ये हैं इंडिया में मौजूद सबसे ज्यादा 5G Bands सपोर्ट करने वाले मोबाइल फोन, कीमत सभी की 15 हजार से कम

Highlights

5G नेटवर्क भारत में शुरू हो चुका है तथा Reliance Jio और Airtel ने अपने ग्राहकों को 5जी सर्विस देनी शुरू कर दी है। अगर आप भी कोई नया 5जी फोन खरीदना चाह रहे हैं तो आगे हमने इंडियन मार्केट में मौजूद ऐसे मोबाइल्स की लिस्ट शेयर की है जो सबसे ज्यादा 5G Bands सपोर्ट करते हैं। इन सभी स्मार्टफोन की कीमत 15,000 रुपये से कम है जिनमें Samsung और Motorola सहित Infinix, TECNO और LAVA जैसे ब्रांड्स शामिल है।

सबसे अधिक 5जी बैंड वाले सबसे सस्ते स्मार्टफोंस:

Infinix Hot 20 5G

16 5G बैंड सपोर्ट: n1/n2/n3/n5/n7/n8/n20/n28/n38/n40/n41/n66/n71/n77/n78/n79

इनफिनिक्स हॉट 20 5जी फोन इस वक्त इंडियन मार्केट में मौजूद सबसे अधिक 5जी बैंड सपोर्ट करने वाला सबसे सस्ता स्मार्टफोन है। इस मोबाइल में 16 5G Bands दिए गए हैं तथा इसकी कीमत सिर्फ 11,499 रुपये है। इस कीमत पर 4जीबी रैम + 64जीबी स्टोरेज मिल जाती है। यह इनफिनिक्स स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 आधारित एक्सओएस 10.6 के साथ 6एनएम फेब्रिकेशन्स वाले मीडियाटेक डिमेनसिटी 810 आक्टाकोर प्रोसेसर पर रन करता है।

Infinix HOT 20 5G स्मार्टफोन में 6.6 इंच की फुलएचडी+ वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले दी गई है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 180हर्ट्ज़ टच सैंपलिंग रेट पर काम करती है। फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक पैनल पर जहां 50 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा दिया गया है वहीं फ्रंट पैनल पर 8 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर मौजूद है। इनफिनिक्स हॉट 20 5जी फोन 5,000एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है।

Samsung Galaxy F14 5G

13 5G बैंड सपोर्ट: N1(2100), N3(1800), N5(850), N7(2600), N8(900), N20(800), N28(700), N38(2600), N40(2300), N41(2500), N66(AWS-3), N77(3700), N78(3500)

इंडियन मार्केट में लॉन्च हुआ यह सैमसंग का सबसे नया स्मार्टफोन है जो इसी सप्ताह ही सेल के लिए उपलब्ध हुआ है। इस फोन कीमत 14,490 रुपये से शुरू होती है और अभी तक का सबसे सस्ता और कैपेबल 5जी सैमसंग फोन है। प्रोसेसिंग के लिए इसमें एक्सनॉस 1330 चिपसेट मौजूद है।

Samsung Galaxy F14 5G फोन 6.6 इंच की एफएचडी+ डिसप्ले सपोर्ट करता है जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 50 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है तथा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह फोन 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। पावर बैकअप के लिए इसमें 25वॉट 6,000एमएएच बैटरी मौजूद है।

Moto G51 5G

12 5G बैंड सपोर्ट: n1/n3/n5/n7/n8/n20/n28/n38/n40/n41/n77/n78

मोटो जी51 स्मार्टफोन 12 5जी बैंड सपोर्ट के साथ मार्केट में उतारा गया था जो इस वक्त 14,999 रुपये की कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध है। इस फोन में 4जीबी रैम + 64जीबी स्टोरेज मिलती है। प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 480+ चिपसेट दिया गया है जो एंडरॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम आधारित मोटोरोला के यूजर इंटरफेस माययूएक्स पर काम करता है।

Moto G51 5G में 6.8 इंच की फुलएचडी+ पंच-होल डिस्प्ले दी गई है 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। फोटोग्राफी के लिए इसके बैक पैनल पर जहां 50 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह फोन 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। पावर बैकअप के लिए इस फोन में 20वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 5,000एमएएच बैटरी दी गई है।

Samsung Galaxy M13 5G

11 5G बैंड सपोर्ट: N1(2100), N3(1800), N5(850), N7(2600), N8(900), N20(800), N28(700), N38(2600), N40(2300), N41(2500), N78(3500)

सिर्फ 11,999 रुपये में बिक रहा यह सैमसंग मोबाइल 11 5जी बैंड्स सपोर्ट करता है। यह बजट में यह एकलौता फोन है जो उपरोक्त बैंड्स पर काम कर सकता है। इस स्मार्टफोन में 4जीबी रैम + 64जीबी स्टोरेज दी गई है। गैलेक्सी एम13 5जी फोन 2.2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर मीडियाटेक डिमेनसिटी 700 चिपसेट पर रन करता है। यह फोन एक्सपेंडेबल रैम फीचर से भी लैस है।

Samsung Galaxy M13 5G फोन 6.5 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले सपोर्ट करता है जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। इस फोन के बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा तथा फ्रंट पैनल पर 5 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर दिया गया है। वहीं पावर बैकअप के लिस इसमें 5,000एमएएच बैटरी दी गई है।

TECNO SPARK 10 5G

10 5G बैंड सपोर्ट

टेक्नो स्पार्क 10 5जी की कीमत 12,999 रुपये है जिसमें 4जीबी रैम + 64जीबी स्टोरेज मिलती है। इस फोन में 10 5जी बैंड्स का सपोर्ट दिया गया है जो 7नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बने मीडियाटेक डिमेनसिटी 6020 आक्टाकोर प्रोसेसर पर रन करता है। यह मैमोरी फ्यूज़न टेक्नोलाॅजी के चलते यह 8जीबी रैम पर परफाॅर्म कर सकता है।

TECNO SPARK 10 5G फोन में 6.6 इंच की एचडी+ स्क्रीन दी गई है। फोटोग्राफी के लिए 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेंसर दिया गया है तथा फ्रंट पैनल पर 8 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर मौजूद है। पावर बैकअप के लिए यह फोन 5,000एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है जो 18वाॅट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस है।

Lava Blaze 5G

8 5G बैंड सपोर्ट: n1/n3/n5/n8/n28/n41/n77/n78

लावा ब्लेज 5जी इस लिस्ट में अकेला ‘इंडियन 5जी फोन’ है। इस देसी मोबाइल को सिर्फ 10,999 रुपये में खरीदा जा सकता है जिसमें 4जीबी रैम + 128जीबी स्टोरेज मिलती है। यह लावा मोबाइल 8जी बैंड्स सपोर्ट करता है जिनपर Jio और Airtel के 5जी नेटवर्क को चलाया जा सकता है। प्रोसेेसिंग के लिए इस फोन में मीडियाटेक डिमेनसिटी 700 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है।

Lava Blaze 5G फोन 3GB वर्चुअल रैम तकनीक से लैस है। अन्य स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह 6.5 इंच की एचडी+ डिस्प्ले सपोर्ट करता है जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। इस फोन में 50 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 8 मेगपिक्सल सेल्फी कैमरा सेंसर दिया गया है। पावर बैकअप के लिए यह लावा मोबाइल 5,000एमएएच की तगड़ी बैटरी सपोर्ट करता है।