लॉन्च हुआ बेहद ही सस्ता वीवो 5जी फोन, प्राइस है इसका 12 हजार से भी कम! यहां जानें फुल डिटेल्स

Highlights

vivo Y53t Launch: टेक ब्रांड वीवो ने अपनी होम मार्केट चीन में एक नया 5जी फोन पेश किया है। ‘वाई’ सीरीज़ में जोड़ा गया यह स्मार्टफोन वीवो वाई53टी नाम के साथ लॉन्च हुआ है। यह वीवो फोन 5जी कनेक्टिविटी के साथ आया है जिसमें 6GB RAM, MediaTek Dimensity 700 चिपसेट और 5,000mAh battery जैसी स्पेसिफिकेशन्स दी गई है। आगे vivo Y53t प्राइस व स्पेसिफिकेशन्स से जुड़ी फुल डिटेल्स दी गई है।

vivo Y53t Price

वीवो वाई53टी ने दो स्टोरेज वेरिएंट्स में मार्केट में एंट्री ली है। फोन के बेस वेरिएंट 4जीबी रैम के साथ 128जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसकी कीमत 999 युआन यानी 11,990 रुपये के करीब है। इसी तरह बड़ा मॉडल 6जीबी रैम + 128जीबी स्टोरेज के साथ बाजार में आया है और इसका दाम 1099 युआन यानी तकरीबन 13,000 रुपये है। यह वीवो मोबाइल चीन में orange और midnight black कलर में लॉन्च हुआ है। यह भी पढ़ें: 17GB RAM ताकत वाला TECNO PHANTOM X2 इंडिया में लॉन्च, मिलेगा 32MP सेल्फी कैमरा और 5160mAh बैटरी

vivo Y53t specifications

वीवो वाई53टी स्मार्टफोन 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर बना है तथा 1600 x 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.51 इंच की एचडी+ डिस्प्ले पर लॉन्च हुआ है। यह स्क्रीन एलसीडी पैनल पर बनी है तथा 60हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। इस वीवो फोन का डायमेंशन 164.05×75.60×8.15एमएम और वजन 186 ग्राम है।

vivo Y53t एंड्रॉयड 13 आधारित ओरिजनओएस ओशियन पर लॉन्च हुआ है जो 2.2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले ऑक्टाकोर 7एनएम मीडियाटेक डिमेनसिटी 700 प्रोसेसर पर रन करता है। ग्राफिक्स के लिए इस फोन में माली-जी57 एमसी2 जीपीयू मौजूद है। यह वीवो फोन LPDDR4x RAM और UFS 2.2 storage तकनीक पर काम करता है।

फोटोग्राफी के लिए वीवो वाई53टी में डुअल रियर कैमरा दिया गया है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश से लैस एफ/2.2 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस मौजूद है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए vivo Y53t स्मार्टफोन एफ/1.8 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

vivo Y53t डुअल सिम फोन है जो 5जी और 4जी दोनों पर काम करता है। 3.5एमएम जैक और बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ सिक्योरिटी के लिए जहां स्मार्टफोन के साईड पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं पावर बैकअप के लिए यह वीवो मोबाइल 15वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 5,000एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है।