6,000mAh बैटरी वाले Samsung Galaxy F54 5G फोन का प्राइस हुआ लीक, 108MP कैमरा के साथ लेगा एंट्री

Join Us icon
Samsung Galaxy F54 5G price in india leaked before 6 june launch

सैमसंग बेहद जल्द इंडिया में अपनी ‘एफ’ सीरीज़ का नया 5जी फोन गैलेक्सी एफ54 लॉन्च कर सकती है। बीतें दिनों इस स्मार्टफोन की प्राइस रेंज एक रिपोर्ट में सामने आई थी। वहीं आज नए लीक में Samsung Galaxy F54 5G बॉक्स प्राइस से भी पर्दा उठा गया है। आगे आप इसी कीमत के साथ फोन की अनुमानित स्पेसिफिकेशन्स भी पढ़ सकते हैं।

सैमसंग गैलेक्सी एफ54 5जी प्राइस लीक

Samsung Galaxy F54 5G से जुड़ी नई जानकारी टिपस्टर योगेश बरार के जरिये सामने आई है। ट्वीट के जरिये योगेश ने बताया है कि इस सैमसंग फोन का बॉक्स प्राइस 35,990 रुपये है। यह 8जीबी रैम + 256जीबी मैमोरी वेरिएंट की कीमत बताई गई है। बता दें कि फोन के डिब्बे पर एमआरपी लिखा जाता है जो उसकी अधिकतम कीमत होती है। यानी गैलेक्सी एफ54 जी की बिक्री इससे कुछ कम दाम पर ही होगी।

108MP Camera phone SAMSUNG GALAXY F54 5G TIPPED TO LAUNCH IN APRIL IN INDIA SPECIFICATIONS LEAKED
Samsung Galaxy F54

सैमसंग गैलेक्सी एफ54 5जी स्पेसिफिकेशन्स (लीक)

  • 6.7″ AMOLED+ Display
  • 120Hz Refresh Rate
  • सैमसंग गैलेक्सी एफ54 5जी फोन को लेकर लीक में कहा गया है कि इसमें 6.7 इंच की बड़ी स्क्रीन दी जाएगी जो फुलएचडी+ रेज्ल्यूशन पर काम करेगा। यह डिस्प्ले एमोलेड पैनल ​वाली होगी जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करेगी। उम्मीद कर सकते हैं कि यह पंच-होल स्टाईल स्क्रीन होगी।

  • Samsung Exynos 1380
  • Android 13 + OneUI 5
  • Samsung Galaxy F54 5G से जुड़े लीक में कहा गया है कि यह स्मार्टफोन सैमसंग एक्सनॉस 1380 चिपसेट पर लॉन्च किया जाएगा। इस फोन को एंड्रॉयड 13 ओएस पर लॉन्च किया जाएगा जो वनयूआई 5 के साथ मिलकर काम करेगा। लीक में इस फोन के दो स्टोरेज वेरिएंट सामने आए हैं जिनमें 8जीबी रैम के साथ 128जीबी मैमोरी और 256जीबी मैमोरी दिए जाने की बात कही गई है।

  • 108MP Rear Camera
  • 32MP Front Camera
  • फोटोग्राफी के लिए सैमसंग गैलेक्सी एफ54 5जी फोन ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करेगा। लीक के अनुसार इसके बैक पैनल 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया जाएगा जो ओआईएस तकनीक से लैस होगा। इसके साथ ही रियर कैमरा सेटअप में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड लेंस व 2 मेगापिक्सल थर्ड सेंसर दिया जाएगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है।

  • 6,000mAh Battery
  • 25W Fast Charging
  • Samsung Galaxy F54 5G में पावर बैकअप के लिए 6,000एमएएच की बड़ी बैटरी दिए जाने की बात लीक में सामने आई है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए इस मोबाइल फोन को 25वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस किया जा सकता है।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here