50MP Camera वाला Xiaomi Redmi Note 11 4G फोन आ रहा है इंडिया, जानें क्या होगा इस फोन में खास

Join Us icon
Xiaomi Redmi Note 11 Pro 4G full Specs leaked before 26 January global launch Price

Xiaomi ने पिछले महीने ही अपनी होम मार्केट चीन में रेडमी ब्रांड के तहत ‘नोट 11’ सीरीज़ का नया स्मार्टफोन Redmi Note 11 4G लॉन्च किया है। यह मोबाइल फोन इस सीरीज़ का चौथा स्मार्टफोन बनकर आया था और इससे पहले Redmi Note 11 5G, Redmi Note 11 Pro 5G और Redmi Note 11 Pro+ 5G टेक मार्केट में एंट्री ले चुके थे। वहीं अब खबर आ रही है कि शाओमी अपने इस नए 4जी फोन को जल्द ही भारत में भी लाने जा रही है। 91मोबाइल्स को इस फोन के इंडिया लॉन्च की एक्सक्लूसिव जानकारी प्राप्त हुई है।

Redmi Note 11 4G India Lauch

91मोबाइल्स को पुख्ता सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि शाओमी कंपनी भारत में अपना नया रेडमी फोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है और यह नया डिवाईस Redmi Note 11 4G नाम के साथ इंडियन मार्केट में एंट्री लेगा। यह फोन किस दिन भारत में आएगा यह तो अभी साफ नहीं हो पाया है लेकिन हमें इस फोन के रैम व स्टोरेज वेरिएंट्स के साथ ही इंडिया में लॉन्च होने वाले कलर ऑप्शन्स की डिटेल्स प्राप्त हुई है। यह रेडमी फोन इंडिया में Graphite Gray, Twilight Blue और Star Blue कलर में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

Xiaomi Redmi Note 11 4G India Launch soon know specs Price sale offer

प्राप्त जानकारी अनुसार Redmi Note 11 4G फोन इंडिया में तीन वेरिएंट्स में लॉन्च् किया जाएगा। फोन के बेस वेरिएंट में 4 जीबी रैम मैमोरी के साथ 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी। इसी तरह रेडमी नोट 11 4जी के दूसरे वेरिएंट में भी 4 जीबी रैम ही देखने को मिलेगी लेकिन यह वेरिएंट 128 जीबी की इंटरनल मैमोरी सपोर्ट करेगा। वहीं फोन का सबसे बड़ा मॉडल 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज के साथ भारतीय बाजार में लॉन्च होगा। रेडमी नोट 11 4जी की इंडिया लॉन्च डेट की खबर मिलते ही पाठको को तुरंत सूचित किया जाएगा। यह भी पढ़ें : लॉन्च से पहले ही सामने आई Realme 9i की रेंडर ईमेज, लुक और डिजाईन का हुआ खुलासा

Redmi Note 11 4G की स्पेसिफिकेशन्स

रेडमी नोट 11 4जी फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह मोबाइल 2400 X 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.5 इंच की फुलएचडी+ एलसीडी डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट तथा 180हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट पर काम करती है तथा कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 से प्रोटेक्टेड है। एंडरॉयड 11 आधारित मीयूआई 12.5 के साथ यह रेडमी फोन मीडियाटेक हीलियो जी88 चिपसेट पर रन करता है तथा माली जी52 जीपीयू सपोर्ट करता है।

Xiaomi Redmi Note 11 4G India Launch soon know specs Price sale offer

फोटोग्राफी के लिए Redmi Note 11 4G में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस मौजूद है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह स्मार्टफोन 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। सिक्योरिटी के लिए जहां फोन के साईड पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर इम्बेडेड पावर बटन दिया गया है वहीं पावर बैकअप के लिए यह रेडमी फोन 18वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक तथा 9वॉट रिवर्स चार्जिंग तकनीक से लैस 5,000एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here