नहीं करें फोन में 5G का यूज, 4G ही है बेहतर, जाने क्यों

Join Us icon
5g service issues in india

5G वर्षों के इंतजार के बाद आखिरकार टेलीकॉम ऑपरेटरों ने भारत में 5जी सेवाओं को हरी झंडी दे दी है। फिलहाल हर बड़े शहर में स्टेप-बाय-स्टेप तरीके से 5G Service लॉन्च की जा रही है। वहीं, कई यूजर्स को 5G अल्ट्रा-हाई इंटरनेट स्पीड की मदद से सीमलेस 4K वीडियो स्ट्रीमिंग, लो-लेटेंसी क्लाउड गेमिंग, और बहुत कुछ कार्यों को पलक झपकते ही कर पा रहे हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि 5G का इस्तेमाल करने के कई नुकसान (cons of 5G technology) भी हैं। इन नुकसान की जानकारी हम आपको आज इस आर्टिकल में देने वाले हैं। आइए आगे आपको हम आपने 5G एक्सपीरियंस से जानकारी देते हैं कि आखिर क्यों फोन में 5G (5G Disadvantages) इस्तेमाल न कर 4G का ही लुत्फ लेना ज्यादा बेहतर होगा।

5G इस्तेमाल करने के नुकसान

निश्चित रूप से 5G के उपयोग कई मामले में अच्छा है, लेकिन यह अभी शुरुआती फेज में इसलिए इसे इस्तेमाल करने से कई समस्याओं का सामना भी करना पड़ा रहा है। आइए जानते हैं… इसे भी पढ़ें: सावधान! 5G अपग्रेड के नाम होने लगे हैं फ्रॉड, सायबर पुलिस ने दी चेतावनी

5g-service

  • 5G पल भर में डाटा कर रहा खत्म
  • 5G इस्तेमाल से फोन हो रहा गर्म
  • थोड़ी ही देर में बैटरी हो रही आधी
  • 5G के लिए काम नहीं आएंगे डाटा वाउचर
  • 5G की सीमित उपलब्धता

पलक झपकते ही खत्म होगा डाटा

internet-speed

मौजूदा 4जी प्लान को देखें तो ज्यादातर प्लान कम से कम 1GB या 2GB डेली इंटरनेट डाटा के साथ आते हैं, जो लिमिटेड वीडियो स्ट्रीम करने वाले ज्यादातर कैजुअल यूजर्स के लिए पर्याप्त है। लेकिन, हमने अपने 5G नेटवर्क टेस्ट के दौरान पाया कि 5G इंटरनेट स्पीड के दौरान दो या तीन बार सिर्फ स्पीड टेस्ट में ही 1GB डाटा ही पलक झपकते ही खत्म हो गया। वहीं, 5जी में 4K वीडियो और फिल्मों को डाउनलोड करने या स्ट्रीमिंग करने की तो बात तो छोड़ ही दें। इसे भी पढ़ें: Jio 5G Welcome Offer: क्या आपको भी चाहिए Ambani का 5G, ऐसे मिलेगा रॉकेट की स्पीड वाला इंटरनेट

5G यूज से ज्वालामुखी की तरह गर्म हो रहा फोन

mobile smartphone heating problem and solution

हमने 5G को कुछ देर इस्तेमाल करने के बाद पाया कि फोन साधारण दिनों की तुलना में थोड़ा ज्यादा हीट हो रहा था। हालांकि, डेली यूज 4G नेटवर्क के दौरान में भी डाटा यूज के दौरान फोन गर्म होते हैं लेकिन इतना जल्दी नहीं। वहीं, 5जी सर्विस के दौरान काफी जल्दी गर्म हो गया था और यह हाथों में महसूस भी हो रहा था।

5G से जल्द खत्म हो रही बैटरी

battery drain faster in hot weather summer know reason and solutions

यदि आप 5G को लंबे समय के लिए फोन में इस्तेमाल करते हैं तो इससे आपके फोन की बैटरी जल्द ही खत्म होनी तय है। क्योंकि हमने अपने 5जी नेटवर्क टेस्टिंग के दौरान पाया कि लगभग 10 मिनट के यूज में ही फोन की 10 प्रतिशत से ज्यादा की बैटरी खत्म हो गई थी, जिस दौरान हमने सिर्फ स्पीड टेस्ट और कुछ ऐप्स ही ओपन किए थे। इसे भी पढ़ें: Airtel 5G vs Jio 5G: यहां जानें, किस कंपनी का 5G है सबसे फास्ट

5G के लिए काम नहीं करेंगे डाटा रिचार्ज

jio airtel 5g launch date 5g sim 5g speed and 5g band

Jio और Airtel जैसे टेलीकॉम ऑपरेटर नेटवर्क का उपयोग करने वालों को अनलिमिटेड 5G डाटा प्रदान कर रहे हैं। हालांकि, ऐसा ज्यादा दिन नहीं होगा क्योंकि ऑपरेटर अंततः अपने ग्राहकों के लिए समर्पित 5G प्लान की घोषणा जल्द करेंगे। वहीं, 5G इंटरनेट का इस्तेमाल सिर्फ मेन प्लान में किया जा सकता है। अगर आपके मेन प्लान का डाटा खत्म हो गया तो आपको अगले दिन का इंतजार करना पड़ेगा क्योंकि इसमें 5G डाटा वाउचर काम नहीं करता। इसे भी पढ़ें: सावधान! 5G अपग्रेड के नाम होने लगे हैं फ्रॉड, सायबर पुलिस ने दी चेतावनी

5G की सीमित उपलब्धता

5g launch india 1st october pm narendra modi airtel jio vi 5G Sim, 5G Recharge plan price

Jio और Airtel जैसे टेलीकॉम ऑपरेटरों ने अपनी 5G सेवाओं को भारत के कुछ शहरों में शुरू किया है, लेकिन वास्तविक 5G उपलब्धता अभी भी लिमिटेड है यदि आप उन विशेष शहरों में मौजूद हैं तो ही 5G का इस्तेमाल किया जा सकता है। आपको बता दें कि हम Airtel 5G का एक्सपीरियंस दिल्ली के कुछ ही इलाकों में कर पाए हैं। वहीं, अगर बात करें 5G नेक्स्ट-जेन हाई-स्पीड इंटरनेट की तो यह वास्तविकता इससे बहुत दूर है। ऐसा इसलिए है क्योंकि नेटवर्क इन्फ्रास्ट्रक्चर एक ही समय में बड़ी संख्या में इंटरनेट उपयोगकर्ताओं को बनाए रखने का बिंदु नहीं है, जिसके कारण डाउनलोड और अपलोड स्पीड में गिरावट आती है। इसी तरह एक स्थान पर आपको सुपर-फास्ट स्पीड मिल सकती है। वहीं, अन्य क्षेत्रों में इंटरनेट 4G से भी खराब प्रदर्शन कर सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here