50MP कैमरा, 80W फास्ट चार्ज के साथ आया OnePlus Nord 2T, जानें कीमत से लेकर सबकुछ

OnePlus Nord 2T 5G को OnePlus ने पिछले Nord 2 स्मार्टफोन के मुकाबले कई सारे अपग्रेड्स के साथ लॉन्च किया है।

Join Us icon
OnePlus Nord 2T india price leak launch on 1 july know feature specs

OnePlus Nord 2T स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया है। वनप्लस का यह स्मार्टफोन कंपनी के पिछले साल लॉन्च किए Nord 2 का सक्सेसर स्मार्टफोन है। वनप्लस ने Nord 2T स्मार्टफोन को ग्लोबल मार्केट में मई महीने में लॉन्च किया था, जिसे कंपनी ने अब भारतीय मार्केट में भी पेश कर दिया है। वनप्लस के इस मिड रेंज स्मार्टफोन का काफी लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था। लेटेस्ट OnePlus Nord 2T 5G स्मार्टफोन को पिछले साल के OnePlus Nord 2 के मुकाबले कई सारे अपग्रेड्स के साथ मार्केट में उतारा गया है। वनप्लस का लेटेस्ट Nord 2T स्मार्टफोन को मीडियाटेक के Dimensity 1300 SoC के साथ पेश किया गया है। यहां हम आपको वनप्लस नोर्ड 2टी लाइव स्मार्टफोन की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में आपको जानकारी दे रहे हैं।

OnePlus Nord 2T 5G: कीमत

OnePlus Nord 2T स्मार्टफोन को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। वनप्लस के इस फोन का बेस वेरिएंट 8GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ 28,999 रुपये की कीमत में पेश किया गया है। इसके साथ ही इस फोन का दूसरा वेरिएंट 12GB+256GB के साथ 33,999 रुपये की कीमत में पेश किया गया है।

वनप्लस के इस फोन की सेल 5 जुलाई को ऑनलाइन Amazon, OnePlus.in, और OnePlus के स्टोर से शुरू होगी। OnePlus Nord 2 स्मार्टफोन को दो कलर ऑप्शन – ग्रे शौडो और जेड फॉग कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।

OnePlus Nord 2T स्पेसिफिकेशन्स

  • 6.43-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले
  • MediaTek Dimensity 1300 प्रोसेसर
  • Android 12 ऑपरेटिंग सिस्टम
  • 50MP + 8MP + 2MP रियर कैमरा सेटअप
  • 32MP फ्रंट कैमरा
  • 4,500mAh बैटरी 80W फास्ट चार्ज सपोर्ट

OnePlus Nord 2T 5G launched with 4500mAh battery, 80W fast charge and 50MP camera

OnePlus Nord 2T स्मार्टफोन में 90Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.43-इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रेजलूशन Full HD+ है जो कि Corning Gorilla Glass 5 की प्रोटेक्शन के साथ आता है। वनप्लस के इस फोन में MediaTek का Dimensity 1300 प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही फ़ोन में 12GB तक की LPDDR4X RAM और 256GB तक का स्टोरेज दिया गया है।

OnePlus Nord 2T स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 50MP का Sony IMX766 प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया गया है जो OIS सपोर्ट करता है। इसके साथ ही फोन में 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP का मोनो लेंस दिया गया है। वनप्लस के इस फोन में सेल्फी के लिए 32MP का Sony IMX615 कैमरा दिया गया है। OnePlus Nord 2T स्मार्टफोन में 4,500mAh की बैटरी और 80W SUPERVOOC चार्ज का सपोर्ट दिया गया है।

oneplus-nord-2t

सॉफ्टवेयर की बात करें तो वनप्लस का यह फोन एंड्रॉयड 12 पर आधारित OxygenOS 12 पर रन करता है। वनप्लस के इस फोन में अलर्ट स्लाइडर दिया गया है। इसके साथ ही फोन में इन-डिस्प्ले फ़िंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। वनप्लस के इस फ़ोन में X-एक्सिस लीनियर मोटर, 4×4 MIMO, 5G, 4G LTE, Bluetooth 5.2, डुअल बैंड Wi-Fi, NFC, और डुअल रियर स्टीरियो स्पीकर दिया गया है। यह भी पढ़ें : 5000mAh बैटरी और 4 कैमरे वाला रियलमी का फोन सिर्फ 330 रुपये प्रतिमाह की किश्त में खरीदें, जानें ऑफर

OnePlus Nord 2T India launch

OnePlus Nord 2T 5G: लॉन्च ऑफर

OnePlus Nord 2T स्मार्टफोन की पहली सेल 5 जुलाई से Amazon इंडिया और OnePlus स्टोर पर शुरू हो गई है। वैसे तो फोन की कीमत 28,999 रुपये है लेकिन इसके ऑफर में आप कम कीमत पर खरीद सकते हैं। कंपनी ने लॉन्च के साथ ही ऑफर की घोषणा कर दी है। इस फोन की खरीदारी यही आप ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड से से करते हैं तो 1500 रुपये का डिस्काउंट ऑफर मिलेगा। वहीं डेबिट कार्ड से भी यदि आप EMI पर खरीदारी करते हैं तो भी आपको यह ऑफर मिलेगा। इसके अलाव यदि आप एक्सचेंज ऑफर में इसकी खरीदारी करते हैं तो 9,500 रुपये तक का बेनिफिट्स मिल सकता है।

OnePlus Nord 2T 5G : टक्कर

OnePlus Nord 2T स्मार्टफोन को 30,000 रुपये तक के प्राइस सेग्मेंट में लॉन्च किया गया है। इस सेग्मेंट में वनप्लस के इस स्मार्टफोन की मार्केट में सीधी टक्कर Poco F4 5G, iQOO Neo 6, और दूसरे स्मार्टफोन से होने है। Poco F4 इन स्मार्टफोन से सबसे लेटेस्ट फोन है जो कि Snapdragon SoC, 120Hz AMOLED डिस्प्ले और Dolby Vision सपोर्ट के साथ आता है। दूसरी ओर iQOO Neo 6 की स्पेसिफिकेशन्स भी Poco F4 की तरह ही है लेकिन इसमें 4,700mAh की बैटरी और 80W फ़ास्ट चार्ज का सपोर्ट मिलता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here