Vivo X80 Lite लॉन्च, 50MP सेल्फी कैमरे के साथ 16GB RAM की पावर

Join Us icon
50mp selfie camera phone Vivo X80 Lite launched know price specifications details

Vivo X80 और Vivo X80 Pro के बाद टेक ब्रांड वीवो ने ग्लोबल मार्केट में इसी सीरीज़ के तहत नया 5जी फोन Vivo X80 Lite लॉन्च कर दिया है। यह विवो मोबाइल colour-changing rear panel, 64MP Rear, 50MP Selfie Camera, Dimensity 900 Chipset और 44W 4,400mAh Battery के साथ आया है जिसकी फुल स्पेसिफिकेशन्स व प्राइस डिटेल्स आगे दी गई है।

Vivo X80 Lite Specifications

वीवो एक्स80 लाइट 2404 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.44 इंच की फुलएचडी+ डिसप्ले सपोर्ट करता है। फोन की स्क्रीन एमोलेड पैनल पर बनी है जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। इस स्मार्टफोन स्क्रीन में 1300निट्स ब्राइटनेस, 100 कलर गामुट और एचडीआर10+ जैसे फीचर्स मौजूद हैं। यह विवो मोबाइल इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक से लैस है।

50mp selfie camera phone Vivo X80 Lite launched know price specifications details

Vivo X80 Lite एंड्रॉयड 12 पर लॉन्च हुआ है जो फनटच ओएस 12 के साथ मिलकर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इस स्मार्टफोन में आक्टाकोर प्रोसेसर तथा मीडियाटेक डिमेनसिटी 900 चिपसेट दिया गया है। यह मोबाइल फोन 8 जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च हुआ है जिसमें 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। यह फोन 8जीबी एक्सटेंडेड रैम टेक्नोलॉजी से लैस है जो इसे 16जीबी रैम पावर प्रदान करती है।

इसे भी पढ़ें: 7,699 रुपये में लॉन्च हुआ 6GB RAM की पावर वाला यह बेहद ही सस्ता स्मार्टफोन, Realme भी हैरान!

फोटोग्राफी के लिए Vivo X80 Lite ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया गया है। इसी तरह सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए यह स्मार्टफोन 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

50mp selfie camera phone Vivo X80 Lite launched know price specifications details

डुअल सिम सपोर्ट करता है जिसमें 5जी और 4जी दोनों चलाया जा सकता है। फोन में एनएफसी व अन्य बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स मौजूद है। पावर बैकअप के लिए इस स्मार्टफोन में 4,400एमएएच बैटरी दी गई है जो 44वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ काम करती है। बता दें कि यह विवो मोबाइल लिक्विड कूलिंग टेक्नोलॉजी से लैस है जो हैवी गेमिंग में भी फोन को ठंडा रखता है।

Vivo X80 Lite price

वीवो एक्स80 लाइट सिंगल वेरिएंट में ही लॉन्च हुआ है जिसमें 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज दी गई है। इस फोन का इंटरनेशनल प्राइस भारतीय करंसी अनुसार 35,500 रुपये के करीब है। ग्लोबल मार्केट में इस नए वीवो 5जी फोन को Sunrise Gold और Diamond Black कलर में खरीदा जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here