5G Spectrum: 5जी में Jio ने गाड़े झंडे, अंबानी ने बहाया पानी की तरह पैसा

Join Us icon
jio 5g plan price in india

5G Spectrum Auction India: 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी (5G Spectrum Auction) आखिर कर आज खत्म हो गई है। 26 जुलाई से शुरू हुई यह नीलामी पूरे सात दिनों तक चली, जिसमें चार कंपनियों ने भाग लिया था- Reliance Jio, Bharti Airtel, Vodafone Idea और Adani Group। वहीं, इस नीलामी में मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की कंपनी जियो (Jio) ने सबसे अधिक बोली लगा कर फिर साबित कर दिया की टेलीकॉम सेक्टर में वही असली किंग है। आई आगे जानते हैं आखिर कब Jio 5G Network इंडिया में लाइव होगा और जियो 5जी प्लान कैसे होंगे।

अंबानी ने बहाया पानी की तरह पैसा

5जी स्पैक्ट्रम नीलामी में रिलायंस जियो ने पानी के तरह पैसा बहाया, जिससे इस नीलामी में जियो सबसे अधिक पैसा खर्च करने वाली कंपनी बनी। 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी से सरकार के खजाने में कुल 1,50,173 करोड़ रुपये की रक़म जमा हुई है। इसमें से जियो ने कुल 88,078 करोड़ रुपये के स्पेक्ट्रम ख़रीदे हैं। यानी इस नीलामी का 58.65 प्रतिशत रुपये सिर्फ़ रिलायंस की जेब से आएंगे। जियो ने 700MHz बैंड भी ख़रीदा है। इसे 5जी के लिए सबसे बेस्ट माना जा रहा है। इस बैंड को जियो ने सभी 22 सर्कलों में ख़रीदा है।

Mukesh Ambani resigns from Reliance Jio

रिलायंस जियो इंफोकॉम के चेयरमैन आकाश एम अंबानी ने कहा: “हमारा हमेशा से मानना रहा है कि नई प्रौद्योगिकियों को अपनाकर भारत, दुनिया की एक प्रमुख आर्थिक शक्ति बन जाएगा। यही वह दृष्टि और दृढ़ विश्वास था जिसने जियो को जन्म दिया। जियो के 4G रोलआउट की गति, पैमाना और सामाजिक प्रभाव दुनिया में बेजोड़ है। और अब भारत में जियो 5G तकनीकी के क्षेत्र में नेतृत्व करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

जियो ने खरीदे ये बैंड्स

5जी स्पेक्ट्रम नीलामी में कुल 72097.85 MHz spectrum की नीलामी हुई है। वहीं, इस ऑक्शन में कंपनी ने 700 MHz, 800 MHz, 1800 MHz, 3300 MHz मिड फ्रीक्वेंसी बैंड्स तथा 26 GHz High frequency bands हासिल किए हैं। साथ ही आपको बता दें कि रिलायंस जिओ इनमें से कई बैंड्स पर अपनी 5जी टेस्टिंग व ट्रॉयल पूरे कर चुकी है।

jio phone rs 75 cheapest prepaid recharge plan daily data free calling

जियो देगा किफायती 5G सर्विस

हम पूरे भारत में 5जी रोलआउट के साथ ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ मनाएंगे। जियो विश्वस्तरीय, किफायती 5G  सेवाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है। हम ऐसी सेवाएं, प्लेटफॉर्म और समाधान प्रदान करेंगे जो भारत की डिजिटल क्रांति को गति देंगे, विशेष रूप से शिक्षा, स्वास्थ्य देखभाल, कृषि, विनिर्माण और ई-गवर्नेंस जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में। माननीय प्रधान मंत्री के डिजिटल इंडिया मिशन को साकार करने में यह हमारा अगला गौरवशाली योगदान हैं”

5G SIM Card India
5G SIM

कब शुरू होगा Jio 5G

आपको बता दें कि नीलामी 20 साल के लिए हुई है, जिसमें Jio द्वारा अधिग्रहण किए गए स्पेक्ट्रम पर कंपनी अपनी 5G service शुरू करेगी। चर्चा है कि स्पेक्ट्रम नीलामी पूरी होने के बाद 15 अगस्त को भारत सरकार 5जी सेवा देश में चालू कर सकती है और ऐसा हुआ तो रिलायंस जिओ ग्राहक देश में सबसे पहले 5जी नेटवर्क वाले मोबाइल यूजर बन सकते हैं। हालांकि फोन में 5जी नेटवर्क आने में अभी 2-3 महीने का समय और लग सकता है। यह भी पढ़ें : Airtel 5G in India : एयरटेल का दावा, 5G नेटवर्क के सबसे बेस्ट स्पेक्ट्रम किए हासिल

jio phone cheapest recharge rs 75 daily calling internet data free

कितना फास्ट होगा Jio 5G?

रिलायंस जिओ से पहले अगर सरकारी आकंड़ों की बात करें तो दूरसंचार मंत्रालय यह साफ कह चुका है कि आने वाला 5जी मौजूदा 4जी से 10 गुणा ज्यादा फास्ट होगा। मंत्रालय के अनुसार 5G Network पर 20Gbps तक की डाउनलोड स्पीड मिल सकती है। वहीं Reliance Jio द्वारा किए गए 5जी ट्रॉयल्स पर नज़र डालें तो Jio 5G 1Gbps स्पीड पर अपना नेटवर्क टेस्ट कर चुका है। वहीं जमीनी स्तर पर देखा जाए तो रिलायंस जिओ नेटवर्क पर 420Mbps download speed तथा 412Mbps upload speed मिलने के आसार हैं जिसमें 11ms latency यानी सिर्फ 11 माइक्रोसेकेंड की लेटेंसी रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here