13 5G और Realme 12 5G जैसे फोंस को टक्कर देगा।

Samsung Galaxy M15 5G की स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले : सैमसंग गैलेक्सी एम15 5जी फोन को 1080 x 2340​ पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.5 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले पर लॉन्च किया गया है। यह स्क्रीन सुपर एमोलेड पैनल पर बनी है जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है।

परफॉर्मेंस : Samsung Galaxy M15 5G फोन में 2.2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाला ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। कंपनी ने हालांकि अभी चिपसेट के नाम की जानकारी नहीं दी है लेकिन उम्मीद है कि इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100+ चिपसेट मिलेगा।

मैमोरी : कंपनी वेबसाइट पर यह सैमसंग स्मार्टफोन 4जीबी रैम मैमोरी से लैस दिखाया गया है। वहीं मोबाइल में 128जीबी स्टोरेज दी गई है। यह मोबाइल फोन 1टीबी माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट करता है। इस बात की पूरी उम्मीद है कि इंडियन मार्केट में गैलेक्सी एम15 5जी एक से अधिक वेरिएंट्स में आएगा।

कैमरा : फोटोग्राफी के लिए गैलेक्सी एम15 5जी फोन ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल मेन सेंसर दिया गया है। जिसके साथ 5 मेगापिक्सल सेकेंडरी सेंसर तथा 2 मेगापिक्सल थर्ड लेंस मौजूद है। वहीं सेल्फी खींचने व रील्स बनाने के लिए इस सैमसंग फोन में 13 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मौजूद है।

बैटरी : Samsung Galaxy M15 5G फोन बड़ी बैटरी से लैस है। पावर बैकअप के लिए इस स्मार्टफोन में तगड़ी 6,000एमएएच बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज करने के बाद इस मोबाइल पर लगातार 25 घंटे तक वीडियो देखी जा सकती है।

अन्य फीचर्स : इस सैमसंग एम15 5जी फोन में NFC, Bluetooth v5.3, 5GHz Wi-Fi, USB Type-C 2.0 और 3.5mm जैक जैसे विकल्प दिए गए हैं।

See Full Specs

Best Competitors

See All Competitors