6000mAh बैटरी, 8GB RAM और 108MP कैमरा, लॉन्च से पहले जानें Samsung Galaxy F54 5G से जुड़ी 5 बड़ी बातें

Join Us icon
Samsung 5G Phone
Highlights

  • फोन इसी महीने यानी मई में लॉन्च हो सकता है।
  • सभी Jio 5G और Airtel 5G नेटवर्क पकड़ेगा।
  • इसकी सेल सबसे पहले फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी

Samsung Galaxy F54 5G बेहद जल्द इंडिया में एंट्री ले सकता है। फोन सपोर्ट पेज कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर लाइव हो चुका है और उम्मीद है कि कुछ ही दिनों में इसकी आधिकारिक घोषणा भी हो जाएगी। कई लीक्स सामने आ चुके हैं जिनमें गैलेक्सी एफ54 5जी प्राइस, फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी मिली है। इन्हीं लीक्स व रिपोर्ट्स के आधार पर हमने फोन का ओवरव्यू लिखा है जिसे पढ़कर आप लॉन्च से पहले ही जान पाएंगे कि Samsung Galaxy F54 5G में क्या-क्या मिल सकता है।

samsung galaxy a54 5g official specifications

1) प्राइस

  • 8GB RAM + 128GB Memory
  • 32,900 शुरूआती कीमत
  • Samsung Galaxy F54 5G को लेकर हमें उम्मीद है कि यह मोबाइल फोन भारत में 32,990 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है। बीतें दिनों एक लीक में इस फोन का बॉक्स प्राइस सामने आया था जो 35,990 रुपये बताया गया था। गौरतलब है कि फोन के डिब्बे पर MRP लिखा जाता है जो उसकी अधिकतम कीमत होती है। गैलेक्सी एफ54 5जी का सेलिंग प्राइस बॉक्स प्राइस से 3 हजार कम यानी 32,990 रुपये हो सकता है।

    108MP camera phone Samsung Galaxy M54 5G LAUNCHED CHECK price specifications

    2) प्रोसेसर

  • Samsung Exynos 1380
  • Android 13 + OneUI 5
  • अगर आपको सैमसंग गैलेक्सी एफ54 5जी की कीमत थोड़ी अधिक लग रही है तो ऐसे में फोन में मौजूद प्रोसेसर की जानकारी होना बेहद जरूरी है। यह फोन एक्सनोस 1380 चिपसेट पर लॉन्च किया जा सकता है। बता दें कि यह 5नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना प्रोसेसर है जो 2.4गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर रन कर सकता है। यह प्रोसेसिंग गेमिंग के लिए मस्त है तथा इसमें Mali-G68 MP5 जीपीयू भी मिलता है। इस प्रोसेसर में 10 से अधिक इंडियन 5जी बैंड्स का सपोर्ट देखने को मिल जाएगा।

    108MP camera phone Samsung Galaxy M54 5G LAUNCHED CHECK price specifications

    3) स्क्रीन

  • 6.7″ AMOLED Display
  • 120Hz Refresh Rate
  • Samsung Galaxy F54 5G फोन को एमोलेड डिस्प्ले पर लॉन्च किया जाएगा। सामने आई जानकारी के अनुसार इस मोबाइल में 6.7 इंच की बड़ी स्क्रीन दी जाएगी जो फुलएचडी+ रेज्ल्यूशन आउटपुट प्रदान करेगी। यह पंच-होल स्टाईल वाली डिस्प्ले हो सकती है जिसपर यूजर 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट तथा 360हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट का लुफ्त उठा सकता है।

    samsung-galaxy-m54-5g-specs

    4) कैमरा

  • 108MP Rear Camera
  • 32MP Front Camera
  • फोटोग्राफी के लिए गैलेक्सी एफ54 5जी ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करेगा। लीक की मानें तो फोन के बैक पैनल ओआईएस तकनीक से लैस 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया जाएगा। इसके साथ ही रियर पैनल पर 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल थर्ड सेंसर भी देखने को मिल सकता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Galaxy F54 5G 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सपोर्ट कर सकता है।

    6000 mah battery phone Samsung Galaxy F54 5G price in india leaked launch soon with 108mp camera

    5) बैटरी

  • 6,000mAh Battery
  • 25W Fast Charging
  • आपको जानकर हैरानी होगी कि Samsung Galaxy F सीरीज़ के 7 फोन भारत में बिक रहे हैं और उनमें से 4 मोबाइल 6,000एमएएच बैटरी सपोर्ट करते हैं। इनमें Galaxy F22, F12, F13 और F14 5G फोन शामिल है। इसी गिनती में जुड़ते हुए Galaxy F54 5G फोन भी 6,000एमएएच बैटरी के साथ इंडिया में लॉन्च हो सकता है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए नए सैमसंग फोन को 25वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस किया जा सकता है।

    samsung-galaxy-m54-5g-battery

    सैमसंग गैलेक्सी एफ54 5जी इंडिया लॉन्च

    कंपनी की ओर से अभी तक इस मोबाइल फोन के इंडिया लॉन्च की जानकारी नहीं दी गई है लेकिन हमें उम्मीद है कि आने वाले पखवाड़े में यह स्मार्टफोन भारतीय बाजार में उतार दिया जाएगा। मई महीने के अंतिम दिनों में इसे ऑफिशियली लॉन्च किया जा सकता है जो जून के पहले सप्ताह में ही सेल के लिए उपलब्ध होगा। बता दें कि इस गैलेक्सी एफ सीरीज़ फोन की सेल शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर सबसे पहले होगी।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here