VIVO लाया एक और सस्ता 5जी फोन, कम कीमत में मिलेगी 12GB RAM की ताकत, देखें क्या है दाम

Highlights

वीवो ने आज अपनी होम मार्केट चीन में नया 5जी मोबाइल पेश किया है। कंपनी की ओर से Vivo Y35m लॉन्च किया गया है। यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 700 चिपसेट के साथ आया है जिसमें 8GB RAM, 13 megapixel dual camera और 15W 5,000mAh Battery जैसी स्पेसिफिकेशन्स दी गई है। आगे इसी 5G Vivo Phone के प्राइस, फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी दी गई है।

Vivo Y35m 5G Price

वीवो वाई35एम 5जी फोन चीन में तीन स्टोरेज वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है। इनमें 4GB RAM + 128GB storage, 6GB RAM +128 GB storage और 8GB RAM + 128GB storage शामिल है। कीमत की बात करें तो इनका प्राइस क्रमश: 1399 Yuan, 1599 Yuan और 1699 Yuan है जो इंडियन करंसी अनुसार 16700 रुपये, 19000 रुपये और 20000 रुपये के करीब है।

Vivo Y35m 5G Specifications

वीवो वाई35एम 5जी फोन 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश हुआ है जो 1600 x 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.51 इंच की एचडी डिस्प्ले सपोर्ट करता है। फोन स्क्रीन एलसीडी पैनल पर बनी है जो 60हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। इस मोबाइल फोन में 16.7एम कलर और 1500:1 कॉन्ट्रास्ट रेशियो जैसे फीचर्स मिलते हैं। इस फोन का स्क्रीन रेशियो 88.99% का है।

Vivo Y35m 5G एंड्रॉयड 13 पर लॉन्च हुआ है जो ओरिजनओएस ओशियन के साथ मिलकर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इस वीवो मोबाइल में 2.2गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर चलने वाला 64बिट ऑक्टाकोर 7नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मीडियाटेक डिमेनसिटी 700 प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए यह स्मार्टफोन माली-जी57 जीपीयू सपोर्ट करता है। यह फोन 4जीबी वचुर्अल रैम सपोर्ट करता है जिससे इसे 12जीबी रैम की पावर मिलती है।

फोटोग्राफी के लिए वीवो वाई35एम 5जी डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश से लैस एफ/2.2 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जो एफ/2.4 अपर्चर वाले 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस के साथ मिलकर काम करता है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस वीवो मोबाइल में एफ/1.8 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Vivo Y35m 5G फोन डुअल सिम सपोर्ट करता है जिनमें 5जी व 4जी दोनों को चलाया जा सकता है। सिक्योरिटी के लिए जहां फोन के साईड पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया हैं वहीं पावर बैकअप के लिए यह स्मार्टफोन 15वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 5,000एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है। इस फोन ने star orange और starry night black कलर में मार्केट में एंट्री ली है।