सैमसंग का सिक्सर! लॉन्च कर दिया कम कीमत वाला Samsung Galaxy A14 5G फोन, यहां देखें स्पेसिफिकेशन्स

Highlights

सैमसंग को लेकर कई दिनों से खबर आ रही थी कि कंपनी गैलेक्सी ‘ए’ सीरीज़ के नए स्मार्टफोन पर काम कर रही है जो Samsung Galaxy A14 5G नाम के साथ लॉन्च होगा। वहीं अब इस कोरियन ब्रांड ने अपने इस नए मोबाइल फोन को चुपचाप तरीके से मार्केट में उतार दिया है। गैलेक्सी ए14 5जी फोन इंटरनेशनल मार्केट में पेश कर दिया गया है जो 4GB RAM, MediaTek Dimensity 700, 50MP camera और 5,000mAh battery सपोर्ट करता है।

Samsung Galaxy A14 5G Price

सैमसंग गैलेक्सी ए14 5जी फोन सबसे पहले अमेरिकन बाजार में उतारा गया है जहां इसका दाम 200 डॉलर है। यह कीमत इंडियन करंसी अनुसार 16,000 रुपये के करीब है। गौरतलब है कि भारत में यह मोबाइल फोन तकरीबन 14 हजार की रेंज में आ सकता है। यूएस मार्केट में इस सैमसंग फोन ने Black, Light Green, Dark Red और Silver कलर में एंट्री ली है। यह भी पढ़ें: 7,499 रुपये में लॉन्च हुआ Samsung Galaxy F04, अब Realme और Redmi दोनों को होगी परेशानी

Samsung Galaxy A14 5G Specifications

फोन के फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह मोबाइल फोन 1080 x 2408 रेज्ल्यूशन वाली 6.6 इंच की बड़ी फुलएचडी+ डिस्प्ले पर लॉन्च हुआ है। यह फोन स्क्रीन आईपीएस एलसीडी पैनल पर बनी है जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। फोन की स्क्रीन तीन किनारों से जहां बेजल लेस हैं वहीं नीचे की ओर चौड़ा चिन पार्ट दिया गया है। इस फोन का डायमेंशन 167.7 x 78.0 x 9.1एमएम और वजन 204 ग्राम है।

Samsung Galaxy A14 5G फोन एंडरॉयड 13 पर लॉन्च हुआ है जो वनयूआई 5 के साथ मिलकर काम करता है। इस स्मार्टफोन में 2.2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाला आक्टाकोर मीडियाटेक डिमेनसिटी 700 चिपसेट दिया गया है। इंटरनेशनल मार्केट में यह सैमसंग मोबाइल 4 जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च हुआ है जो 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। फोन मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 1टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: OnePlus 11 हुआ लॉन्च! 16GB RAM और Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर, इसे कहते हैं असली फ्लैगशिप कीलर

फोटोग्राफी के लिए सैमसंग गैलेक्सी ए14 5जी फोन ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसमें एलईडी फ्लैश से लैस एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर दिया गया है जिसके साथ एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस और इतने ही अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल डेफ्थ सेंसर मौजूद है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए गैलेक्सी ए14 5जी फोन एफ/2.0 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

Samsung Galaxy A14 5G फोन डुअल सिम सपोर्ट करता है जिसमें 4जी भी चलाया जा सकता है। 3.5एमएम जैक और एनएफसी के साथ ही स्मार्टफोन में बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स भी दिए गए हैं। सिक्योरिटी के लिए जहां यह सैमसंग मोबाइल फोन साईड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट करता है वहीं पावर बैकअप के लिए इसमें 15वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 5,000एमएएच बैटरी दी गई है।