Samsung Galaxy F54 5G आ रहा है इंडिया, 6 जून को लॉन्च होगा यह 108MP Camera वाला फोन

Samsung Galaxy F54 5G को लेकर कई दिनों से लीक सामने आ रहे थे जिनमें फोन स्पेसिफिकेशन्स और लॉन्च के चर्चे थे। वहीं आज कंपनी ने आधिकारिक जानकारी देते हुए बता दिया है कि गैलेक्सी एफ54 5जी फोन 6 जून को इंडिया में लॉन्च कर दिया जाएगा। सैमसंग ने लॉन्च डेट अनाउंस करने के साथ ही खुलासा कर दिया है कि यह एफ सीरीज़ स्मार्टफोन 108MP Camera सपोर्ट करेगा।

Samsung Galaxy F54 5G इंडिया लॉन्च

आने वाली 6 जून को सैमसंग गैलेक्सी एफ54 5जी फोन भारत में लॉन्च हो जाएगा। आज यानी 30 मई से यह स्मार्टफोन प्री-रिजर्व के लिए उपलब्ध करा दिया गया है जिसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट तथा ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर बुक कर सकते हैं। Galaxy F54 5G को 900 रुपये में रिजर्व किया जा सकता है जिसके बदले में कंपनी 2,000 रुपये के एक्स्ट्रा बेेनिफिट भी देगी।

108MP Camera

सैमसंग गैलेक्सी एफ54 5जी फोन की लॉन्च डेट की घोषणा करने के साथ ही सैमसंग ने इस बात का भी खुलासा कर दिया गया है कि यह स्मार्टफोन 108 मेगापिक्सल कैमरा सपोर्ट करेगा। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा जो ओआईएस तकनीक से लैस होगा। यह कैमरा Monster Shot 2.0, Astrolapse, Nightography और 16 लेंस वाले Fun Mode जैसे फीचर्स से लैस होगा।

सैमसंग गैलेक्सी एफ54 5जी स्पेसिफिकेशन्स (लीक)

सैमसंग गैलेक्सी एफ54 5जी प्राइस (लीक)

लीक में इस फोन के दो स्टोरेज वेरिएंट सामने आए हैं जिनमें 8जीबी रैम के साथ 128जीबी मैमोरी और 256जीबी मैमोरी दिए जाने की बात कही गई है। चर्चा है कि इस फोन की कीमत 30,000 रुपये के करीब हो सकती है। हालांकि यह फोन का शुरूआती प्राइस होगा या सबसे बड़े मॉडल का दाम, यह जानकारी तो 6 जून को ही साफ हो पाएगी।