5000mAh बैटरी और 50MP कैमरा वाला सैमसंग का सस्ता Galaxy M13 स्मार्टफोन लॉन्च

Samsung Galaxy M13 स्मार्टफोन में परफॉर्मेंस के लिए कंपनी का ही Exynos 850 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है।

Join Us icon
Samsung Galaxy F13 Smartphone Launch Check Price and Specifications

Samsung ने अपना लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन Galaxy M13 को चुपके से लॉन्च कर दिया है। सैमसंग के इस स्मार्टफोन को लेकर पिछले काफी समय से लीक रिपोर्ट्स सामने आ रही थीं। सैमसंग के लेटेस्ट बजट फोन Galaxy M13 का डिजाइन और स्पेक्स से जुड़ी जानकारियां इन लीक रिपोर्ट्स के जरिए सामने आ चुकी थी। अब कंपनी ने इस फोन को मार्केट में उतार दिया है। सैमसंग का यह फोन कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है। यहां हम आपको Samsung Galaxy M13 स्मार्टफ़ोन की स्पेसिफिकेशन्स, फ़ीचर्स और क़ीमत के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।

Samsung Galaxy M13 स्पेसिफिकेशन्स

Samsung Galaxy F13 Smartphone Launch Check Price and Specifications

Samsung Galaxy M13 स्मार्टफोन में 6.6-इंच का IPS LCD Infinity-V डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रेजलूशन Full HD+ है। इसके साथ ही सैमसंग के इस फोन में इन हाउस Exynos 850 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। सैमसंग ने यह प्रोसेसर इससे पहले Galaxy A13 LTE स्मार्टफोन में दिया था। सैमसंग की गैलैक्सी एम सीरीज के लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन को 4GB RAM के साथ 64GB और 128GB इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। सैमसंग का यह फोन Android 12 पर आधारित One UI Core 4.1 पर रन करता है। फ़ोन में Dolby Atmos ऑडियो का सपोर्ट दिया गया है।

सैमसंग के नए फोन में 8MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया है जिसका अपर्चर F2.2 है। इसके साथ ही रियर कैमरा सेटअप की बात करें तो 50MP प्राइमरी कैमरा (अपर्चर F1.8) के साथ 5MP अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा और 2MP डेप्थ सेंसर दिया गया है। सैमसंग का रियर कैमरा 1080p 30fps पर वीडियो रिकॉर्ड करता है। सैमसंग का यह फोन डीप ग्रीन, ऑरेंज कॉपर और लाइट ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। यह भी पढ़ें : Samsung Galaxy M13 स्मार्टफोन के ऑफिशियल इमेज हुए लीक, लॉन्च से पहले डिजाइन से उठा पर्दा

Samsung Galaxy F13 Smartphone Launch Check Price and Specifications

Samsung Galaxy M13 स्मार्टफोन में डुअल सिम कार्ड स्लॉट, LTE, GPS, Wi-Fi 5, Bluetooth 5.0, NFC, 3.5mm हेडफोन जैक और USB Type-C पोर्ट दिया गया है। सैमसंग के इस फोन में 5,000mAh की बैटरी और 15W फास्ट चार्जिंग दी गई है। सैमसंग के इस फोन में साइड माउंट फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। सैमसंग ने फिलहाल इस फोन की कीमत का ऐलान नहीं किया है। संभव है कि सैमसंग का यह फोन सबसे पहले यूरोप में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। यह भी पढ़ें : Samsung का नया स्मार्टफोन Galaxy F13 बेहद कम कीमत में जल्द होगा लॉन्च, जानें पूरी डिटेल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here