50MP कैमरा के साथ Vivo X80 और X80 Pro 5G इंडिया में हुए लॉन्च, जानें फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

Vivo X80 5G और X80 Pro 5G को ग्लोबली लॉन्च करने के बाद कंपनी ने आखिरकार Vivo X80 सीरीज के इन दोनों ही फोन को इंडियन टेक मार्केट में उतार दिया है। सीरीज के अंदर पेश किए गए दोनों ही फोन कंपनी की X70 सीरीज के अपग्रेड वर्जन के तौर पर लाए गए हैं। अगर बात करें वीवो एक्स80 और एक्स80 प्रो की तो यह V1+ कस्टम चिप के साथ आते हैं, जिसके बारे में दावा किया जाता है कि यह 1Lux के साथ कम रोशनी में भी शानदार फोटोग्राफी की पेशकश करते हैं। इसके अलाव इसमें एक्सडीआर फोटो हाई डायनेमिक रेंज को भी सपोर्ट है। इसके अलावा Vivo X80 और X80 Pro 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आते हैं, जबकि X80 Pro में 50W वायरलेस चार्जिंग है। आइए आगे आपको दोनों ही फोन के प्राइस और फुल स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी देते हैं।

Vivo X80 और X80 Pro का प्राइस

Vivo X80 8GB को तो वेरिएंट में पेश किया गया है। डिवाइस के 8GB +128GB मॉडल की कीमत 54,999 रुपये और 12GB + 256GB मॉडल का प्राइस 59,999 है। वहीं, X80 Pro के 12GB + 256GB वर्जन की कीमत 79,999 रुपये है। दोनों ही फोन की सेल 25 मई से ई-कॉमर्स साइट Flipkart और Vivo e-store पर की जाएगी। इसे भी पढ़ें: Vivo Y75 4G इंडिया लॉन्च कंफर्म : वीवो ने वीडियो शेयर कर डिज़ाइन से उठाया पर्दा, जानें क्या होगी खासियत

Vivo X80 specifications

वीवो X80 में 6.78-इंच की FHD+ E5 AMOLED डिस्प्ले, 2400×1800 पिक्सल रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट, 1,000nits ब्राइटनेस और MEMC है। यह मीडियाटेक डाइमेंशन 9000 प्रोसेसर (Dimensity 9000) पर काम करता है जिसे माली-जी710 10-कोर जीपीयू के साथ जोड़ा गया है। इसमें 12GB रैम और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज है। फोन एंड्रॉइड 12 ओएस को फनटच 12 कस्टम स्किन आउट ऑफ द बॉक्स के साथ बूट करता है।

वीवो X80 में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें OIS सपोर्ट वाला 50MP Sony IMX866 प्राइमरी सेंसर, f/1.75 अपर्चर, LED फ्लैश, 12MP Sony IMX663 अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2x ऑप्टिकल जूम सपोर्ट वाला 12MP 50mm टेलीफोटो लेंस शामिल है। वहीं, इसमें सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा है।

फोन में 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,500mAh की बैटरी है। कनेक्टिविटी फीचर में 5जी, डुअल 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस+ग्लोनास और यूएसबी टाइप-सी शामिल हैं। सुरक्षा के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, स्टीरियो स्पीकर और चार्जिंग और डेटा सिंक के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट है। फोन का डाइमेंशन 164.95×75.23×8.30 मिलीमीटर और वज़न 206 ग्राम है। इसे भी पढ़ें: 23 मई को लॉन्च होने वाला है नया और स्टाईलिश विवो मोबाइल फोन Vivo T2 5G, कुछ ऐसे होंगे फीचर्स

Vivo X80 Pro specifications

वीवो X80 प्रो में 6.78-इंच QHD+ E5 10-बिट AMOLED LTPO डिसप्ले 120Hz रिफ्रेश रेट, 1000Hz इंस्टेंट टच सैंपलिंग रेट और MEMC दिया गया है। फोन शक्तिशाली क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 प्रोसेसर के साथ ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो जीपीयू के साथ आता है। इसके अलावा इसमें 12GB LPDDR5 रैम और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज है। फोन एंड्रॉइड 12 को फनटच 12 कस्टम स्किन आउट ऑफ द बॉक्स के साथ बूट करता है।

वहीं, कनेक्टिविटी फीचर के तौर पर इसमें 5जी, 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस (एल1+एल5 डुअल बैंड) + ग्लोनास और यूएसबी टाइप-सी शामिल हैं। 80W फास्ट चार्जिंग, 50W वायरलेस चार्जिंग और 10W वायरलेस रिवर्स चार्जिंग के साथ 4,700mAh की बैटरी है। फोन सुरक्षा के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, यूएसबी टाइप-सी ऑडियो और सीएस43131 हाई-फाई एएमपी, स्टीरियो स्पीकर से लैस है।

लेटेस्ट वीडियो

फोटोग्राफी के लिए वीवो एक्स 80 प्रो में पीछे एक क्वाड-कैमरा सेटअप है, जिसमें एफ / 1.57 एपर्चर के साथ 50 एमपी सैमसंग जीएनवी सेंसर, ओआईएस, एफ / 2.2 एपर्चर वाला 48 एमपी अल्ट्रा-वाइड लेंस, 12 एमपी 50 मिमी 2 एक्स पोर्ट्रेट शामिल है। f/1.85 एपर्चर और जिम्बल स्थिरीकरण के साथ शूटर, और 5x ऑप्टिकल और 60x डिजिटल ज़ूम समर्थन के साथ 8MP पेरिस्कोप लेंस। सेल्फी के लिए फ्रंट में 32MP का स्नैपर है।