5000mAh बैटरी और 4 कैमरे वाला रियलमी का फोन सिर्फ 330 रुपये प्रतिमाह की किश्त में खरीदें, जानें ऑफर

Realme C21Y स्मार्टफ़ोन में 5000mAh बैटरी, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है।

Join Us icon
Realme C21Y

भारतीय स्मार्टफ़ोन मार्केट में कंपनियों के बीच काफ़ी कड़ी टक्कर है। इसके चलते कंपनियां ग्राहकों को अपनी ओर खींचने के लिए कम क़ीमत में नए और धाकड़ फ़ीचर से लैस स्मार्टफ़ोन लॉन्च करते हैं। अगर आप दस हज़ार से कम के बजट में अपने लिए कोई स्मार्टफ़ोन खोज रहे हैं तो Realme C21Y आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है। Realme C21Y स्मार्टफ़ोन में 5000mAh बैटरी, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। रियलमी का यह बजट स्मार्टफ़ोन Unisoc प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है। यहां हम आपको Realme C21Y स्मार्टफ़ोन की क़ीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फ़ीचर्स के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।

Realme C21Y की क़ीमत और ऑफ़र

Realme C21Y स्मार्टफ़ोन को ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफ़ॉर्म फ्लिपकार्ट, रियलमी के ऑनलाइन और ऑफ़लाइन स्टोर पर 9499 रुपये की शुरुआती क़ीमत में ख़रीदा जा सकता है। रियलमी के इस स्मार्टफ़ोन के साथ पुराना स्मार्टफ़ोन एक्सचेंज कर एडिशनल डिस्काउंट का बेनिफिट भी लिया जा सकता है। इसके साथ ही फ्लिपकार्ट से इस स्मार्टफ़ोन मात्र 330 रुपये प्रतिमाह की आसान सी EMI पर भी ख़रीदा जा सकता है।

Realme C21Y स्मार्टफोन को दो वेरिएंट में पेश किया गया है। इस फ़ोन का पहला वेरिएंट 3GB रैम और 32GB स्टोरेज के साथ 9499 रुपये की क़ीमत में पेश किया गया है। इसके साथ ही फ़ोन का दूसरा वेरिएंट 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ 10599 रुपये की क़ीमत में पेश किया गया है। इसके साथ ही रियलमी का यह स्मार्टफ़ोन – ब्लैक और ब्लू दो कलर ऑप्शन में आता है।

Realme C21Y Price Hike by Rs 1000 in India

Realme C21Y स्पेसिफिकेशंस

  • 6.5-इंच का HD+ डिस्प्ले
  • UNISOC T610 SoC, Mali-G52 GPU
  • 4GB तक रैम, 64GB स्टोरेज
  • 13MP + 2MP + 2MP ट्रिपल रियर कैमरा
  • 5MP फ़्रंट फेंसिंग कैमरा
  • 5,000mAh बैटरी और 10W चार्जिंग

Realme C21Y स्मार्टफोन में 6.5-इंच का HD+ डिस्प्ले का डिस्प्ले दिया गया है जिसमें सेल्फ़ी कैमरा के लिए नॉच दिया गया है। इसके साथ ही रियलमी के इस फ़ोन का बैक पैनल पॉलीकार्बोनेट का बना है जो कि डायमंड कट डिज़ाइन के साथ आता है। Realme C21Y स्मार्टफोन UNISOC T610 SoC के साथ Mali-G52 GPU के साथ आता है। इसके साथ ही फ़ोन में माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी दिया गया है।

Realme C21Y स्मार्टफ़ोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है। इस फ़ोन का प्राइमरी कैमरा 13MP का है, जिसके साथ 2MP का मैक्रो और 2MP का ब्लैक एंड व्हाइट कैमरा लेंस दिया गया है। रियलमी के इस फ़ोन में 5MP का सेल्फ़ी कैमरा दिया गया है। रियलमी के इस बजट स्मार्टफ़ोन में 5,000mAh की बैटरी और 10W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। यह भी पढ़ें : Nothing Phone (1) स्मार्टफोन को लेकर आई चौंकाने वाली खबर, लॉन्चिंग से पहले जाने सबकुछ

रियलमी के इस फोन के रियर पैनल में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। रियमी का यह फोन Android 11 पर आधारित Realme UI 2.0 पर रन करता है। कनेक्विटी के लिए 4G VoLTE, WiFi 802.11 b/g/n, Bluetooth 5.0, GPS, और मैक्रो USB पोर्ट दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here