5G Spectrum Auction आज से शुरु, जानें कैसा होगा 5G सिम और किन शहरों में मिलेगा सबसे पहले सुपर फास्ट इंटरनेट

Join Us icon
5g spectrum auction union cabinet approves 5g auction companies to launch 5g soon know how to get a 5g sim

o5G spectrum auction: इंडिया में 5जी स्पेक्ट्रम के लिए नीलामी प्रक्रिया मंगलवार यानी आज से शुरू होने वाली है, जिसमें Reliance Jio, Airtel, Vodafone Idea के साथ ही Adani Group भी बोली लगाएगा। Indian Government द्वारा आयोजित ऑक्शन (5G Auction) की प्रक्रिया आज सुबह 10 बजे से शुरू होगी और शाम छह बजे तक चलेगी। वहीं, हाल ही में सरकार ने उम्मीद जताई है कि अगस्त के आखिर तक 5जी सर्विस की शुरुआत हो सकती है। लेकिन, इन सबके बीच आपके मन में सवाल उठ रहे होंगे कि 5G ऑक्शन के बाद 5G सिम (5G SIM) कैसे मिलेगी, 5G प्लान (5G Recharge) कैसे होंगे और कौन सी कंपनी (Reliance Jio, Vodafone Idea, Airtel) पहले इंडिया में अपने 5G नेटवर्क को लॉन्च करेगी। इन्हीं सब सवालों के जवाब हमने आपको आगे इस आर्टिकल में देने की कोशिश की है।

क्या है 5G नेटवर्क

दुनिया में 5जी की शुरुआत हो चुकी है और इंडिया में भी जल्द ही इसे लॉन्च किया जा सकता है। दरअसल, 5G में इंटरनेट स्पीड मेगाबाइट से उठकर गीगाबाइट में पहुंचने जा रही है और इसमें 1gbps यानी 4जी से भी 100 गुना अधिक इंटरनेट स्पीड प्राप्त होगी। 5जी टेक्नोलॉजी सिर्फ मोबाइल फोन तक ही सीमित नहीं रहेगी बल्कि बल्ब, पंखे, फ्रिज और कार भी 5जी के साथ कनेक्ट रहेंगे। 5G में IOT पर अहम काम होगा और इस तकनीक का सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि सभी अप्लायंस व डिवाइस आपस में एक दूसरे से जुड़ें रहेंगे। किसी दूसरे शहर से भी यदि आप फोन में कोई कमांड देंगे तो आपके घर में रखा वह आईटम काम करेगा। यानी दिल्ली बैठकर आप अपने फोन से घर के बल्ब ऑन करेंगे तो यूपी के घर में लगा बल्ब भी जल उठेगा। 5जी के जरिए अस्पताल, शैक्षणिक संस्थान, फैक्ट्रियां, मॉल, एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और होटल जैसी जगहों पर सभी सिस्टम एक दूसरे से बेहतर कनेक्टिविटी साध सकेंगी। वहीं मोबाइल इंटरनेट स्पीड का तो कहना ही नहीं मिनटों में 1जीबी तक के मूवी डाउनलोड होंगे। इसे भी पढ़ें: e-SIM क्या है? जानें कैसे और कहां से इसे खरीदें

5g-internet-price-in-india-will-be-cheaper-then-other-country-network-service-rollout-soon

5जी नीलामी में ये कंपनियां लेंगी हिस्सा

इस नीलामी के लिए मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो, सुनील भारती कंपनी एयरटेल और वोडाफोन आइडिया जैसी कंपनियां शामिल होने वाली हैं। इसके अलावा गौतम अडानी की कंपनी भी इस बार नीलामी में भाग लेने वाली है। हालांकि अडानी ग्रुप ने स्पष्ट कर दिया है कि वह नीलामी प्रक्रिया में भाग लेगी लेकिन अभी टेलीकॉम सर्विस में नहीं आएगी। बलिक 5जी स्पेक्ट्रम का उपयोग पोर्ट और कोल माइन आदि के लिए करेगी। माना जा रहा है कि ऑक्शन में कुल 72 गीगाहर्टज स्पेक्ट्रम की नीलामी होगी, जिससे सरकार को करीब 4.3 लाख करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है।

5g Internet price in india will be cheaper then other country Network Service rollout soon

भारत में कब शुरू होगी 5जी सर्विस

हाल ही में केंद्रीय संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी दी कि टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर की ओर से वित्त वर्ष 2022-23 में 5G मोबाइल सर्विस शुरू की जा सकती है। इससे साफ है कि 5G नेटवर्क मार्च 2023 तक लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, अभी टेलीकॉम कंपनियों की ओर से ऑफिशियल तौर पर 5G नेटवर्क लॉन्च की जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन, जियो और एयरटेल इस बात का ऐलान कर चुके हैं कि उनकी 5जी सर्विस पूरी तरह से तैयार है। 5G Spectrum Auction approved by india Cabinet 5g services to be rolls out soon

इन 13 शहरों में 2022 में सबसे पहले मिलेगी 5G सर्विस

नीलामी और लॉन्च के बाद आपका सवाल यही होगा कि क्या 5जी सर्विस पूरे देश में शुरू हो जाएगी। परंतु यहांं यही कहूंगा कि नहीं बल्कि फिलहाल कुछ शहरों से इसकी शुरुआत होने वाली है। आपको याद दिला दें कि इस साल डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशंस (DoT) ने जानकारी दी थी कि भारत में 5G रोलआउट के बाद इंडिया के 13 शहरों में पहले 5G सर्विस मिलेगी। 2022 में अहमदाबाद, बेंगलुरु, चंडीगढ़, गांधीनगर, गुरुग्राम, हैदराबाद, जामनगर, कोलकाता, चेन्नई, लखनऊ, पुणे, दिल्ली और मुंबई जैसे शहरों में सबसे पहले 5G सर्विस मिलेंगी। लेकिन डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन ने ऑफिशियली यह नहीं बताया है कि कौन-सा टेलीकॉम ऑपरेटर देश में 5जी सर्विस को कमर्शियली सबसे पहले रोल आउट करेगा। वहीं, देश में सभी तीन प्रमुख टेलीकॉम कंपनियां रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया तय शहरों में अपनी टेस्टिंग कर चुकी हैं।

5G Phone under 15000

ये कंपनी लॉन्च करेगी इंडिया में सबसे पहले 5G

आपको याद दिला दें कि रिलायंस ने अपनी 44 वीं सालाना आम सभा के दौरान मुकेश अंबानी ने भरोसा जताया कि देश में 5जी की शुरुआत रिलायंस जियो ही करेगा। रिलायंस जियो ने अत्याधुनिक स्टैंडअलोन 5G तकनीक को विकसित करने में जबरदस्त बढ़त भी हासिल कर ली है। मुकेश अंबानी ने बताया था कि 5जी परीक्षणों के दौरान जियो ने सफलतापूर्वक 1GBPS से अधिक की स्पीड पाई थी। जियो के ‘मेड इन इंडिया’ सॉल्यूशन को मुकेश अंबानी ने विश्व स्तर का बताया। जियो की 5जी लॉन्चिंग गूगल की साझेदारी के साथ हो रही है| जियो 5जी के लिए गूगल क्लाउड का इस्तेमाल होगा। हालांकि, डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन ने ऑफिशियली यह नहीं बताया है कि कौन-सा टेलीकॉम ऑपरेटर देश में 5जी सर्विस को कमर्शियली सबसे पहले रोल आउट करेगा।

samsung-galaxy-note-20-ultra-5g-review-in-hindi

5G सिम कैसे मिलेगा

फिलहाल यह साफ है कि आने वाले 5G Network के लिए सभी टेलीकॉम कंपनियों के ग्राहकों को नए सिम कार्ड भी लाने पड़ेंगे। ये 5G SIM Card मौजूदा 4जी सिम कार्ड से अलग हो सकते हैं। लेकिन, अभी इसके बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन, कुछ रिपोर्ट्स का कहना है कि 5जी नेटवर्क को एक्सेस करने के लिए किसी नए सिम कार्ड की जरूरत नहीं होगी। 5जी स्मार्टफोन में 4जी से 5जी नेटवर्क एक्सेस किया जा सकेगा। यह भी पढ़ें : Vodafone Idea का बड़ा तोहफा, अब इन प्लान में पहले से ज्यादा मिलेगा डाटा, कीमत पहले जैसी

5g spectrum auction union cabinet approves 5g auction companies to launch 5g soon know how to get a 5g sim

क्या 5जी सिम से 4जी फोन में मिलेगी 5जी सर्विस?

यह तो साफ है कि 5G सर्विस को एक्सेस करने के लिए आपको 5G स्मार्टफोन खरीदना होगा। 5G नेटवर्क उपलब्ध नहीं कराता। वहीं, 5जी मोबाइल फोन में 5जी के साथ 4जी, 3जी और 2जी नेटवर्क का इस्तेमाल किया जा सकता है लेकिन 4जी फोन में 5जी नेटवर्क का इस्तेमाल नहीं हो पाएगा।

costly-5g-or-better-4g-network-this-is-a-big-question-for-the-indian-mobile-users
Photo Credit: firstpoint-mg.com

कितना होगा 5जी का प्राइस

5जी सर्विस के प्राइस को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। किसी का कहना है कि शुरुआत में आम आदमी के पहुंच से दूर होंगे तो किसी ने कहा है कि कॉम्पिटेटिव होंगे। वहीं हाल में टेलीकॉम मिनिस्टर का बयान आया था कि इंडिया में 5जी के प्राइस विश्व में सबसे कम होंगे। दिल को तसल्ली देने के लिए यह बात अच्छी है लेकिन एक्सपर्ट की जो राय आई है उसके अनुसार फिलहाल 4जी से काफी महंगा होने वाला है। यह भी पढ़ें : Ola S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर ने किया कमाल, सिंगल चार्ज में तय की 300 किमी से ज्यादा दूरी

reliance-jio-trails-voinr-over-5g-ran-service

इस बात का संकेत इससे भी मिलता है कि कुछ महीने पहले सुनील भारती मित्तल ने कहा था कि भारत में आरपू यानी कि एवरेज रेवेन्यू पर यूजर बहुत कम है यह लगभग 150 रुपये के आसपास है और वह उसे 600 रुपये के आस—पास ले जाना चाहते हैं और इसमें 5जी सर्विस ही सबसे बड़ा माध्यम बनेगा। इतना ही नहीं जब वे नीलामी पर मोटा पैसा बहाने वाले हैं तो फिर शुरुआत में वसूली तो करेंगे ही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here