Realme 10 5G फोन 15 हजार के बजट में देता है 50MP Camera और 14GB RAM की ताकत! क्या आप करेंगे पसंद?

Join Us icon
50mp camera phone Realme 10 5G launched with Dimensity 700 soc know Price specifications sale details

Realme 10 Series लॉन्च हो चुकी है। इस सीरीज़ के तहत Realme 10 4G, Realme 10 5G, Realme 10 Pro और Realme 10 Pro+ 5G फोन लॉन्च हुए हैं। अगर रियलमी 5जी फोंस की ही बात करें रियलमी 10 5जी कंपनी के सस्ते 5जी स्मार्टफोंस में से एक है। यह रियलमी मोबाइल 50MP Camera, 8GB RAM और MediaTek Dimensity 700 चिपसेट सपोर्ट करता है। आगे हमने Realme 10 5G Price और specifications की डिटेल्स शेयर की है।

Realme 10 5G Specifications

रियलमी 10 5जी फोन के फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह स्मार्टफोन 20.06:9 आस्पेक्ट रेशियो पर लॉन्च हुआ है जो 6.6 इंच की वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले सपोर्ट करता है। फोन की स्क्रीन आईपीएस एलसीडी पैनल पर बनी है जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट तथा 180हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट पर काम करती है। इस डिस्प्ले में 401पीपीआई और 400निट्स ब्राइटनेस जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।

50mp camera phone Realme 10 5G launched with Dimensity 700 soc know Price specifications sale details

Realme 10 5G एंड्रॉयड 12 पर लॉन्च हुआ है जो रियलमी यूआई 3.0 के साथ मिलकर करता है। ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ रियलमी 10 5जी फोन में मीडियाटेक डिमेनसिटी 700 चिपसेट दिया गया है। यह फोन 8 जीबी रैम मैमोरी सपोर्ट करता है जिसके साथ 6जीबी एक्सपेंडेबल रैम दी गई है। यानी जरूरत पड़ने पर यह रियलमी मोबाइल 14जीबी रैम पर परफॉर्म कर सकता है। रियलमी 10 5जी LPDDR4x RAM और UFS2.2 storage तकनीक पर काम करता है।

realme-10-5g-launch

फोटोग्राफी के लिए रियलमी 10 5जी फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन के बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर मौजूद है जिसके साथ 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर और एक एआई लेंस दिया गया है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह स्मार्टफोन 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

50mp camera phone Realme 10 5G launched with Dimensity 700 soc know Price specifications sale details

रियलमी 10 5जी फोन डुअल सिम सपोर्ट के साथ आया है जिसमें 3.5एमएम जैक सहित अन्य बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स भी मिलते हैं। सिक्योरिटी के लिए फोन के साईड पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है तथा साथ ही यह एआई फेस अनलॉक भी सपोर्ट करता है। पावर बैकअप के लिए में 5,000एमएएच बैटरी दी गई है जो 33वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ काम करती है।यह भी पढ़ें: Realme 10 4G vs Redmi Note 12 5G स्पेसिफिकेशन्स कंपेरिजन: जानें कौन कितना आगे, कौन कितना पीछे!

Realme 10 5G Price

रियलमी 10 5जी फोन चीनी बाजार में दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। फोन के बेस वेरिएंट में 8 जीबी रैम मैमोरी के साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है तथा दूसरा वेरिएंट 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी की इंटरनल मैमोरी सपोर्ट करता है। इस दोनों वेरिएंट्स की कीमत क्रमश: 1299 युआन और 1599 युआन है।

50mp camera phone Realme 10 5G launched with Dimensity 700 soc know Price specifications sale details

इंडियन कंरसी अनुसार Realme 10 5G 8GB RAM + 128GB storage 15,000 रुपये की कीमत पर तथा Realme 10 5G 8GB RAM + 256GB storage 18,000 रुपये के बजट में लॉन्च हुआ है। फोन को Rijin Doujin (Gold) और Stone Crystal Black कलर में पेश किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here