5जी सर्विस यूज करने के लिए कितनी ढीली होगी आपकी जेब, जानें यहां

Join Us icon
5g plans price in India will be similar to 4G report 5g launch next month diwali 2022

5G अगले महीने भारत में रोल आउट (5G Service India launch) होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। वहीं, देश की प्रमुख दूरसंचार कंपनियां जैसे भारती एयरटेल (Bharti Airtel) और रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने घोषणा की है कि वे अगले महीने यानी Diwali 2022 से देश में अपनी 5जी सेवाएं (5G Service) शुरू कर देंगे। लेकिन, 5जी के आने से पहले इस बात के भी कयास लगाए जा रहे हैं कि सर्विस (5G price in India) के लिए यूजर्स को अपनी जेब कितनी ढीली करनी होगी। हालांकि अभी तक इस बात को लेकर सरकार और किसी भी टेलीकॉम ऑपरेटर ने अपनी चुप्पी नहीं तोड़ी है। वहीं, अब एक नई रिपोर्ट में जानकारी सामने आई है कि टेलीकॉम कंपनियां लॉन्च के समय अपनी 5G सेवाओं की कीमत 4G के समान ही रखेंगी।

4G प्लान के जितनी होगी 5G प्लान की कीमत

इकोनॉमिक टाइम्स (ईटी) की एक रिपोर्ट के अनुसार, रिलायंस जियो और भारती एयरटेल अपनी 5जी सेवाओं को देश में 4जी सेवाओं के समान कीमत पर लॉन्च कर सकते हैं। इंडस्ट्री की जानकारी रखने वाले अधिकारियों और विश्लेषकों का हवाला देते हुए रिपोर्ट में बताया गया है कि 4G के समान कीमत पर 5G सेवाओं को लॉन्च करने से देश में बड़े पैमाने पर लोग 5जी सर्विस को अपनाएंगे। इसे भी पढ़ें: Jio 5G की 5 बड़ी बातें, जानें क्यों होगा यह देश के लिए खास

5g-service-will-be-good-for-india-or-we-should-be-focus-on-4g-only
Source: thalesgroup.com

टेलीकॉम कंपनियों के शुरुआती दिनों में 5जी सेवाओं के लिए ग्राहकों से ज्यादा कीमत नहीं लेंगी क्योंकि वे 4 जी उपयोगकर्ताओं को अगली पीढ़ी के मोबाइल नेटवर्क के अनुकूल बनाने के लिए प्रेरित करेंगे। रिपोर्ट में विशेषज्ञों का हवाला देते हुए संकेत दिया गया है कि 5G लॉन्च के बाद कीमत को बढ़ाया जा सकता है। हालांकि, यह जल्द नहीं होगा, क्योंकि 5G हैंडसेट अभी भी थोड़े महंगे हैं।

5G price in India को लेकर एक्सपर्ट्स की राय

Analysys Mason के इंडिया हेड रोहन धमीजा ने कहा, “5जी ऑपरेटरों के शुरू में 4जी दरों से अधिक प्रीमियम चार्ज करने की संभावना नहीं है क्योंकि उनका तात्कालिक लक्ष्य 5जी अपनाने को बढ़ावा देना, अधिक यूजर्स को तेज गति का अनुभव कराना, अधिक डाटा का उपयोग करना और बदले में एआरपीयू के विकास को बढ़ावा देना होगा।”

Jio Airtel Vi 5G will be launched in these 13 cities first, see if your city is named or not 5g sim 5g plan 5g network

धमीजा ने यूके का उदाहरण देते हुए कहा कि 5जी सेवाओं को 4जी सर्विस से ज्यादा कीमत पर लॉन्च किया गया था, लेकिन इस क्षेत्र में 5जी अपनाने में रणनीति के कारण प्रीमियम कीमत को वापस ले लिया गया था। इसे भी पढ़ें: खुशखबरी: 4G SIM पर ही मिलेगी Airtel की 5G Service

इन देशों में लोग इस्तेमाल कर रहे हैं 5जी

इंडिया में आने वाले 5G को दुनिया के कई देश पहले से ही इस्तेमाल कर रहे हैं। अभी अमेरिका, साउथ कोरिया और यूरोप के देशों में लोगों को 5जी सर्विस की सुविधा मिल रही है। साउथ कोरिया में साल 2018 में सबसे पहले 5जी लॉन्च हुआ था। वहीं, मई 2019 में यूके, यूएस और स्विट्जरलैंड में 5जी शुरू हुआ था।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here