Vivo ने लॉन्च किया 11 बैंड सपोर्ट करने वाला नया Y55s 5G फोन, मिलेगा 50MP Camera और 8GB RAM की ताकत

Highlights

वीवो ने अपनी ‘वाई’ सीरीज़ का विस्तार करते हुए नया मोबाइल फोन Vivo Y55s 5G पेश किया है। यह वीवो मोबाइल फिलहाल ताईवान में उतारा गया है जो 6GB RAM, MediaTek Dimensity 700 SoC, 50MP Camera और 5,000mAh Battery जैसी स्पेसिफिकेशन्स से लैस है। वीवो वाई55एस एक मिड बजट 5जी फोन है आर्कषक लुक व पावरफुल स्पेसिफिकेशन्स से लैस है जिसकी पूरी डिटेल्स आप आगे पढ़ सकते हैं।

Vivo Y55s 5G Price

वीवो वाई55एस 5जी फोन ताईवान में दो मैमोरी वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है। फोन के बेस वेरिएंट में 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसकी कीमत NTD 7,990 यानी 21,000 रुपये के करीब है। वहीं बड़ा Vivo Y55s 5G 6 GB RAM + 128 GB storage सपोर्ट करता है और इसका प्राइस NTD 8,490 है जो भारतीय करंसी अनुसार तकरीबन 22,700 रुपये है। इंटरनेशनल मार्केट में यह 5जी वीवो फोन Galaxy Blue और Star Black कलर में लॉन्च हुआ है।

Vivo Y55s 5G Specifications

  • 6.58″ FHD+ Display
  • 6 GB RAM + 128 GB storage
  • MediaTek Dimensity 700 SoC
  • 50MP Dual Rear Camera
  • 18W 5,000mAh Battery
  • वीवो वाई55एस 5जी फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह मोबाइल 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर बना है जो 2408 × 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.58 इंच फुलएचडी+ डिसप्ले सपोर्ट करता है। फोन की स्क्रीन एलसीडी पैनल पर बनी है जो 60हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। इस फोन का स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 90.6% प्रतिशत है​ जिसमें अल्ट्रा वाइड कलर गामुट और 96% एनटीएससी मिलता है।

    Vivo Y55s 5G फोन को एंड्रॉयड 12 पर लॉन्च हुआ है जो फनटच ओएस 12 के साथ मिलकर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इस मोबाइल फोन में मीडियाटेक डिमेनसिटी 700 चिपसेट दिया गया है। वाई55एस 5जी फोन एक्सटेंडेड रैम मैमोरी तकनीक से लैस है जिसके जरिये इंटरनल रैम को 2जीबी एक्स्ट्रा बढ़ाया जा सकता है। वहीं फोन में माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये स्टोरेज को 1टीबी तक बढ़ाया भी जा सकता है।

    फोटोग्राफी के लिए वीवो वाई55एस 5जी में डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश से लैस एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जो एफ/2.4 अपर्चर वाले 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर के साथ मिलकर काम करता है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह वीवो फोन एफ/1.8 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

    Vivo Y55s 5G डुअल सिम फोन है जिसमें 5जी और 4जी दोनों को चलाया जा सकता है। 3.5एमएम जैक और बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही सिक्योरिटी के लिए जहां फोन के साईड पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर इम्बडेड पावर बटन दिया गया है वहीं पावर बैकअप के लिए यह वीवो फोन 18वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 5,000एमएएच की बड़ी बैटरी सपोर्ट करता है।