Samsung के चिपसेट पर लॉन्च हुआ Vivo S15e स्मार्टफोन, 66W चार्जिंग और 50MP कैमरा के साथ है 12GB RAM

Join Us icon
50mp camera phone Vivo S15e launched with 12gb ram Exynos 1080 soc know price specifications

Vivo फैंस के लिए कल की रात शानदार साबित हुई है। कंपनी ने अपनी ‘एस’ सीरीज़ में एक नया मोबाइल फोन जोड़ते हुए Vivo S15e लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन मिडबजट में पेश किया गया है जिसने सबसे पहले चीनी बाजार में एंट्री ली है। वीवो एस15एस स्मार्टफोन को कंपनी ने Samsung Exynos 1080 चिपसेट पर लॉन्च किया है जो 12GB RAM, 50MP Camera और 66W fast charging जैसे फीचर्स से लैस है। आगे Vivo S15e की फुल डिटेल्स व प्राइस की जानकारी दी गई है।

Vivo S15e की स्पेसिफिकेशन्स

वीवो एस15ई स्मार्टफोन को 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है जो 2404 × 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.44 इंच की फुलएचडी+ वॉटरड्रॉप नॉच डिसप्ले सपोर्ट करता है। फोन की स्क्रीन एमोलेड पैनल पर बनी है जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट तथा 180हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट पर काम करती है। वीवो ने अपने फोन को 16.7एम कलर, 409पीपीआई, 6000000:1 कॉन्ट्रास्ट रेशियो और एचडीआर10+ जैसे फीचर्स से लैस कर बाजार में उतारा है।

50mp camera phone Vivo S15e launched with 12gb ram Exynos 1080 soc know price specifications

Vivo S15e एंडरॉयड 11 पर लॉन्च हुआ है जो ओरिजनओएस के साथ मिलकर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में 2.8गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले 64बिट आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ 5नैनोमीटर फे​ब्रिकेशन्स पर बना सैमसंग का पावरफुल एक्सनॉस 1080 चिपसेट दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए यह मोबाइल फोन एड्रेनो जी78 जीपीयू सपोर्ट करता है। वीवो एस15ई स्मार्टफोन LPDDR4X RAM और UFS3.1 storage तकनीक पर काम करता है।

50mp camera phone Vivo S15e launched with 12gb ram Exynos 1080 soc know price specifications

फोटोग्राफी के लिए वीवो एस15ई ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश से लैस एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जिसके साथ एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस मौजूद है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह वीवो मोबाइल एफ/2.0 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

50mp camera phone Vivo S15e launched with 12gb ram Exynos 1080 soc know price specifications

Vivo S15e एक डुअल सिम फोन है जो 5जी के साथ ही 4जी भी सपोर्ट करता है। सिक्योरिटी के लिए जहां वीवो ने अपने नए स्मार्टफोन को इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर ​तकनीक से लैस किया है वहीं साथ ही यह मोबाइल फोन फेस अनलॉक फीचर भी सपोर्ट करता है। इसी तरह पावर बैकअप के लिए वीवो एस15ई स्मार्टफोन में 4,700एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है जो 66वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ मिलकर काम करती है।

Vivo S15e का प्राइस

वीवो एस15ई स्मार्टफोन चीन में तीन वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है जिनमें GB RAM + 128GB storage, 8GB RAM + 256GB storage और 12GB RAM +256GB storage शामिल है। इनका प्राइस 1999 युआन, 2299 युआन और 2499 युआन है जो भारतीय करंसी अनुसार क्रमश: 23,400 रुपये, 26,900 रुपये और 29,200 रुपये के करीब है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here