बड़ी खबर : 5G Service सितंबर-अक्टूबर से होगी इंडिया में शुरू, इन शहरों में सबसे पहले दौड़ेगा 5G Internet

Join Us icon

5G in India का सपना अब जल्द ही पूरा होने जा रहा है। 26 जुलाई से देश में 5G Spectrum Auction शुरू हो गया है जिसमें Reliance Jio, Bharti Airtel, Vodafone India और Adani Data Networks ने अपनी बोली लगाई है। 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी को स्वतंत्रता दिवस से पहले 14 अगस्त तक पूरा किए जाने का टारगेट रखा गया है तथा Spectrum allocation पूरा होने के तुरंत बाद सितंबर-अक्टूबर से इंडिया में 5G Services की शुरूआत किए जाने की योजना है। ये सभी बातें Telecom Minister Ashwini Vaishnaw ने प्रैस कॉफ्रेंस के दौरान बताई है।

मुख्य प्वाइंट्स :-

  • स्वतंत्रता दिवस से पहले 14 अगस्त तक Spectrum allocation पूरा कर लिया जाएगा।
  • स्पेक्ट्रम एलोकेट होते ही इंडिया में 5G services rollout हो जाएगी।
  • सितंबर-अक्टूबर से इंडिया में 5G Services की शुरूआत किए जाने की योजना है।

भारत में कब शुरू होगी 5जी सर्विस

Telecom Minister Ashwini Vaishnaw ने 5G Spectrum Auction के पहले दिन मीडिया को संबोधित करते हुए इंडिया में 5जी सर्विस शुरू करने को लेकर कई बड़ी जानकारियां दी है। मंत्री महोदय के मुताबिक सरकार रिकॉर्ड टाईम में स्पेक्ट्रम एलोकेशन पूरा करने की कोशिश में है और इसके लिए 24 घंटे दिन-रात काम भी कर रही है। अश्विनी वैषव के अनुसार यह स्पेक्ट्रम निलामी स्वतंत्रता दिवस से पहले पूरा करने का टारगेट रखा गया है तथा 14 अगस्त तक Spectrum allocation पूरा कर लिया जाएगा।

5G Spectrum Auction Update jio airtel vi Adani 5g services network internet 5g sim

एक बार स्पेक्ट्रम एलोकेशन पूरा होने के बाद केंद्र सरकार 5जी सर्विस को शुरू करने में भी ज्यादा वक्त नहीं लगाएगी। टेलीकॉम मिनिस्टर के अनुसार स्पेक्ट्रम निलामी के तुरंत बाद 5G Network चालू कर दिया जाएगा तथा स्पेक्ट्रम एलोकेट होते ही इंडिया में 5G services rollout हो जाएगी। Ashwini Vaishnaw ने यह साफ कहा है कि सितंबर और अक्टूबर महीने से हम इंडिया में 5जी सर्विस देख सकेंगे।

5G Network इन शहरों में होगा सबसे पहले शुरू

सितंबर-अक्टूबर से इंडिया में 5जी सर्विसेज शुरू हो जाएगी। तय तो नहीं है लेकिन DoT यानी Department of Telecommunications के अनुसार देश में 13 ऐसे शहर हैं जहां सबसे पहले 5जी नेटवर्क लाया जाएगा। इन 13 शहरों की सूची में Ahmedabad, Bengaluru, Chandigarh, Chennai, Delhi, Gandhinagar, Gurugram, Hyderabad, Jamnagar, Kolkata, Lucknow, Mumbai और Pune शामिल हैं। बहरहाल अगर केंद्र सरकार की ओर से कोई आधिकारिक सूची शेयर की जाती है तो वह जानकारी भी यहां जल्द अपडेट कर दी जाएगी।

5g spectrum auction delayed in india again on private networks issue

5G Spectrum Auction अपडेट

सामने आई जानकारी के अनुसार 5जी स्पेक्ट्रम नीलामी के पहले दिन चार दौर की नीलामी पूरी हो गई है। इन दौरान मिडबैंड और हाईबैंड में कंपनियों ने अधिक रूचि दिखाई है। 3300 मेगाहर्ट्ज और 26 गीगाहर्ट्ज बैंड के साथ ही 700 मेगाहर्ट्ज बैंड में भी बोलियां प्राप्त हुई हैं। दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव के अनुसार पहले दिन 1.45 लाख करोड़ रुपये की बोलियां लगी हैं। इस हाईबिड को देखते हुए कहा जा सकता है कि आने वाले दिनों में कंपनियां और भी अधिक सक्रिया नज़र आ सकती है।

5g spectrum auction delayed in india again on private networks issue

4.3 लाख करोड़ रुपये के 5G Spectrum

26 जुलाई से शुरू होकर 14 अगस्त पर चलने वाले स्पेक्ट्रम निलामी में 4.3 लाख करोड़ रुपये की वैल्यू रखने वाले 5जी स्पैक्ट्रम की नीलामी होगी। इनमें 4.3 लाख करोड़ रुपये के कुल 72 गीगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम शामिल होंगे जो 20 साल के लिए आवंटित किए जाएंगे। इस ऑक्शन में 600 MHz, 700 MHz, 800 MHz, 900 MHz, 1800 MHz, 2100 MHz तथा 2300 MHz फ्रीक्वेंसी वाले लो बैंड्स, 3300 MHz मिड फ्रीक्वेंसी बैंड्स तथा 26 GHz High frequency bands शामिल रहेंगे। उम्मीद है कि 5जी स्पेक्ट्रम ऑक्शन के बाद भारत सरकार को तकरीबन 80,000 से 1 लाख करोड़ रुपये तक का राजस्व प्राप्त हो सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here