5GB Data Daily देकर BSNL ने हिला दिया टेलीकॉम बाजार, जानें फुल डिटेल

Join Us icon
5GB data daily 599 bsnl plan details in hindi

BSNL यानी Bharat Sanchar Nigam Limited देश की सरकारी टेलीकॉम कंपनी बेशक आज 4G और 5G की रेस में प्राइवेट कंपनियों की तुलना में पीछे चल रही हो लेकिन जब सस्ते रिचार्ज प्लान्स की बात आती है तो Jio, Airtel और Vi से पहले बीएसएनएल का नाम ही आता है। निजी दूरसंचार कंपनियों की तुलना में BSNL के पास आज सबसे ज्यादा किफायती प्लान मौजूद है। प्राइवेट ऑपरेटर जहां अधिकतम 3जीबी डेली डाटा देते हैं वहीं 5जीबी डाटा प्रतिदिन वाला प्लान लाते हुए एक बार फिर बीएसएनएल ने खुद को सबसे सस्ती कंपनी साबित किया है।

5G Data Daily देने के साथ बीएसएनएल ने रिलायंस जिओ, एयरटेल और वीआई को तगड़ा जवाब दिया है। आज की तारीख में कोई भी प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी अपने किसी भी प्रीपेड प्लान में 5जीबी डाटा प्रतिदिन नहीं देती है। BSNL सिर्फ ढ़ेर सारा डाटा ही नहीं देती है बल्कि साथ ही इसमें 84 Days Validity भी मिलती है। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस जबरदस्त बीएसएनएल प्लान का प्राइस भी सिर्फ 599 रुपये है। इस धाकड़ प्लान की डिटेल्स आगे दी गई है।

5GB data daily 599 bsnl plan details in hindi

BSNL 599 Plan details in hindi

  • 5G Data Daily
  • 84 Days Validity
  • Free Data
  • Unlimited Calling

5G Data Daily

बीएसएनएल के 599 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की सबसे बड़ी खूबी इसमें मिलने वाली इंटरनेट डाटा ही है। कंपनी अपने यूजर्स को इस रिचार्ज में हर दिन 5जीबी डाटा देती है। डेली 5जीबी डाटा का यूज़ पूरी तरह से फ्री रहता है जो 4जी की स्पीड पर काम करता है। वहीं दिन का 5जीबी डाटा खत्म हो जाने के बाद यूजर्स को 25 पैसा प्रति एमबी के हिसाब से शुल्क चुकाना होगा।

5GB data daily 599 bsnl plan details in hindi

84 Days Validity

599 रुपये वाला बीएसएनएल प्रीपेड प्लान 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। यहां आप देख सकते हैं कि सिर्फ इंटरनेट बेनिफिट्स ही नहीं बल्कि इस रिचार्ज प्लान में उपभोक्ताओं को लंबी वैधता भी मिलती है। हर दिन 5जीबी के हिसाब से 84 दिनों में बीएसएनएल ग्राहक कुल 420 जीबी 4जी डाटा का लुफ्त उठा सकते हैं।

bsnl offer 75gb free data on these recharge plan last date 31 august

Free Data

5जीबी डाटा की नाम सुनते ही जहां मोबाइल यूजर्स खुश होते हैं और प्राइवेट कंपनियों की भौंहे चढ़ जाती है, वहीं इस प्लान में एक्स्ट्रा फ्री डाटा देते हुए बीएसएनएल ने सोने पे सुहागा काम किया है। इस प्लान में रात 12 से सुबह 5 बजे के बीच फ्री इंटरनेट भी मिलता है। यानी अगर आप रात को देर तक जगते हैं तो कंपनी आपको मुफ्त 4जी डाटा भी देती है। मजे की बात है कि इन 5 घंटों में यूज़ हुआ डाटा 5जीबी डाटा से अलग ही रहेगा।

19 rupee BSNL Mobile Recharge Plan with 30 days validity benefits offer jio airtel vi

Unlimited Calling

बीएसएनएल 599 रुपये वाला प्लान लंबी वैलिडिटी और ढ़ेर सारे डाटा के साथ ही कॉलिंग बेनिफिट भी भरपूर देता है। इस प्लान में कंपनी की ओर से अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है जो सभी नेटवर्क पर पूरी तरह से फ्री रहेगी। वहीं साथ ही यूजर्स को हर दिन 100एसएमएस भी मिलते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here