50MP Camera वाले बेस्ट फोन की फुल लिस्ट, शुरुआती कीमत सिर्फ 11,999 रुपये

अगर आप एक ऐसे स्मार्टफोन की तलाश में हैं जो दमदार स्पेसिफिकेशन्स के साथ (50MP Camera Phone) 50MP के प्राइमरी कैमरा से लैस हो तो आपको साल 2022 में लॉन्च हुए इन बेहतरीन स्मार्टफोन्स पर नजर जरूर डालनी चाहिए। ये स्मार्टफोन फीचर्स से लेकर लुक के मामले में बेहतरीन हैं। वहीं, अगर आपका बजट कम है और आप कम बजट में एक दमदार स्मार्टफोन की तलाश में हैं तो इस लिस्ट में हमने आपके लिए उसका भी इंतजाम किया हुआ है। दरअसल, हम 50MP कैमरा वाले कुल 15 फोन की जानकारी देने वाले हैं, जिसमें Samsung, Realme, Xiaomi और आदि कंपनियों के फोन हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में विस्तार से सबकुछ।

Realme C35

रियलमी सी35 स्मार्टफोन इंडियन मार्केट में दो वेरिएंट्स में आता है और इसकी शुरुआती कीमत 11,999 रुपये है। फोटोग्राफी के लिए Realme C35 स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश से लैस एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जिसके साथ 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और वीजीए सेंसर मौजूद है। वहीं, सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके अलावा फोन में 5,000एमएएच की बैटरी, Unisoc T616 चिपसेट और 6.6 इंच की फुलएचडी+ डिसप्ले है।

Samsung Galaxy F23 5G

Samsung के इस फोन में 50MP + 8MP + 2MP रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं, 13MP फ्रंट कैमरा है। इसके अलावा डिवाइस में 6.6 इंच FHD+ LCD डिस्प्ले (रिफ्रेश रेट 120Hz), Snapdragon 750G प्रोसेसर, 6GB रैम (12GB वर्चुअल रैम सपोर्ट के साथ), 5000mAh की बैटरी (25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट) और 5G बैंड (12 बैंड सपोर्ट) है। फोन की शुरुआती कीमत 14,999 रुपये है।

Redmi Note 11T 5G

Redmi Note 11T 5G

इस फोन की शुरुआती कीमत 16,999 रुपये है। वहीं, Redmi Note 11T 5G स्मार्टफोन में 6.6 इंच के एचडी प्लस डिसप्ले के साथ ही 5000mAh की बैटरी और 50MP का प्राइमरी सेंसर और 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया गया है। इसके अलावा फोन में MediaTek Dimensity 810 प्रोसेसर दिया गया है।

Realme 9 Pro Plus

फोटोग्राफी के लिए रियलमी 9 प्रो+ स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश से लैस एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी Sony IMX766 सेंसर दिया गया है। साथ ही इसमें 6.4 इंच की फुलएचडी+ डिसप्ले, MediaTek Dimensity 920 चिपसेट और 4,500एमएएच की बैटरी दी गई है जो 60W SuperDart चार्जिंग तकनीक से लैस है। फोन की शुरुआती कीमत 24,999 रुपये है।

Tecno Pova 5G

इस फोन की शुरुआती कीमत 19,999 रुपए है। पोवा 5जी में 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। साथ ही इस 5जी में 6000mAh बैटरी है। इसके अलावा इसमें 6.9 इंच का एफएचडी+डॉट-इन डिसप्ले। वहीं, फोन में 120 हर्ट्ज स्क्रीन रिफ्रेश रेट और 180 हर्ट्ज के टच सैम्‍पलिंग रेट मिलेगा। फोन मीडिया टेक डाइमेंसिटी 900 चिपसेट के साथ आता है।

POCO M4 Pro 5G

पोको एम4 प्रो 5जी की शुरुआती कीमत 14,999 रुपये है। साथ ही इसमें 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी और 50MP का प्राइमरी कैमरा और 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए डिवाइस में 16MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा मिलता है। साथ ही POCO M4 Pro 5G में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.6-इंच FHD+ LCD डिस्प्ले और एक पंच-होल कैमरा है।

Vivo T1 5G

इस डिवाइस को Rs 15,990 रुपए की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सका है। डिवाइस में 50MP f/1.8 प्राइमरी कैमरा, 2MP f/2.4 डेप्थ सेंसर और 2MP f/2.4 मैक्रो सेंसर दिया गया है। साथ ही 5,000mAh की बैटरी दी गई है। वीवो टी1 5G में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 5जी प्रोसेसर दिया गया है।

Realme Narzo 50

इस फोन को 12,999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है। फोन में 50MP ट्रिपल रियर कैमरा के साथ ही कई शानदार फीचर्स हैं। इस फोन में मीडियाटेक Helio G96 चिपसेट, 6.6-इंच फ़ुल एचडी+ LCD डिस्प्ले, 5000mAh बैटरी (33W फ़ास्ट चार्जिंग) और एंड्रॉयड 11 (Realme UI 2.0) है।

Motorola G71

Moto G71 5G स्मार्टफोन को 18,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। फोन में प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल होगा। सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है। फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। साथ ही इसमें 6.4 इंच की फुल एचडी प्लस डिसप्ले दी गई है। इसके अलावा फोन में ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर सपोर्ट दिया गया है। फोन एंड्राइड 11 बेस्ड नियर-स्टॉक एंड्राइड प्लेटफॉर्म पर काम करता है।

OnePlus 9RT

इस लिस्ट में मौजूद 50MP कैमरा लिस्ट में यह फोन सबसे प्रीमियम स्मार्टफोन है। डिवाइस को 42,999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है। OnePlus 9RT 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम है, जिसमें 50MP (f/1.8 अपर्चर) Sony IMX766 प्राइमरी कैमरा 6P लेंस, OIS और EIS सपोर्ट, 16MP वाइड-एंगल लेंस (f/2.2 अपर्चर) के साथ शामिल है। इसके अलावा 123-डिग्री FoV का एक 2MP मैक्रो लेंस भी है। इसके अलावा फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट पर काम करता है जिसे एड्रेनो 660 जीपीयू से जोड़ा गया है।