5000mAh बैटरी, Snapdragon 680 प्रोसेसर और तीन कैमरा सेंसर के साथ लॉन्च हुआ iQoo U5x स्मार्टफोन, कीमत है बेहद कम

iQOO U5x स्मार्टफोन कंपनी का एंट्री लेवल स्मार्टफोन है। यहां हम आपको इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत के बारे में डिटेल में बता रहे हैं।

Join Us icon
5000mAh battery, Snapdragon 680 processor and three camera sensors smartphone iQoo U5x launched

iQoo U5x स्मार्टफोन चीन में लॉन्च हो चुका है। आईकू का नया बजट 4G स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 680 प्रोसेसर और 5000mAh बैटरी के साथ 10W फास्ट चार्जिंग के साथ लॉन्च किया गया है। iQoo U5x स्मार्टफोन Android 11 पर आधारित Origin OS पर रन करता है। यह स्मार्टफोन डुअल कैमरा सेटअप के साथ पेश किया गया है। वीवो का सब-ब्रांड आईकू का यह स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। यहां हम आपको iQOO U5x स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत के बारे में डिटेल में बता रहे हैं।

iQoo U5x की कीमत

iQoo U5x स्मार्टफोन को दो RAM और स्टोरेज वेरिएंट्स में पेश किया गया है। इस फोन का पहला वेरिएंट 4GB रैम + 128GB स्टोरेज के साथ CNY 899 (करीब 10,700 रुपये) और 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट को CNY 1,099 (करीब 13,100 रुपये) की कीमत में पेश किया गया है। iQoo का यह अफोर्डेबल स्मार्टफोन पोलर ब्लू और स्टार ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। आईकू के इस स्मार्टफोन के इंडिया लॉन्च को लेकर फिलहाल जानकारी सामने नहीं आई है।

iQoo U5x स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

5000mAh battery, Snapdragon 680 processor and three camera sensors smartphone iQoo U5x launched

iQoo U5x स्मार्टफोन को क्वालकॉम के Qualcomm Snapdragon 680 प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है। यह स्मार्टफोन Android 11-पर आधारित Origin OS पर रन करेगा। iQoo U5x स्मार्टफोन में 6.5-इंच का HD+ (1,600×720 पिक्सल) LCD डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ़्रेश रेट 60Hz है।

iQoo U5x स्मार्टफोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इस फोन का प्राइमरी कैमरा 13-मेगापिक्सल का है, जिसके साथ 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। आईकू के इस स्मार्टफोन में 8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही फोन में सेल्फी के लिए वाटरड्रॉप नॉच दी गई है।

iQoo U5x स्मार्टफोन को पॉलीकार्बोनेट बॉडी के साथ पेश किया गया है। इस फोन के दाएं ओवर पावर बटन दिया है, जिसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है। इस फोन में चार्जिंग के लिए Micro-USB पोर्ट दिया गया है। इसके साथ ही फ़ोन में 3.5mm का ऑडियो जैक भी मिलता है। यह भी पढ़ें : OnePlus Pad टैबलेट Snapdragon 865 प्रोसेसर, 13MP कैमरा और 45W फास्ट चार्जिंग के साथ होगा लॉन्च, जानें भारत में कब करेगा एंट्री

iQoo के लेटेस्ट स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी है जो 10W चार्जिंग सपोर्ट करता है। iQoo U5x स्मार्टफोन को लेकर कंपनी का दावा है कि यह स्टेंडबाई मोड में 25.8 दिनों तक बैकअप देती है। इसके साथ ही कंपनी का कहना है कि सिंगल चार्ज में फोन से दस घंटे तक गेमिंग की जा सकती है। यह भी पढ़ें : 50MP कैमरा, Dimensity 8100 प्रोसेसर और 150W चार्जिंग के साथ लॉन्च होगा OnePlus 10R, स्पेसिफिकेशन्स हुए लीक

लेटेस्ट वीडियो : कैसा है Asus 8z स्मार्टफोन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here