50MP Camera और 8GB RAM के साथ आया Realme 10 4G, दाम बेहद कम

Join Us icon
50mp camera 8gb ram phone realme 10 4g launched in india price sale
Highlights

  • Realme 10 4G को इंडिया में लॉन्च कर दिया गया है।
  • फोन में 6.5-inch FHD+ AMOLED display दिया गया है।
  • रियर पर 50MP का डुअल और 16MP का सेल्फी कैमरा है।

Realme 10 4G को आखिरकार कंपनी ने इंडियन मार्केट में लॉन्च कर दिया है। डिवाइस को कम कीमत में शानदार फीचर्स और डिजाइन के साथ पेश किया गया है। फोन की खासियत की बात करें तो इसमें 50MP प्राइमरी कैमरा के साथ ही 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके अलावा रियलमी डिवाइस Hi-Res audio और 3.5mm ऑडियो जैक को सपोर्ट करता है। इतना ही नहीं फोन के बैक पैनल पर एक यूनिक ग्राइडेंट डिजाइन देखने को भी मिलता है।

नहीं चलेगा जियो 5G और एयरटेल 5G

हालांकि, फोन की सबसे बड़ी कमियों में से एक यह है कि Mobile सिर्फ 4G नेटवर्क कनेक्टिविटी के साथ आता है और इसमें 5G सपोर्ट नहीं है। इसका मतलब कि अगर आप देश में लाइव हो चुकी 5G सर्विस का लुत्फ लेना चाहते हैं तो आप इस फोन में Jio 5G-Airtel 5G सर्विस को यूज नहीं कर पाएंगे। आइए आगे आपको इस फोन की कीमत और सभी स्पेसिफिकेशन्स के बारे में विस्तार से बताते हैं।

realme-10-4g

Realme 10 4G price in India, sale

Realme 10 4G price की बात करें तो इसके 4GB + 64GB वेरिएंट को Rs 13,999 और 8GB +128GB वेरिएंट का प्राइस Rs 16,999 है। वहीं, इंट्रोडक्टरी ऑफर की बात करें तो Realme 10 4G 4GB + 64GB वेरिएंट कुछ समय के लिए Rs 1,000 डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है, जिसके बाद इसका प्राइस Rs 12,999 हो जाएगा। वहीं, इसके अलावा इस पोन की पहली सेल 15 जनवरी से रियलमी वेबसाइट, फ्लिपकार्ट और रिटेल स्टोरेज पर होगी। साथ ही Realme 10 4G दो कलर ऑप्शन-Clash White और Rush Black में लाया गया है।

Realme 10 4G के स्पेसिफिकेशन्स

  • 6.5-inch FHD+ AMOLED डिसप्ले
  • MediaTek Helio G99 SoC
  • 8GB RAM तक की रैम व 128GB तक की स्टोरेज
  • 50MP प्राइमरी और 2MP B&W पोर्टेट कैमरा
  • फ्रंट पर 16MP सेल्फी कैमरा
  • 5000mAh की बैटरी ( 33W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग)

Realme 10 4G के फुल स्पेसिफिकेशन्स

Realme 10 में 6.5-inch FHD+ AMOLED डिसप्ले दिया गया है जो कि 90Hz refresh rate सपोर्ट के साथ आता है। वहीं, फोन के फ्रंट पर पंच-होल कटआउट और नेरो बेजल्स हैं। इसके अलावा फोन में ताकत देने के लिए MediaTek Helio G99 SoC दिया गया है। इस प्रोसेसर के साथ 8GB RAM तक की रैम व 128GB तक की स्टोरेज है। फोन की स्टोरेज को बढ़ाने के लिए माइक्रोएसडी कार्ड का यूज किया जा सकता है।

इसके अलावा फोन में एडिशनल 8 जीबी तक की रैम सपोर्ट है। वहीं, हैंडसेट एंडरॉयड 13-आधारित Realme UI कस्टम स्किन आउट ऑफ द बॉक्स पर चलता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP प्राइमरी कैमरा और 2MP B&W पोर्टेट कैमरा है। वहीं, फ्रंट पर 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। वहीं, फोन में पावर बैकअप के लिए 5000mAh की बैटरी और 33W SuperVOOC fast charging सपोर्ट है।

साथ ही डिवाइस में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर सिक्योरिटी के लिए दिया गया है। इतना ही नहीं डिवाइस में 3.5mm हैडफोन जैक और Hi-Res audio है। कनेक्टिविटी ऑप्शन के तौर पर फोन में 4G, dual-band Wi-Fi, Bluetooth, USB Type-C port और GPS है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here