50MP Camera Phones: इंडियन मार्केट में मौजूद हर ब्रांड के बेस्ट ऑप्शन, चुन लें अपनी पसंद को कोई भी फोन

Join Us icon
50MP Camera Phones vivo oppo samsung moto redmi infinix realme

मोबाइल फोंस की तकनीक में पिछले कुछ सालों में काफी बदलाव देखने को मिले हैं। स्मार्टफोन का कैमरा भी एक ऐसा सेग्मेंट है जिसमें बीते वर्षों के दौरान जबरदस्त बदलाव आए हैं। पहले जहां सिंगल सेंसर ही मोबाइल्स में दिया जाता था, वहीं अब ट्रिपल या क्वॉड कैमरा आम हो चले हैं। सिर्फ कैमरा लेंस की गिनती ही नहीं बढ़ी है बल्कि प्राइमरी कैमरा सेंसर की मेगापिक्सल पावर में भी तगड़ी अपग्रेड हुई है। 50 Megapixel सेंसर आज बहुत से मोबाइल ब्रांड्स के स्मार्टफोन में देखने को मिलता है जो शानदार फोटोग्राफी रिजल्ट देता है। अगर आप भी फोन फोटोग्राफी का शौक रखते हैं और किसी ऐसे स्मार्टफोन की तलाश में हैं जो सही प्राइस पर शानदार कैमरा देता हो, तो आगे हमें 50MP Camera Phones की लिस्ट शेयर की है। ये सभी स्मार्टफोन 50 मेगापिक्सल रियर कैमरा सपोर्ट करते हैं तथा कम कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध हैं।

50MP Camera Phones

Moto G62

मोटो जी62 12 अगस्त को इंडिया में लॉन्च हुआ है। इसके 6GB + 128GB और 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत क्रमशः 17,999 रुपये और 19,999 रुपये है। यह फोन ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है जिसमें 50MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड और 2MP मैक्रो कैमरा मौजूद है। इसी तरह फ्रंट पैनल पर 16MP सेल्फी कैमरा दिया गया है।

50MP Camera 5G Phone Moto G62 launched in India price, specs jio offer

फोन में 6.5 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट भी है। डिवाइस क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 5G SoC पर काम करता है जो भारत में 5G कनेक्टिविटी के 12 बैंड पेश किया गया था। फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है और यह एक नियर-स्टॉक Android 12 अनुभव देता है। इसके अलावा फोन IP52 टिकाऊपन रेटिंग के साथ आता है।

Infinix Hot 12

17 अगस्त 2022 को लॉन्च हुए Infinix Hot 12 स्मार्टफोन की कीमत 9,499 रुपये है जिसमें 4GB रैम और 64GB स्टोरेज मिलती है। यह इनफिनिक्स मोबाइल ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है जिसमें 50MP प्राइमरी सेंसर के साथ 2M डेप्थ सेंसर और AI लेंस दिया गया है। वहीं फ्रंट पैनल पर 8MP सेल्फी कैमरा मौजूद है।

infinix hot 12

Infinix Hot 12 स्मार्टफोन में 6.82-इंच HD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz और टच सैंपलिंग रेट 180Hz है। यह फोन Android 11 पर आधारित XOS 7.6 के साथ आता है और Meditek Helio G37 प्रोसेसर पर रन करता है। पावर बैकअप के लिए इस स्मार्टफोन में 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 6,000mAh की बैटरी दी गई है।

Realme 9i

Realme 9i का 4GB+64GB वेरिएंट 12,499 रुपये, 4GB+128GB वेरिएंट 13,499 रुपये और 6GB+128GB वेरिएंट 14,999 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है। इस फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा, 2MP B&W लेंस और 2MP मैक्रो कैमरा दिया गया है। फ्रंट पैनल पर 16MP सेल्फी कैमरा मौजूद है।

18 august realme 9i 5G launch date in india know price specs sale offer

Realme 9i में 6.6-इंच का 90Hz FHD+ IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है। फोन में क्वालकॉम का ऑक्टाकोर 2.4GHz 6nm Snapdragon 680 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 5000mAh की बैटरी, 33W फास्ट चार्जिंग दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में डुअल सिम कार्ड, 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 b/g/n/ac, GPS, Bluetooth v5.0, a 3.5mm ऑडियो जैक और USB Type-C पोर्ट दिया गया है।

OPPO A77

OPPO A77 15,499 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है जिसमें 4GB RAM + 64GB Storage दी गई है। फोटोग्राफी के लिए बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जो 2 मेगापिक्सल के सेकेंडरी लेंस के साथ मिलकर काम करता है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह ओपो मोबाइल 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

50mp camera phone oppo a77 launched in india at price rs 15499 know specs sale offer

ओपो ए77 6.56 इंच की एचडी+ एलसीडी डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है। प्रोसेसिंग के लिए इस मोबाइल फोन में 2.3गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले ऑक्टाकोर प्रोसेसर के साथ मीडियाटेक हीलियो जी35 चिपसेट दिया गया है। 3.5एमएम जैक व बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही सिक्योरिटी के लिए जहां फोन के साईड पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर इम्बेडेड पावर बटन दिया गया है वहीें पावर बैकअप के लिए यह स्मार्टफोन 33वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 5,000एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है।

Infinix Hot 12 Pro

Infinix Hot 12 Pro के 6GB + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये और 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है। इस फ़ोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फ़ोन का प्राइमरी कैमरा 50MP का है, जिसके साथ 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है। Infinix Hot 12 Pro 8MP फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

5000mAh Battery, 50MP Camera Smartphone Infinix Hot 12 Pro Launched Check Price

स्मार्टफोन में 6.6-इंच का HD+ IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है जो 90Hz रिफ्रेश रेट और 180Hz टच सैंपलिंग रेट सपोर्ट करता है। इनफिनिक्स का यह फोन Unisoc T616 SoC पर रन करता है। Infinix Hot 12 Pro में 5000mAh की बैटरी और 18W फास्ट चार्जिंग दिया गया है। फोन में USB Type-C पोर्ट, रियर माउंट फिंगरप्रिंट स्कैनर, 3.5mm हेडफोन जैक और डुअल सिम कार्ड स्लॉट दिया गया है।

Moto G32

अगस्त 2022 में ही लॉन्च हुआ मोटो जी32 स्मार्टफोन 4GB रैम और 64GB स्टोरेज सपोर्ट करता है जिसका प्राइस 12,999 रुपये है। कैमरा की बात करें तो फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।इस फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा, माइक्रो और डेप्थ कैमरा सेंसर मिलता है। इसके साथ ही 16MP सेल्फी कैमरा दिया गया है।

Moto G32 india launch

Moto G32 में 6.5-इंच का Full HD+ LCD स्क्रीन दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। मोटोरोला के इस फोन में क्वालकॉम का Snapdragon 680 SoC और 4GB की रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। यह फोन Android 12 पर रन करता है जो स्टॉक एंड्रॉयड एक्सपीरियंस ऑफर करता है। स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी मिलती है, जो कि 33W Turbopower फास्ट चार्ज सपोर्ट करता है।

Tecno Spark 9T

Tecno Spark 9T स्मार्टफोन को भारत में 9,299 रुपये की इंट्रोडक्टरी प्राइस के साथ पेश किया गया है। यह फोन 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ आता है। यह फोन ट्रिपल रियर कैमरा के साथ पेश किया गया है। फोन का प्राइमरी कैमरा 50MP के साथ आता है। रियर कैमरा सेटअप के अन्य दो कैमरा सेंसर 2MP का डेप्थ सेंसर और 2MP का मैक्रो कैमरा दिया गया है। Tecno Spark 9T स्मार्टफोन का फ्रंट कैमरा 8MP का है।

tecno-spark-9t

Tecno Spark 9T स्मार्टफोन में 6.6-इंच का Full HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 60Hz है। यह फोन 4G कनेक्टिविटी के साथ आता है। टेक्नो का यह फोन MediaTek Helio G35 SoC के साथ आता है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। Tecno के इस फोन में 5,000mAh की बैटरी और 18W फास्ट चार्जिंग के साथ पेश किया गया है। फोन में 3GB वर्चुअल रैम के साथ पेश किया गया है।

Moto G82 5G
Motorola Moto G82 5G Smartphone Launched with 50MP Camera and Snapdragon 695 Processor

मोटोरोला मोटो जी82 5जी इस वक्त इंडिया का सबसे लेटेस्ट 50एमपी कैमरा सेंसर वाला स्मार्टफोन है। इसके ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में 8एमपी वाइड एंगल लेंस और 2एमपी मैक्रो लेंस भी दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 16एमपी सेंसर मौजूद है। इस फोन की शुरूआती कीमत 21,499 रुपये है जिसमें 6जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज के साथ क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट, 6.6 इंच फुलएचडी+ एमोलेड डिसप्ले और 30W TurboPower 5,000एमएएच बैटरी मिलती है।

Redmi 10 Prime 2022
50MP Camera Phones vivo oppo samsung moto redmi infinix realme

रेडमी 10 प्राइम 2022 स्मार्टफोन 50 मेगापिक्सल कैमरे वाले सबसे सस्ते स्मार्टफोंस में से एक है। इस फोन का प्राइस सिर्फ 11,499 रुपये है तथा इसमें 50एमपी प्राइमरी सेंसर से लैस 8एमपी अल्ट्रा वाइड सेंसर, 2एमपी डेफ्थ सेंसर तथा 2एमपी मैक्रो लेंस वाला क्वॉड रियर कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए यह फोन 8एमपी फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। इस फोन में 6,000एमएएच की बड़ी बैटरी मौजूद है तथा प्रोसेसिंग के लिए मीडियाटेक हीलियो जी88 चिपसेट व 6.5 इंच एफएचडी+ डिसप्ले दी गई है।

Infinix Note 12 Turbo
50MP Camera Phones vivo oppo samsung moto redmi infinix realme

यह इनफिनिक्स मोबाइल मई महीने में ही इंडिया में लॉन्च हुआ है जिसमें 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस फोन की कीमत सिर्फ 14,999 रुपये है जिसमें 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मिलती है। कैमरा सेग्मेंट की ही बात करें तो बैक पैनल पर 50एमपी + 2एमपी + एआई लेंस दिया गया है तथा फ्रंट पैनल पर 16एमपी सेल्फी कैमरा मौजूद है। इनफिनिक्स नोट 12 टर्बो स्मार्टफोन 6.7 इंच एमोलेड डिसप्ले, मीडियाटेक हीलियो जी96 चिपसेट तथा 5,000एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है।

Infinix Note 12
50MP Camera Phones vivo oppo samsung moto redmi infinix realme

इनफिनिक्स नोट 12 भी उपर बताए गए टर्बो मॉडल के साथ लॉन्च हुआ था जिसके रियर कैमरा सेटअप में भी 50एमपी + 2एमपी + एआई लेंस मौजूद है। इस फोन की शुरूआती कीमत सिर्फ 11,999 रुपये है। यह इनफिनिक्स मोबाइल फोन 6जीबी तक की रैम मैमोरी व 128 जीबी स्टोरेज सपोर्ट करता है जिसके साथ 6.7 इंच फुलएचडी+ डिसप्ले, 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा, मीडियाटेक हीलियो जी88 चिपसेट तथा 33वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक वाली 5,000एमएएच बैटरी दी गई है।

Samsung Galaxy M33 5G
50MP Camera Phones vivo oppo samsung moto redmi infinix realme

सैमसंग गैलेक्सी एम33 5जी फोन क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करता है जिसमें 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ 5एमपी अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2एमपी मैक्रो लेंस और 2एमपी डेफ्थ सेंसर मौजूद है। सेल्फी के लिए यह मोबाइल 8एमपी फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। इस सैमसंग फोन में 6.6 इंच एफएचडी+ डिसप्ले, 8जीबी तक की रैम और सैमसंग एक्सनॉस 1280 चिपसेट के साथ ही 25वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक वाली 6,000एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है। Samsung Galaxy M33 5G फोन को 17,999 रुपये की शुरूआती कीमत पर खरीदा जा सकता है।

Samsung Galaxy F23 5G
50MP Camera Phones vivo oppo samsung moto redmi infinix realme

सैमसंग गैलेक्सी ए23 5जी फोन इंडियन मार्केट में 15,999 रुपये की शुरूआती कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध है। इस मोबाइल फोन के बैक पैनल पर मौजूद ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा सेंसर दिया गया है जिसके साथ 8एमपी अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2एमपी मैक्रो लेंस मौजूद है। सेल्फी के लिए फोन 8एमपी सेंसर सपोर्ट करता है। प्रोसेसिंग के लिए इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 750जी चिपसेट व 6 जीबी तक की रैम दी गई है। साथ ही यह स्मार्टफोन 6.6 इंच डिसप्ले और 25वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक वाली 5,000एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है।

Vivo Y75
50MP Camera Phones vivo oppo samsung moto redmi infinix realme

50MP Camera सेग्मेंट में यह वीवो मोबाइल बेस्ट दिखाई देता है। फोटोग्राफी के लिए बैक पैनल पर जहां 50एमपी प्राइमरी सेंसर के साथ 8एमपी सेकेंडरी और 2एमपी थर्ड सेंसर दिया गया है वहीं सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए यह फोन 44 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सपोट करता है। इस फोन को 20,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है जिसमें 8जीबी रैम मैमोरी, मीडियाटेक हीलियो जी96 चिपसेट, 6.44 इंच एमोलेड डिसप्ले तथा 4,050एमएएच बैटरी मिलती है।

Realme C35
50MP Camera Phones vivo oppo samsung moto redmi infinix realme

रियलमी सी35 स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 11,999 रुपये है। फोटोग्राफी के लिए यह मोबाइल फोन ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है जिसमें एफ/1.8 अपर्चर वाले 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और वीजीए सेंसर मौजूद है। वहीं, सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके अलावा फोन में 5,000एमएएच बैटरी, Unisoc T616 चिपसेट और 6.6 इंच की फुलएचडी+ डिसप्ले मौजूद है।

POCO M4 Pro 5G
50MP Camera Phones vivo oppo samsung moto redmi infinix realme

पोको एम4 प्रो 5जी की शुरुआती कीमत 14,999 रुपये है। साथ ही इसमें 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी और 50MP का प्राइमरी कैमरा और 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए डिवाइस में 16MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा मिलता है। साथ ही POCO M4 Pro 5G में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.6-इंच FHD+ LCD डिस्प्ले और एक पंच-होल कैमरा है।

Tecno Pova 5G
50MP Camera Phones vivo oppo samsung moto redmi infinix realme

टेक्नो के इस पावरफुल फोन की शुरुआती कीमत 19,999 रुपए है। पोवा 5जी में 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। साथ ही इस 5जी में 6000mAh बैटरी है। इसके अलावा इसमें 6.9 इंच का एफएचडी+डॉट-इन डिसप्ले। वहीं, फोन में 120 हर्ट्ज स्क्रीन रिफ्रेश रेट और 180 हर्ट्ज के टच सैम्‍पलिंग रेट मिलेगा। फोन मीडिया टेक डाइमेंसिटी 900 चिपसेट के साथ आता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here