5G Sim कहां मिलेगी और आपका मोबाइल नंबर कैसे पकड़ेगा 5G Netowrk? जानें पूरी डिटेल

लोगों ने 5G phones ले तो लिया है लेकिन 5G Network आने के बाद 5G SIM कैसे मिलेगी? तथा नए 5जी SIM Card पर अपना पुराना नंबर कैसे चलाया जा सकेगा, यह बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है।

Join Us icon

5G in India अब हकिकत बनने जा रहा है। कल यानी 1 अक्टूबर को भारत में 5G Network रोलआउट हो जाएगा जिसका शुभारंभ इंडियन मोबाइल कांग्रेस india mobile congress 2022 (imc-2022) के मंच से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे। Reliance Jio, Airtel और Vodafone Idea पहले ही अपने-अपने 5G Spectrum का अधिग्रहण कर चुकी है तथा सफलतापूर्वक 5G Trails भी पूरे कर चुकी है। कल मोदी की अनाउंसमेंट के साथ ही टेलीकॉम बाजार में सबसे पहले 5G Service लाने की रेस भी शुरू हो जाएगी और हो सकता है कि रिलायंस जिओ व एयरटेल कल ही कोई 5जी सर्विस से जुड़ी बड़ी घोषणा कर दे।

5G Smartphone पहले ही बाजार में अपनी जगह बना चुके हैं और सर्विस चालू होते ही लोग सुपर फास्ट 5G Internet का मजा ले पाएंगे। बहुत से लोगों ने 5G phones ले तो लिया है लेकिन 5जी नेटवर्क आने के बाद 5G SIM कैसे मिलेगी? तथा नए 5जी सिम कार्ड पर अपना पुराना नंबर कैसे चलाया जा सकेगा, यह बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है। अगर आप भी 5G SIM Card को लेकर जिज्ञासा रखते हैं तो आगे हमने 5जी सिम से जुड़े सभी सवालों का जवाब देने की कोशिश की है।

कैसी होगी 5G SIM?

इस वक्त मार्केट में 2G, 3G और 4G तीनों तरह के सिम कार्ड मौजूद है। फीचर फोंस में जहां 2G सिम चल रही है वहीं स्मार्टफोन यूजर्स 3G और 4G दोनों तरह के सिम कार्ड चला रहे हैं। यह जानकर आपको राहत मिलेगी कि 5G SIM भी मौजूदा 4G SIM जैसी ही होगी तथा उसके साईज़ या शेप में कोई भी बदलाव नहीं किया जाएगा। सिर्फ इतना ही नहीं आप अभी जिस भी कंपनी की 4G सिम चला रहे हैं वह 5G नेटवर्क भी पकड़ सकेगी। हालांकि ऐसा कैसे होगा, यह जानकारी हमने आगे लिखी है।

5 points to follow when buying new sim card

किन मोबाइल फोंस में चलेगी 5G SIM?

आपको बता दूं कि 5G सिम को आप सिर्फ 5G फोन पर ही चला पाएंगे। इंटरनेट पर कई वीडियो उपलब्ध हैं जिनमें यह दावा किया जा रहा है कि 4जी मोबाइल में भी 5जी सिम चलेगा। परंतु ये दावे फेक हैं। इन वीडियोज में यह कहा गया है कि जब 4G लॉन्च हुआ था तो 4G सिम 2G और 3G फोन में भी काम कर रहे थे। परंतु यह सच्चाई नहीं है। 2G फोन में 4जी सिम लग तो जाते थे लेकिन उस पर सर्विस 2G की ही मिल रही थी। वहीं यदि JIO की सिम 2G या 3G फोन में लगाते थे तो काम भी नहीं करता था। ऐसा इसलिए कि एयरटेल, वोडाफोन और आईडिया जैसी कंपनियां 4G के साथ 2G और 3G सर्विस भी प्रदान कर रही थीं जबकि जिओ के पास सिर्फ 4G सर्विस ही थी। हालांकि 5G के लिए भी ऐसी सर्विस मिलेगी। आप 4G फोन में 5G की सिम लगा सकते हैं लेकिन सर्विस 4G ही मिलेगी। चूंकि JIO की 4G सर्विस है इसलिए इस बार Airtel और VI के साथ जिओ का SIM भी चलेगा।

5G Phone under 15000

4G SIM पर ही मिलेगी 5G सर्विस या नई SIM की होगी जरूरत?

आज स्मार्टफोन यूजर्स के लिए सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या 4G सिम पर ही 5G सर्विस मिलेगी या फिर इसके लिए नई SIM लेने की जरूरत है। तो आपको बता दूं कि यह ऑपरेटर पर निर्भर करता है। क्योंकि SIM की तकनीक कुछ भी नहीं होती है। सिम के माध्यम से आपको सिर्फ एक यूनिक ID दी जाती है और उसी ID के हिसाब से आपके नंबर पर प्लान एक्टिव किया जाता है। यह भी पढ़ें: 5G चलाने से पहले जरूर जान लें, किन फ्रीक्वेंसी बैंड्स पर काम करेगा आपका 5G Phone और 5G SIM

इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए हमने इंडिया के मशहूर मोबाइल इंजीनियर अर्शदीप सिंह निप्पी से बातचीत की और उन्होंने बड़ी ही मजेदार जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि ”4G SIM पर 5G सर्विस दी जा सकती है। यदि SIM फ्यूचर रेडी हो। इसके लिए नई SIM की जरूरत ही नहीं है। यदि SIM फ्यूचर रेडी नहीं भी है तो भी ऑपरेटर्स OTA अपडेट के माध्यम से उसे अपग्रेड कर सकते हैं।”

How to check sar value of mobile phone in hindi

उनका कहना है कि ”सिम तो सिर्फ आईडेंटिटी नंबर होता है। इसकी अपनी कोई तकनीक नहीं होती है। यदि सिम में तकनीक होती तो फिर बिना सिम वाले फोन जो सिर्फ e-SIM पर काम कर रहे हैं उन पर कैसे 2G, 3G, 4G या 5G सर्विस मिल रही है।” यह भी पढ़ें: डिटेल में जानें क्या है eSIM और कैसे Jio, Vodafone idea व Airtel यूजर्स करें इसे एक्टिवेट

उन्होंने आगे कहा कि ”पहले सिम के साथ टूलकिट आता था जिससे कि उसे कोई भी नेटवर्क पर अपग्रेड किया जा सकता था। परंतु सिक्योरिटी के लिहाज से उसे अब हटा दिया गया है। बावजूद इसके ऑपरेटर्स के लिए 2G, 3G या 4G सिम पर 5G सर्विस देना कोई बड़ी बात नहीं है फोन में सिर्फ नेटवर्क बैंड सपोर्ट होना जरूरी है।”

5g spectrum auction delayed in india again on private networks issue

फोन में कैसे चलाएं 5जी सर्विस?

जो मोबाइल यूजर्स 5G Smartphone खरीद चुके हैं, उनके लिए यह राहत की बात है। यदि ऑपरेटर्स चाहें तो मोबाइल फोन में 5जी चलाने के लिए उन्हें अलग से 5G SIM खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी। ग्राहक अपनी 4जी सिम पर ही 5जी नेटवर्क कनेक्ट कर सकेंगे तथा उसी पर सुपर फास्ट 5जी इंटरनेट भी चला सकेंगे। यह अच्छी बात है कि 5जी नेटवर्क के लिए आपको Jio, Airtel या Vi किसी भी ग्राहक को अपनी सिम या मोबाइल नंबर को पोर्ट नहीं करना पड़ेगा।

5G Spectrum Auction Update jio airtel vi Adani 5g services network internet 5g sim

क्या 4G सिम को करना होगा 5G में पोर्ट

यहां पर आपको एक बात साफ समझने की जरूरत है कि ऊपर बताए गए पॉइंट में 4G SIM सिर्फ 5G SIM में कन्वर्ट होगी, इसका मतलब यह नहीं कि आप उसी वक्त उसमें 5जी इंटरनेट चला पाएंगे। यदि आपको अपने मोबाइल नंबर पर 5जी सर्विसेज का लाभ चाहिए तो उसके लिए अलग से 5G Plans खरीदने होगा और उस 5G Pack में मिलने वाले बेनिफिट्स के हिसाब से ही आपको 5जी सर्विस मिलेगी। ध्यान रहे कि कोई भी 5जी प्लान खरीदने से पहले सुनिश्चित कर लें आपकी सिम भी 5जी हो चुकी है तथा 5जी फोन में ही डली हो। इसके साथ ही यह भी जरूरी है कि आपके क्षेत्र में 5जी सर्विस शुरू हो चुकी हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here