10,499 रुपये वाला Vivo T3 Lite 5G या 13,499 वाला Vivo T3x 5G फोन, किसे खरीदने में है फायदा?

Join Us icon

वीवो ने आज इंडिया में अपनी ‘टी3’ सीरीज का नया स्मार्टफोन Vivo T3 Lite 5G लॉन्च कर दिया है। यह सस्ता 5जी फोन सिर्फ 10,499 रुपये में लाया गया है जो कम कीमत में बेहतरीन स्पेसिफिकेशन्स देता है। दो महीने पहले इसी सीरीज में Vivo T3x 5G फोन लॉन्च हुआ था जो अब सवाल खड़ा कर रहा है कि, नया टी3 लाइट खरीदना चाहिए या टी3एक्स 5जी ही बेहतर ऑप्शन है? इसी का जवाब जानने के लिए हमने दोनों Vivo 5G Phone का कंपैरिजन किया है जिसे आप आगे पढ़ सकते हैं।

कीमत का कंपैरिजन

Vivo T3 Lite 5G प्राइस

  • 4GB RAM + 128GB Storage = ₹10,499
  • 6GB RAM + 128GB Storage = ₹11,499

वीवो टी3 लाइट 5जी फोन के 4जीबी रैम वेरिएंट को 10,499 रुपये में लॉन्च किया गया है तथा इसका 6जीबी रैम मॉडल 11,499 रुपये में मार्केट में आया है। इस फोन की सेल 4 जुलाई से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी जहां शुरू में 1000 का डिस्काउंट भी मिलेगा। यह मोबाइल Vibrant Green और Majestic Black कलर में खरीदा जा सकेगा।

Vivo T3x 5G प्राइस

  • 4GB RAM + 128GB Storage = ₹13,499
  • 6GB RAM + 128GB Storage = ₹14,999
  • 8GB RAM + 128GB Storage = ₹16,499

वीवो टी3एक्स 5जी फोन तीन रैम वेरिएंट्स में खरीदा जा सकता है। ये मॉडल 4जीबी, 6जीबी व 8जीबी रैम सपोर्ट करते हैं जिनका रेट क्रमश: 13,499 रुपये, 14,999 रुपये तथा 16,499 रुपये है। वीवो फोन के इन तीनों ही वेरिएंट्स में 128जीबी स्टोरेज मिलती है। यह फोन Crimson Bliss और Celestial Green कलर में परचेज किया जा सकता है।

डिजाइन का कंपैरिजन

Vivo T3 Lite 5G इमेज

Vivo T3x 5G इमेज

स्पेसिफिकेशन्स का कंपैरिजन

स्पेसिफिकेशन्स Vivo T3 Lite 5G Vivo T3x 5G
डिस्प्ले 6.56″ 90हर्ट्ज़ एलसीडी स्क्रीन 6.72″ 120हर्ट्ज़ एलसीडी स्क्रीन
प्रोसेसर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 6 जेन 1
ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 14 + फनटच ओएस 14 एंड्रॉयड 14 + फनटच ओएस 14
रैम + स्टोरेज 6जीबी रैम + 128जीबी स्टोरेज 8जीबी रैम + 128जीबी स्टोरेज
वचुर्अल रैम 6जीबी एक्सटेंडेड रैम 8जीबी एक्सटेंडेड रैम
बैक कैमरा 50एमपी मेन + 2एमपी बोका 50एमपी मेन + 2एमपी डेप्थ
फ्रंट कैमरा 8एमपी सेल्फी कैमरा 8एमपी सेल्फी कैमरा
बैटरी 5,000एमएएच बैटरी 6,000एमएएच बैटरी
फास्ट चार्जिंग 15वॉट फ्लैशचार्ज 44वॉट फ्लैशचार्ज
5जी बैंड 8 5जी बैंड 8 5जी बैंड
वॉटर प्रूफिंग आईपी64 आईपी64

प्रोसेसर

Vivo T3 Lite 5G फोन MediaTek Dimensity 6300 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर लॉन्च हुआ है। यह 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मोबाइल चिपसेट है जो 2.4गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर रन करता है। इस 8-कोर CPU में 2.4गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले दो कोर तथा 2.0गीगाहर्ट्ज़ स्पीड वाले 6 कोर शामिल हैं।

Vivo T3x 5G स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर चलता है। इस मोबाइल चिपसेट का निर्माण 4नैनोमीटर आर्किटेक्चर पर किया गया है। फोन 8-कोर सीपीयू में चार कोर 2.2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर रन करते हैं तथा अन्य चार कोर 1.8गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर प्रोसेस करते हैं।

कितना अंतर – प्रोसेसिंग के मामले में बजट के हिसाब से दोनों स्मार्टफोन अपनी-अपनी जगह सही हैं। वीवो टी3एक्स में इस्तेमाल किए गए चिपसेट की पावर टी3 लाइट से ज्यादा है। यानी गेमिंग से लेकर मल्टी टास्टिंग इत्यादि में Vivo T3x सीरीज के T3 Lite से बेहतर साबित होगा।

मैमोरी

वीवो टी3 लाइट 5जी दो मैमोरी वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है। बेस मॉडल में 4GB RAM और 128GB स्टोरेज दी गई है तथा बड़ा वेरिएंट 6GB RAM के साथ 128GB स्टोरेज सपोर्ट करता है। फोन में 6GB Extended RAM मिलती है जो फिजिकल रैम के साथ मिलकर इसे 12GB RAM की ताकत देती है। यह मोबाइल LPDDR4X RAM और eMMC 5.1 Storage तकनीक पर काम करता है तथा इसें 1TB का मैमोरी कार्ड भी लगाया जा सकता है।

वीवो टी3एक्स 5जी फोन तीन रैम वेरिएंट्स में उपलब्ध है। इस फोन को 4GB RAM, 6GB RAM तथा 8GB RAM पर लॉन्च किया गया है तथा ये तीनों ही मॉडल 128GB Storage सपोर्ट करते हैं। इस फोन में 8GB Extended RAM टेक्नोलॉजी दी गई है जो इसे 16GB RAM की पावर देती है। यह मोबाइल LPDDR4X RAM + UFS 2.2 Storage सपोर्ट करता है। वहीं इसमें भी 1TB मैमोरी कार्ड सपोर्ट मिलता है।

कितना अंतर – अगर टॉप मॉडल की बात करें तो वीवो टी3एक्स 5जी फोन लाइट मॉडल के ज्यादा पावरफुल है। लेकिन वहीं अब बेस मॉडल के हिसाब से देखें तो दोनों की शक्ति लगभग एक जैसी ही है। हॉं, T3x में यूनिवर्सल फ्लैश स्टोरेज हाई मिलती है जो फास्ट डाटा ट्रांसफर में फायदेमंद होती है।

बैटरी

वीवो टी3 लाइट 5जी फोन 5,000mAh Battery सपोर्ट करता है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए स्मार्टफोन में 15W फास्ट चार्जिंग तकनीक दी गई है। कंपनी के मुताबिक फुल चार्ज के बाद 23 घंटे का YouTube वीडियो प्लेबैक या 14 घंटे का Instagram शॉट वीडियो प्लेबैक या फिर 9 घंटे PUBG खेला जा सकता है।

वीवो टी3एक्स 5जी स्मार्टफोन में पावरफुल 6,000mAh Battery मिलती है। यह मोबाइल फोन 44W फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस है। वीवो के अनुसार फुल चार्ज करने के बाद इस स्मार्टफोन पर 23.33 घंटे का YouTube वीडियो प्लेबैक या 18.55 घंटे का Instagram शॉट वीडियो प्लेबैक या फिर 9.32 घंटे PUBG खेला जा सकता है।

कितना अंतर – Vivo T3 Lite बैटरी बैकअप के मामले में टी3एक्स के पीछे है। इस फोन में बैटरी पावर भी कम है तथा फास्ट चार्जिंग तकनीक भी हल्की मिलती है। Vivo T3x यूजर्स की बैटरी लंबा साथ निभाएगी और जल्दी चार्ज भी हो जाएगी।

डिस्प्ले

Vivo T3 Lite 5G स्मार्टफोन 1612 × 720 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.56 इंच की HD+ डिस्प्ले पर लॉन्च हुआ है। यह एलसीडी स्क्रीन है जिसपर 90Hz रिफ्रेश रेट, 840nits ब्राइटनेस तथा 269PPI सपोर्ट मिलता है।

Vivo T3x 5G फोन 2408 × 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.72 इंच की FHD+ डिस्प्ले सपोर्ट करता है। यह स्क्रीन LCD पैनल पर बनी है जो 120Hz रिफ्रेश रेट, 1000nits पिक ब्राइटनेस और 393PPI सपोर्ट करती है।

कितना अंतर – यहां कौन छोटा है कौन बड़ा, यह साफ दिखता है। Vivo T3x 5G की डिस्प्ले लाइट मॉडल के काफी बड़ी है तथा यह हाई रेजोल्यूशन भी सपोर्ट करता है। दोनों फोन स्क्रीन एक जैसे पैनल पर बनी है लेकिन फिर भी रिफ्रेश रेट से लेकर ब्राइटनेस तक वीवो टी3एक्स में बेहतर मिलती है।

कैमरा

वीवो टी3 लाइट 5जी फोन डुअल रियर कैमरा पर लॉन्च हुआ है। इसके बैक पैनल पर एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल मेन सेंसर दिया गया है जो एफ/2.4 अपर्चर वाले 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर के साथ मिलकर काम करता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Vivo T3 लाइट एफ/2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

फोटोग्राफी के लिए वीवो टी3एक्स 5जी फोन भी डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है जो नए टी3 लाइट जैसा ही है। इसमें भी एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल मेन सेंसर और एफ/2.4 अपर्चर वाले 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर मिलता है। वहीं मोबाइल के फ्रंट पैनल पर एफ/2.05 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर दिया गया है।

कितना अंतर – यूं तो कैमरा सेंसर और लेंस के मामले में ये दोनों मोबाइल फोन एक जैसे ही हैं, लेकिन फिर भी इनमें बड़ा अंतर है 4K Video का। Vivo T3x में तो यूजर 4के क्वालिटी पर वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है लेकिन Vivo T3 Lite में यह सुविधा नहीं मिलती है।

फीचर्स

  • कनेक्टिविटी के मामले में वीवो टी3 लाइट 5जी फोन टी3एक्स 5जी की तुलना में कुछ ज्यादा एडवांस पड़ता है। T3 Lite में जहां Bluetooth 5.4 मिलता है वहीं T3x Bluetooth 5.1 सपोर्ट करता है।
  • नए वाले वीवो स्मार्टफोन में यूजर्स को FM रेडियो भी मिलता है जो टी3एक्स में नहीं है।
  • इसी तरह वजन के मामले में भी T3 Lite 5जी फोन T3x से हल्का पड़ता है। लाइट मॉडल का वजन 185ग्राम तथा एक्स मॉडल का भार 199ग्राम है।
  • वीवो टी3एक्स 5जी फोन में 2D प्लास्टिक बैक पैनल पर लगाया गया है तथा टी3 लाइट में Composite प्लास्टिक मिलता है।
  • Vivo T3x 5G फोन Vivo T3 Lite 5G किसे खरीदें?

    अगर हम 6GB RAM वाले स्मार्टफोन की बात करें तो वीवो टी3 लाइट तथा टी3एक्स की कीमत में 3000 रुपये का अंतर आता है। देखा जाए तो 3 हजार रुपये ज्यादा देकर आप लार्ज डिस्प्ले साईज, हाई रेजोल्यूशन व रिफ्रेश रेट, पावरफुल प्रोसेसर, बड़ी बैटरी और फास्ट चार्जिंग की एक्स्ट्रा सुविधा जा सकते हैं। इस लिहाज से Vivo T3x 5G फोन Vivo T3 Lite 5G से बेहतर ​विकल्प बनकर सामने आता है। वहीं अगर आप अपने बजट पर फिक्स हैं तो ऑफर्स व डिस्काउंट के साथ 10 हजार रुपये से कम में वीवो टी3 लाइट 5जी एक अच्छा ऑप्शन बनता है।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here