गज़ब! सिर्फ 9,999 रुपये में लॉन्च हुआ 50MP Camera और 7GB RAM की पावर वाला सस्ता 5G Mobile Phone

Join Us icon

5G Phones in India की बात आती है कि कई मोबाइल ब्रांड्स हैं जिन्होंने अलग-अलग बजट में अपने 5जी मोबाइल्स लॉन्च कर रखे हैं। लेकिन आज भारतीय मोबाइल ब्रांड LAVA ने सभी चीनी और विदेशी स्मार्टफोन कंपनियों को पीछे छोड़ते हुए देश के सबसे सस्ते 5जी मोबाइल फोंस में से एक Lava Blaze 5G लॉन्च कर दिया है। लावा ब्लेज़ 5जी फोन इंडिया का सबसे सस्ता 5जी मोबाइल फोन है तथा Lava Blaze 5G Price 9,999 रुपये है। आगे लावा ब्लेज़ 5जी कीमत, स्पेसिफिकेशन्स, सेल और ऑफर्स सभी की डिटेल्स दी गई है।

Lava Blaze 5G Price

लावा ब्लेज़ 5जी फोन इंडिया में लॉन्च हो गया है। यह 5जी लावा फोन भारत में 9,999 रुपये की कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध होगा जिसे शॉपिंग साइट अमेज़न इंडिया पर खरीदा जा सकेगा। लावा ब्लेज़ 5जी सिंगल वेरिएंट में ही लॉन्च किया गया है जो 4 जीबी रैम मैमोरी के साथ 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है।

Lava Blaze 5G india launch price 9999 know full specifications sale offers

शुरूआती सेल में स्पेशल लॉन्च ऑफर के तहत Lava Blaze 5G 9,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। Lava Blaze 5G को Glass Green और Glass Blue कलर में सेल के लिए उपलब्ध रहेगा।

Lava Blaze 5G Specifications

लावा ब्लेज़ 5जी स्मार्टफोन में 6.5 इंच की एचडी+ डिस्प्ले दी गई है। इस फोन की स्क्रीन आईपीएस पैनल पर बनी है जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। Lava Blaze 5G डिस्प्ले को Widevine L1 सपोर्ट प्राप्त है जो ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग के दौरान भी एचडी क्लॉलिटी का विजुअल आउटपुट प्रदान करेगा।

Lava Blaze 5G india launch price 9999 know full specifications sale offers

Lava Blaze 5G एंड्रॉयड 12 पर आएगा जो 2.2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ मिलकर काम करता है। यह लावा मोबाइल 7नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बने मीडियाटेक डिमेनसिटी 700 चिपसेट पर रन करता है।

Lava Blaze 5G india launch price 9999 know full specifications sale offers

लावा ब्लेज 5जी स्मार्टफोन 4 जीबी रैम मैमोरी के साथ ही 3जीबी वर्चुअल रैम भी सपोर्ट करता है जो इसे 7जीबी रैम की पावर देती है। फोन में 128जीबी इंटरनल स्टोरेज मौजूद है जिसे 1टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

Lava Blaze 5G india launch price 9999 know full specifications sale offers

फोटोग्राफी के लिए Lava Blaze 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर मौजूद है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह स्मार्टफोन 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

Lava Blaze 5G india launch price 9999 know full specifications sale offers

सिक्योरिटी के लिए जहां स्मार्टफोन के साईड पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर इम्बेडेड पावर बटन दिया गया है वहीं पावर बैकअप के लिए इस लावा स्मार्टफोन में 5,000एमएएच बैटरी दी गई है।

Lava Blaze 5G Video

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here