सैमसंग ने लॉन्च किया नया budget 5G Smartphone! देखें क्या है नाम, कैसी है स्पेसिफिकेशन्स और कितना है दाम

Join Us icon
50mp camera mobile Samsung Galaxy A23 5G launched know price and Specifications

Samsung Galaxy A23 5G Launch: सैमसंग कंपनी ने टेक बाजार में अपना प्रोडक्ट पोर्टफोलियो बढ़ाते हुए एक नया मोबाइल फोन गैलेक्सी ए23 5जी लॉन्च किया है। यह सैमसंग स्मार्टफोन जापानी मार्केट में उतारा गया है जो लो बजट में 50MP Camera, 4GB RAM और MediaTek Dimensity 700 चिपसेट जैसी स्पेसिफिकेशन्स देता है। budget 5G smartphone सैमसंग गैलेक्सी ए23 5जी की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स की पूरी डिटेल्स यहां दी गई है।

Samsung Galaxy A23 5G Specifications

सैमसंग गैलेक्सी ए23 5जी स्मार्टफोन 1560 x 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 5.8 इंच की एचडी+ डिस्प्ले पर लॉन्च हुआ है। फोन की स्क्रीन टीएफटी एलसीडी पैनल पर बनी है जो वॉटरड्रॉप नॉच स्टाईल वाली है। फोन डिस्प्ले के तीन किनारे जहां बेजल लेस हैं वहीं नीचे की ओर चौड़ा चिन पार्ट दिया गया है। स्क्रीन के उपरी ओर ‘वी’ शेप वाली नॉच मौजूद है। इस फोन का डायमेंशन 150 x 71 x 9.0एमएम और वजन 168 ग्राम है।

50mp camera mobile Samsung Galaxy A23 5G launched know price and Specifications

Samsung Galaxy A23 5G फोन एंड्रॉयड 12 ओएस पर लॉन्च हुआ है जो सैमसंग वनयूआई 4.0 के साथ मिलकर काम करता है। इस स्मार्टफोन में 2.2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ मीडियाटेक डिमेनसिटी 700 चिपसेट दिया गया है। यह सैमसंग स्मार्टफोन 4 जीबी रैम मैमोरी सपोर्ट करता है जिसके साथ 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोन मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 1टीबी तक एक्सपेंड भी किया जा सकता है।

50mp camera mobile Samsung Galaxy A23 5G launched know price and Specifications

फोटोग्राफी के लिए सैमसंग गैलेक्सी ए23 5जी फोन सिंगल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेंसर दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Samsung Galaxy A23 5G फोन 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। यह मोबाइल आईपी68 रेटिड है जो इसे वॉटरप्रूफ व डस्टप्रूफ बनाता है।

50mp camera mobile Samsung Galaxy A23 5G launched know price and Specifications

Samsung Galaxy A23 5G फोन ईसिम सपोर्ट करता है तथा इसमें 3.5एमएम जैक, डुअल बैंड वाईफाई और ब्लूटूथ 5.2 जैसे फीचर्स के साथ ही एनएफसी सपोर्ट भी दिया गया है। सिक्योरिटी के लिए जहां स्मार्टफोन के साईड पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर इम्बेडेड पावर बटन दिया गया है वहीं साथ ही यह फोन फेस अनलॉक फीचर भी सपोर्ट करता है। पावर बैकअप के लिए सैमसंग गैलेक्सी ए23 5जी स्मार्टफोन 4,000एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है। यह भी पढ़ें: 5 हजार रुपये सस्ते मिल रहे हैं Samsung Smartphones, कंपनी ने गैलेक्सी ‘एम’ सीरीज़ मोबाइल्स के दाम किए कम!

Samsung Galaxy A23 5G Price

जापानी बाजार में सैमसंग गैलेक्सी ए23 5जी फोन सिंगल वेरिएंट में ही लॉन्च हुआ है जो 4जीबी रैम + 128जीबी स्टोरेज सपोर्ट करता है। इस फोन की कीमत ¥32,800 है जो भारतीय करंसी अनुसान 17,000 रुपये के करीब है। जापानी मार्केट में Samsung Galaxy A23 5G फोन red, black और white कलर में लॉन्च हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here