5000mAh बैटरी, 48MP ट्रिपल रियर कैमरा Dimensity 920 5G प्रोसेसर के साथ लॉन्च हुआ पावरफुल Realme Narzo 50 Pro 5G स्मार्टफोन, जानें कीमत और स्पेसिफिकेश्न

Realme Narzo 50 Pro 5G स्मार्टफ़ोन को भारत में दो वेरिएंट - 6GB रैम + 128GB स्टोरेज और 8GB रैम + 128GB स्टोरेज के साथ पेश किया गया है।

Join Us icon
5000mAh Battery, 48MP Triple Rear Camera Dimensity 920 5G Processor Smartphone Realme Narzo 50 Pro 5G Launched

Realme ने भारत में अपनी मिड रेंज स्मार्टफ़ोन सीरीज़ Narzo 50 5G के दो नए मॉडल – Realme Narzo 50 Pro 5G और Realme Narzo 50 5G को लॉन्च कर दिया है। Realme Narzo 50 Pro 5G स्मार्टफ़ोन को कंपनी पिछले काफ़ी दिनों से टीज कर रही थी। Realme Narzo 50 Pro 5G स्मार्टफ़ोन को कंपनी ने मीडियाटेक Dimensity 920 5G प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है। इसके साथ ही फ़ोन में 48MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 5000mAh की दमदार बैटरी दी है। यहां हम आपको Realme के लेटेस्ट Realme Narzo 50 Pro 5G स्मार्टफ़ोन की स्पेसिफिकेशन्स, फ़ीचर्स और क़ीमत के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।

Realme Narzo 50 Pro 5G स्पेसिफिकेशन्स

  • 6.4 इंच Super AMOLED डिस्प्ले (90Hz रिफ्रेश रेट)
  • मीडियाटेक Dimensity 920 5G प्रोसेसर
  • 5000mAh बैटरी 33W फास्ट चार्ज
  • 5GB वर्चुअल रैम फीचर
  • 48MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप
  • 16MP सेल्फ़ी कैमरा
  • इन-डिस्प्ले फ़िंगरप्रिंट सैंसर (हार्ट रेट मॉनीटर के साथ)

Realme Narzo 50 Pro 5G : डिस्प्ले और डिज़ाइन

Realme Narzo 50 Pro 5G के डिज़ाइन की बात करें तो यह लाइटवेट केवलार फ़ाइबर मैटेरियल का बना हुआ है। फ़ोन के बैक पैनल में केवलार टैक्चर दिया गया है जो इस फ़ोन को प्रीमिमय लुक देता है। इसके साथ ही फ़ोन का स्लीक डिज़ाइन के साथ आता है।

realme-narzo-50-pro-5g-specs-2

Realme Narzo 50 Pro 5G स्मार्टफोन में 6.4 इंच का Super AMOLED डिस्प्ले दिया है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz और टच सैंपलिंग रेट 360Hz है। फोन का स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 90.8 प्रतिशत और मैक्सिम ब्राइटनेस 1000 निट्स है। इस फोन की डिस्प्ले Corning Gorilla Glass 5 की प्रोटेक्शन के साथ आती है। इसके साथ ही फ़ोन में इन डिस्प्ले फ़िंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। इसके साथ ही यह सेंसर हार्ट रेट भी मॉनीटर कर सकता है।

Realme Narzo 50 Pro 5G : परफॉर्मेंस

Realme Narzo 50 Pro 5G स्मार्टफोन को कंपनी ने MediaTek Dimensity 920 5G प्रोसेसर के साथ पेश किया है। यह प्रोसेसर मीडियाटेक के लेटेस्ट TSMC 6nm प्रोसेसर पर बना है। इस प्रोसेसर की कोर फ़्रीक्वेंसी 2.4 GHz से 2.5 GHz तक है, जो यूज़र्स को गेमिंग के दौरान बेहतर एक्सपीरियंस ऑफ़र करता है। फ़ोन में ग्राफ़िक्स के लिए Mali-G68 GPU दिया गया है। इस फ़ोन में 5GB की वर्चुअल रैम फ़ीचर भी दिया गया है।

Realme Narzo 50 Pro 5G स्मार्टफोन में 5 लेयर कूलिंग सिस्टम दिया गया है जो फोन के कोर एरिया का टेंप्रेचर 10 प्रतिशत तक कम करने में मदद करता है। फोन में 3 लेयर की ग्रेफाइट लेयर दी गई हैं। लेटेस्ट realme Narzo 50 Pro 5G स्मार्टफोन में डुअल स्टीरियो स्पीकर का सपोर्ट दिया गया है। फोन में Dolby Atmos भी दिया गया है।

Realme Narzo 50 Pro 5G : बैटरी और सॉफ़्टवेयर

Realme Narzo 50 Pro 5G स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गी है। रियलमी का कहना है कि इस फोन के साथ 33W डार्ट चार्ज सपोर्ट दिया गया है। इसकी मदद से यह मात्र 31 मिनट की चार्ज में 50 प्रतिशत चार्ज हो जाता है। वहीं एक घंटा 10 मिनट की के चार्ज में यह जीरो से फुल चार्ज हो जाता है। Realme Narzo 50 Pro 5G स्मार्टफोन में 5 कोर चार्जिंग प्रोटेक्शन का सपोर्ट दिया गया है। Realme Narzo 50 Pro 5G स्मार्टफोन एंड्रॉडय 12 पर आधारित realme UI 3.0 पर रन करता है।

5000mAh Battery, 48MP Triple Rear Camera Dimensity 920 5G Processor Smartphone Realme Narzo 50 Pro 5G Launched

Realme Narzo 50 Pro 5G कैमरा

Realme Narzo 50 Pro 5G स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेंसर दिया गया है। रियलमी के इस फोन में 48MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया गया है। प्राइमरी कैमरा सेंसर का अपर्चर f/1.79 और सेंसर साइज 1/2-इंच है। प्राइमरी कैमरा सेंसर के साथ फोन में 120 डिग्री सुपर वाइड व्यू वाला 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है, जिसका अपर्चर f/2.2 है। इसके साथ ही फोन में Macro लेंस भी दिया गया है। Realme Narzo 50 Pro 5G स्मार्टफोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का फ़्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है। इस फ़ोन में nightscape और पोर्टेड बुके जैसे कई सारे कैमरा फ़ीचर्स दिए गए हैं।

Realme Narzo 50 Pro 5G कीमत

5000mAh Battery, 48MP Triple Rear Camera Dimensity 920 5G Processor Smartphone Realme Narzo 50 Pro 5G Launched

Realme Narzo 50 Pro 5G स्मार्टफ़ोन को भारत में दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। रियलमी के इस फ़ोन का पहला वेरिएंट 6GB रैम + 128GB स्टोरेज के साथ पेश किया गया है, जिसकी 21,999 क़ीमत रुपये है। वहीं फ़ोन का दूसरा वेरिएंट 8GB रैम + 128GB स्टोरेज के साथ पेश किया गया है, जिसकी क़ीमत 23,999 रुपये है।

इसके साथ ही कंपनी HDFC बैंक के कार्ड यूजर्स को 2000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। रियलमी के इस फोन की सेल 26 मई को अमेजन और रियलमी के ऑफिशियल वेबसाइट पर शुरू होगी। Realme Narzo 50 Pro 5G स्मार्टफ़ोन को भी दो कलर ब्लू और ब्लैक में लॉन्च किया गया है। यह भी पढ़ें : 48MP कैमरा, 5000mAh बैटरी और 33W फास्ट चार्ज के साथ सस्ता Realme Narzo 50 5G लॉन्च, Samsung और Xiaomi की मार्केट होगी खराब!

लेटेस्ट वीडियो : जानें कैसी है नई Tata Nexon EV Max 2022

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here