Airtel के इस दांव ने दिखाया Jio को ठेंगा! 5जी स्पेक्ट्रम के लिए किया 4 साल का एडवांस पेमेंट, DoT को दिए 8312 करोड़ रुपये

5g in India की राह में 5G Spectrum auction का बड़ा पड़ाव सफलता पूर्वक पार हो चुका है। इंडियन टेलीकॉम ऑपरेटर अपने-अपने 5जी बैंड्स व 5जी स्पेक्ट्रम ले चुके हैं और Reliance Jio, Airtel और Vi जल्द ही 5G Service चालू कर सकते हैं। रिलायंस जिओ ने सबसे ज्यादा 5जी स्पेक्ट्म हासिल किए हैं जिसमें 700MHz 5G Band भी शामिल है। लेकिन भारती एयरटेल ने दूरसंचार विभाग (DoT) को 5जी नीलामी में हासिल हुए स्पेक्ट्रम के लिए सीधे 4 साल की एडवांस पेमेंट करके जिओ समेत पूरे टेलीकॉम बाजार को ही चौंका दिया है।

Bharti Airtel 5G

बेशक एयरटेल को जिओ की तुलना में कम 5जी स्पेक्ट्रम प्राप्त हुए हों लेकिन यह कंपनी इंडिया में 5जी सर्विस लाने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है। एयरटेल ने 5जी नेटवर्क जल्द से जल्द चालू करने की राह में बड़ा कदम उठाया है। कंपनी ने दूरसंचार विभाग को 4 साल का अग्रिम भुगतान यानी एडवांस पेमेंट कर दी है। Airtel ने DoT को 4 साल के 8312 करोड़ रुपये दिए हैं।

एयरटेल के अनुसार 5जी स्पेक्ट्म नीलामी के बाद कंपनी को देने को कहा गया था तथा बाकी के बचे पैसे अगले 19 सालों तक देने का ऑप्शन था। लेकिन अपनी योजना के तहत एयरटेल ने सीधे 8312 करोड़ की पेमेंट कर दी है। बता दें कि Airtel ने 900MHz, 1800MHz, 2100MHz और 2300MHz बैंड के साथ 3.5GBPS बैंड और 26 गीगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम पर पैसा लगाया है। इन बैंड्स की खूबी है कि ये कम लागत पर 100 गुणा बेहतर कवरेज देने की क्षमता रखते हैं।

5G Bands in India

5G Spectrum Auction में भारत सरकार की ओर से कुल 10 5G frequency bands को शामिल किया गया था। मोटे तौर पर ये लो फ्रीक्वेंसी बैंड, मिड फ्रीक्वेंसी बैंड और हाई फ्रीक्वेंसी बैंड में बांटे गए थे। इनमें से 600 MHz, 700 MHz, 800 MHz, 900 MHz, 1800 MHz, 2100 MHz, 2300 MHz और 2500 MHz लो फ्रीक्वेंसी बैंड में आते हैं। वहीं 3300 MHz मीडियम फ्रीक्वेंसी बैंड है तथा 26GHz हाई फ्रीक्वेंसी रेडियो वेव्स बैंड है।