6,000mAh Battery और 12GB RAM के साथ इंडिया में पेश हुआ Moto G54 5G फोन, इसमें है 14 5G Bands

Motorola ने हाल ही में अनाउंस किया था कि वह अपना नया 5जी मोबाइल फोन Moto G54 5G आने वाली 5 सितंबर को चीन में लॉन्च करेगी। लेकिन चाइनीज मार्केट में उतारे जाने से पहले ही यह मोटोरोला फोन भारत में पेश कर दिया गया है। कंपनी ने अपने फोन को मोटोरोला इंडिया ऑफिशियल वेबसाइट के जरिये लाईव कर दिया है जहां फोन की सभी डिटेल्स सार्वजनिक हो गई है। मोटो जी54 5जी के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स और वेरिएंट्स का जानकारी आप आगे पढ़ सकते हैं।

Moto G54 5G स्पेसिफिकेशन्स

स्क्रीन : मोटो जी54 5जी फोन 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर बना है जो 2400 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.5 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले सपोर्ट करता है। पंच-होल स्टाईल वाली यह स्क्रीन एलसीडी पैनल पर बनी है तथा 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है।

प्रोसेसर : Moto G54 5G फोन मीडियाटेक के डाइमेंसिटी 7020 आक्टाकोर प्रोसेसर पर पेश किया गया है जो 2.2गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर रन करता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इस फोन में आईएमजी बीएक्सएम-8-256 जीपीयू मौजूद है।

रैम मैमोरी : इंडियन मार्केट में यह मोटोरोला मोबाइल दो मैमोरी वेरिएंट्स में पेश किया गया है। बेस मॉडल में जहां 8 जीबी रैम के साथ 128जीबी स्टोरेज दी गई है वहीं बड़ा वेरिएंट 12जीबी रैम के साथ 256जीबी स्टोरेज सपोर्ट करता है। फोन में 1टीबी माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट मौजूद है।

ऑपरेटिंग सिस्टम : मोटो जी54 5जी फोन एंड्रॉयड 13 ओएस पर लॉन्च किया गया है जो स्टॉक एंड्रॉयड वर्जन पर चलता है। यह एंड्रॉयड 14 अपडेट रेडी स्मार्टफोन है जिसके साथ ही 3 साल की सिक्योरिटी अपडेट्स भी मिलती है।

कैमरा : फोटोग्राफी के लिए इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। फोन के बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल वाला ओआईएस सेंसर दिया गया है जो 8 मेगापिक्सल मैक्रो+डेप्थ सेंसर के साथ मिलकर काम करता है। वहीं फ्रंट पैनल पर 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा मौजूद है।

बैटरी : पावर बैकअप के लिए मोटो जी54 5जी फोन को 6,000एमएएच बैटरी से लैस कर बाजार में उतारा गया है। यह मोबाइल फोन टर्बोचार्ज तकनीक से भी लैस है जो बड़ी बैटरी को मिनटों में ही फुल चार्ज कर सकती है।

अन्य फीचर्स : Moto G54 5G फोन 14 5जी बैंड्स सपोर्ट करता है। यह फोन IP52 रेटिड है। इसमें 3.5mm जैक, एफएम रेडियो और साईड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर विकल्प भी मिल जाते हैं।

Moto G54 5G मॉडल्स

मोटोरोला की ओर से अभी मोटो जी54 5जी फोन की कीमत नहीं बताई गई है। वेबसाइट के मुताबिक यह स्मार्टफोन 8जीबी रैम और 12जीबी रैम मॉडल्स में ​बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। वहीं कंपनी ने खुलासा कर दिया है कि Moto G54 5G को Mint Green, Midnight Blue और Pearl Blue कलर में खरीदा जा सकेगा। फोन का प्राइस आते ही खबर को अपडेट कर पाठकों को सूचित कर दिया जाएगा।